टीवी इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक जेनिफ़र विंगेट और अभिनेता करण सिंह ग्रोवर के रिलेशनशिप के बारे में हर कोई जानता है। लम्बे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद करण और जेनिफ़र अलग हो गए और कुछ साल बाद करण ने बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बासु से शादी कर ली। जेनिफ़र ने हमसे ख़ास बातचीत के दौरान यह कहा कि रिलेशनशिप में हो या नहीं आपको अपने आप पर पूरा ध्यान देना चाहिए।
अगर आप सिंगल हैं तो आपको जेनिफ़र की ये बातें जरुर पढ़नी चाहिए। आइये जानते हैं कि जेनिफ़र के लिए प्यार की परिभाषा क्या है और वो अपने जीवनसाथी के बारे में क्या सोचती हैं-
जेनिफ़र बताती हैं कि लोग बहुत जल्दी निराश हो जाते हैं और प्यार से मुहं मोड़ लेते हैं। लेकिन, ज़रूरी नहीं है कि एक रिलेशनशिप बिगड़ गया तो आप कभी रिलेशनशिप को हैंडल नहीं कर सकते। कुछ चीज़ें होती हैं जो वर्कआउट नहीं होती, इससे निराश होने की जरुरत नहीं है। प्यार का मतलब होता है ‘खुश’ रहना और आप अगर एक के साथ खुश नहीं रह पाए तो ज़रूरी नहीं कि किसी और के साथ भी खुश नहीं रह पाएंगे। याद रखें कि रिलेशनशिप ख़त्म होने से ज़िन्दगी ख़त्म नहीं हुई है।
जब हमने जेनिफ़र को उनके जीवनसाथी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं फ़िलहाल अपने आप पर वर्कआउट कर रही हूँ। हर दिन अपने आपको पहले से बेहतर बनाने की कोशिश करती हूँ। अच्छी सोच, अच्छा काम और सुलझा हुआ रहना चाहती हूँ। जीवनसाथी के बारे में फ़िलहाल कुछ नहीं सोच रही, जिसे जब आना होगा आ जाएगा। आप अच्छे बनते रहिये, लोग आपसे अच्छे रहेंगे, मैं यही सोचती हूँ।
जेनिफ़र कहती हैं कि जब हमारी ज़िन्दगी में कोई शख्स़ होता है तो हम अपने आप पर ज्यादा ध्यान देते हैं और यह नेचुरल है। लेकिन, अगर आप सिंगल हैं तो भी खुद पर ध्यान दें, अपने आप से नफरत न करें। अपने आपको Groom करते रहिये, अपना ध्यान रखिये। किसी को इम्प्रेस करने के लिए अच्छा मत दिखिए, खुद के लिए तैयार होना भी ज़रूरी है। जेनिफ़र कहती हैं जो आपको अच्छा लगता है उसके लिए हमेशा समय निकालें, मुझे शॉपिंग पसंद है और मैं इसके लिए कैसे भी समय निकाल लेती हूँ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।