Salwar Suit Designs: नीता अंबानी की वॉर्डरोब में हैं ये 9 डिजाइनर सलवार सूट, आप भी ले सकती हैं आइडिया

सलवार सूट की लेटेस्‍ट डिजाइंस तलाश रही हैं तो एक नजर नीता अंबानी की वॉर्डरोब में शामिल इन 9 डिजाइनर सलवार सूट पर जरूर डालें।
Anuradha Gupta

देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी की वाइफ नीता अंबानी बेहद खूबसूरत होने के साथ ही फैशनेबल भी हैं। 50 प्‍लस होने के बाद भी नीता अंबानी किसी भी फैशन ट्रेंड को अपनाने से पीछे नहीं हटतीं। वह जितनी सुदंर ट्रेडिशनल आउटफिट्स में दिखती हैं उतनी एलिगेंट वेस्‍टर्न ड्रेसेस में नजर आती हैं। वैसे नीता अंबानी का ज्‍यादातर साड़ी या लेहंगों में ही देखा गया है। मगर, आज हम आपको उनके 10 बेहद खूबसूरत और डिजाइनजर सलवार सूट्स की झलक दिखाएंगे। इन्‍हें आप अपने लोकल दर्जी से रिक्रिएट करवा सकती हैं।

1 शरारा सेट

ईशा अंबानी ने हाल हि में अपने घर पर होली की पार्टी रखी थी। इसमें बॉलीवुड के बहुत सारे सेलिब्रिटीज ने भी हिस्‍सा लिया था। नीता अंबानी ने इस होली पार्टी में बेज कलर का शरारा सेट पहना था। इस पर गोल्‍डन गोटा पट्टी वर्क भी था।

2 ब्‍लू एंड व्‍हाइट सलवार सूट

आईपीएल 2019 में अपनी टीम 'मुंबई इंडियंस' की जीत पर ट्रॉफी के साथ नीता अंबानी की यह तस्‍वीर बहुत ही खूबसूरत है। इसमें उन्‍होंने रेश्‍मी सलवार सूट पहना है। उनका कुर्ता सफेद है और दुपट्टा डार्क ब्‍लू।

3 कोरल पिंक सलवार सूट

इस तस्‍वीर में नीता अंबानी ने बेहद खूबसूरत कोरल पिंक कलर का सलवार सूट पहना है। इसके कुर्ते पर गोल्‍डन थ्रेड से हैवी एम्‍ब्रॉयडरी की गई है। यह चूड़ीदार सूट है।

4 बेबी पिंक सूट

नीता अंबानी ने इस तस्‍वीर में जो सूट पहना है वह बेबी पिंक कलर का है और उस पर बारीक सिल्‍वर थ्रेड से एम्‍ब्रॉयडरी की गई है और सीक्‍वेंस वर्क भी है। यह सूट नीता अंबानी ने ईशा अंबानी के प्री वेडिंग फंक्‍शन में पहना था।

5 सिल्‍क सूट

नीता अंबानी ने इस तस्‍वीर में पीले रंग का सिल्‍क सूट पहना है इसमें बॉर्डर पर पर्पल और गोल्‍डन थ्रेड से डिटेलिंग की गई है। वहीं पूरे कुर्ते पर हैवी गोल्‍डन एम्‍ब्रॉयडरी है।

6 लहरिया प्रिंट सूट

इस तस्‍वीर में नीता अंबानी ने नीले रंगा का लहरिया प्रिंट वाला चूड़ीदार सूट पहन रखा है। इस पर हैवी ऑक्‍सेडाइस वर्क किया गया है, जो सूट की खूबसूरती को और भी बढ़ा रहा है।

7 कॉटन चूड़ीदार सूट

नीता अंबानी का यह सूट भी बहुत ही खूबसूरत है। कॉटन का यह सलवार सूट समर सीजन के हिसाब से परफेक्‍ट है। नीता अंबानी ने इसके साथ मैचिंग का दुपट्टा कैरी किया हुआ है।

8 रेड एंड क्रीम कुर्ता

इस तस्‍वीर में नीता अंबानी हसबैंड मुकेश अंबानी के साथ एक पार्टी में आई हैं और उन्‍होंने रेड कुर्ते के साथ क्रीम कलर का चूड़ीदार पैजामा और मैचिंग का दुपट्टा कैरी किया है। यह सूट बेहद लाइटवेट नजर आ रहा है।

9 मल्‍टी कलर थ्रेड एम्‍ब्रॉयडरी सलवार सूट

इस तस्‍वीर में नीता अंबानी ने अबूजानी संदीप खोसला का डिजाइन किया हुआ बेहद खूबसूरत मल्‍टी कलर थ्रेड एम्‍ब्रॉयडरी वाला सलवार सूट पहना हुआ है।

Anil Ambani Mukesh Ambani Nita Ambani Celebrity Fashion Celebs Fashion Isha Ambani