स्टाइल की बात हो तो दीपिका पादुकोण का नाम सबसे पहले लिया जा सकता है। मॉडल से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी दीपिका पादुकोण बेहद स्टाइलिश हैं। इंडियन अटायर हो या फिर वेस्टर्न लुक दीपिका हर तरह के लुक को बाखूबी कैरी करती हैं। अगर बात गहनों की करें तो दीपिका पादुकोण इंडियन गहनों को भी स्टाइल से पहनती हैं। फिल्म हो या अवार्ड नाइट या कोई ट्रेडिशनल इवेंट दीपिका पादुकोण हर तरह की माथा पट्टी को स्टाइल कर चुकी है और खास बात ये है कि वो हर माथा पट्टी के साथ वैसा ही हेयरस्टाइल बनाती हैं जो उनके लुक को और भी खास बनाता हो।
दीपिका पादुकोण की तरह ये माथा पट्टी आपने हर किसी को पहने नहीं देखा होगा लेकिन आप अगर डिफ्रेंट स्टाइल की माथा पट्टी पहनने की शौकीन हैं और अगर आपको ट्रेडिशनल और मार्डन लुक का फ्यूज़न पसंद है तो आप दीपिका पादुकोण की तरह ऐसी माथा पट्टी भी पहन सकती हैं। दीपिका पादुकोण का माथा चौड़ा है। गोल मांग टीका के साथ लड़ी वाली गोल्डन माथा पट्टी दीपिका को ग्लैमरस लुक के साथ-साथ स्टाइलिश लुक भी दे रही है।
फिल्म पदमावत में दीपिका पादुकोण का ये राजस्थानी लुक दिखा था जिसमें उन्होंने ये ट्रेडिशनल मांग टीका पहना था जिसकी माथा पट्टी पर्ल की बनी थी। रजवाड़ा खानदान की बहूएं इस तरह का मांग टीका पहना करती हैं। इस हेड ज्वेलरी के साथ दीपिका पादुकोण ने ओपन हेयरस्टाइल कैरी किया है जिसे उन्होंने शोल्डर के पीछे ही रखा है।
दीपिका पादुकोण हर तरह की ज्वेलरी को सादगी से कैरी करती हैं लेकिन वो उसमें बेहद स्टाइलिश दिखती हैं। अगर आप इंडियन ज्वेलरी पहनकर उसमें रॉयल दिखना चाहती है तो आपको दीपिका पादुकोण के स्टाइल को जरुर फोलो करना चाहिए। दीपिका पादुकोण ने बीच की मांग निकालकर लो बन हेयरस्टाइल बनाया है जिस पर उन्होने नीचे करके माथा पट्टी को स्टाइल किया है।
दीपिका पादुकोण इस तरह के लुक में फिल्म बाजीराव मस्तानी में नज़र आयी थी। मांग टीका और एक सिर की एक तरफ पासा पहने दीपिका एक मुस्लिम लड़की के लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थी। हालांकि दीपिका की ये तस्वीर एक फैशन शो के रैम्प वॉक की है लेकिन दीपिका का ये लुक फिल्म बाजीराव मस्तानी से ही इंस्पायर लुक है।
तो अब आप अगर मांग टीका, माथा पट्टी या पासा पहनने के बारे में सोच रही हैं तो उसे स्टाइल करने के सारे टिप्स आप दीपिका पादुकोण के इस लुक से ले सकती हैं। इस तरह के लुक में आप बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस तो दिखेंगी ही लेकिन आपका ये लुक बॉलीवुड हीरोइन की तरह एलीगेंट भी लगेगा।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।