Birthday Special: बहुत स्टाइलिश है काजल अग्रवाल का ज्वेलरी कलेक्शन, आप भी ले सकती हैं इंस्पिरेशन

एक्ट्रेस काजल अग्रवाल अपने आउटफिट्स के साथ बहुत ही स्टाइलिश ज्वेलरी पहनती हैं। उनके जन्मदिन पर देखिए उनका ज्वेलरी कलेक्शन और लीजिए इंस्पिरेशन।

kajal aggarwal and her jewellery

हिंदी, तमिल और तुलुगू फिल्मों में अपनी जगह बना चुकी काजल अग्रवाल अपने फैन्स के बीच काफी चर्चा में रहती हैं। उनका स्टाइल काफी अलग है। वेस्टर्न ड्रेसेस के साथ-साथ भारतीय ड्रेसेस में भी वो बहुत खूबसूरत दिखती हैं। 19 जून 1985 को पैदा हुई काजल को लोग फिल्म 'सिंघम' से भी जानते हैं। काजल कई इवेंट्स और अवॉर्ड शोज़ में दिखती हैं और उन्हें काफी पसंद भी किया जाता है। 'बाहुबली' प्रभास और दक्षिण के स्टार राम चरण के साथ काजल की जोड़ी हिट है।

अगर सिर्फ उनके स्टाइल की बात की जाए तो काजल अग्रवाल का ज्वेलरी कलेक्शन भी काफी अच्छा है। मैं आपको बता दूं कि काजल ने अपनी बहन के साथ मिलकर एक ज्वेलरी ब्रांड 'मर्साला' भी खोला था। वो कई ज्वेलरी ब्रांड्स का एंडोर्समेंट भी करती हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि काजल अग्रवाल के ज्वेलरी कलेक्शन से कैसे इंस्पिरेशन ली जा सकती है।

1. टेम्पल ज्वेलरी को बनाएं अपना स्टाइल

काजल अग्रवाल को कई मौकों में टेम्पल ज्वेलरी पहने देखा गया है। दीपिका पादुकोण ने भी जब अपनी एनिवर्सरी के दिन टेम्पल ज्वेलरी पहनी थी तो उनकी बहुत तारीफ हुई थी। काजल अग्रवाल तो अपने स्टाइल में इसे बसा चुकी हैं।

kajal aggarwal and her collectiion

रॉ मैंगो की सिल्क साड़ी के साथ काजल का ये ज्वेलरी सेट काफी अच्छा लग रहा है। इस तरह का सेट आप भी अपने किसी करीबी की शादी में पहन सकती हैं। यकीनन ये हेवी नहीं लगेगा। खुद काजल को ही देख लीजिए कि उन्होंने इसे कितनी खूबसूरती से स्टाइल किया है।

2. चोकर स्टाइल पर हो जाएं फिदा

जहां तक चोकर की बात है तो ये कभी भी फैशन से नहीं जा सकता। ज़रा याद कीजिए, फिल्म 'यादों की बारात' के एक गाने 'चुरा लिया है तुमने जो दिल को' में ज़ीनत अमान चोकर पहने बैठी थीं। तब से लेकर अब तक चोकर का फैशन पुराना नहीं हुआ। इसे साड़ी के साथ कैसे स्टाइल करना है ये इंस्पिरेशन आप काजल अग्रवाल के इस लुक से ले सकती हैं।

kajal aggarwal choker style jewellery

यहां भी रॉ मैंगो ब्रांड की साड़ी और सिल्वर स्ट्रीक ब्रांड की ज्वेलरी पहने काजल काफी स्टाइलिश लग रही हैं। चोकर के साथ-साथ मैचिंग राउंड इयररिंग्स भी बहुत प्यारे लग रहे हैं। तो अगर आपको भी थोड़ा डाउट है कि चोकर के साथ किस तरह के इयररिंग्स ट्राई करने चाहिए तो काजल की तरह ही राउंड इयररिंग्स पहनें।

3. स्टेटमेंट इयररिंग्स और सिंपल लुक

Vamika Silver ब्रांड के ये इयररिंग्स काजल पर काफी अच्छे लग रहे हैं। कई बार लोगों को लगता है कि सिर्फ इयररिंग्स पहन कर उनका लुक अधूरा सा है, लेकिन ऐसा नहीं है।

kajal aggarwal statment earrings

किसी नॉर्मल फंक्शन के लिए आप इस तरह का लुक अपना सकती हैं। सिंपल पिंक कु्र्ता, शियर ग्रीन दुपट्टा और इयररिंग्स के साथ नेचुरल मेकअप लुक यकीनन आपको भी पसंद आ रहा होगा। अपने किसी भी एथनिक आउटफिट के साथ आप इस तरह के स्टेटमेंट इयररिंग्स ट्राई कर सकती हैं। चाहें तो साथ में कोई ब्रेसलेट भी पहन लें।

4. वेस्टर्न वियर के साथ सिल्वर ज्वेलरी

अगर आप इस बात के लिए परेशान हैं कि वेस्टर्न वियर के साथ किस तरह की ज्वेलरी पेयर करें, तो मैं आपको बता दूं कि काजल अग्रवाल की तरह आप भी ऐसी सिल्वर ज्वेलरी ट्राई कर सकती हैं।

kajal aggarwal silver jewellery collection

लंबे इयररिंग्स, स्टेटमेंट रिंग, ब्रेसलेट सब कुछ मिलकर एक बेहतरीन लुक क्रिएट कर रहा है। इस तरह की ज्वेलरी अक्सर मोनोक्रोम कलर आउटफिट के साथ बहुत अच्छी लगती है। काजल के इस पूरे लुक के साथ ज्वेलरी काफी जंच रही है। तो अगर आप भी कोई वेस्टर्न वियर पहनना चाह रही हैं और ज्वेलरी को लेकर श्योर नहीं हैं तो काजल से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

5. गोल्डन हूप्स

किसी दोस्त की शादी में जाना हो या फिर किसी गृहप्रवेश के फंक्शन में, गोल्डन हूप्स हमेशा काम की एक्सेसरी साबित हो सकते हैं। गोल्डन हूप्स और गोल्डन ज्वेलरी वेस्टर्न से लेकर एथनिक आउटफिट तक सभी पर अच्छे लगते हैं। इसे स्कर्ट, जीन्स, ड्रेस, साड़ी, सूट सभी के साथ पहना जा सकता है।

kajal aggarwal golden hoops

साड़ियों और सूट्स की बात करें तो ये बिलकुल परफेक्ट लुक दे सकते हैं। बस अगर गोल्डन हूप्स पहनें तो काजल अग्रवाल की तरह ही उन्हें एलिगेंट लुक दें। उनके साथ बहुत सारी ज्वेलरी पहनना अच्छा ऑप्शन नहीं होगा। हां आप थोड़ी रिंग, ब्रेसलेट आदि पहन सकती हैं, लेकिन ध्यान रखें कि सभी कुछ गोल्डन होना चाहिए।

तो अब आपने देख ही लिया है कि काजल अग्रवाल का ज्वेलरी कलेक्शन कितना स्टाइलिश है। हमारी तरफ से उन्हें जन्मदिन की बधाई।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP