शो ‘बेहद’ की माया यानि जेनिफ़र विंगेट काफी फिट हैं और जिम में वो मेहनत इसलिए करती हैं कि वो मनपसंद खाना खा सके। आपको बता दें कि जेनिफ़र को वो सारी चीज़ें पसंद है जिससे बॉडी में फैट बढ़ता है। इसमें शामिल है चीज़, स्ट्रीट फ़ूड, फ्राइड फिश, चॉकलेट... और बहुत कुछ! लेकिन, अपने आपको मेंटेन करने के लिए उन्हें कई बार इन चीज़ों से दूर रहना पड़ता है। पर फिर भी एक चीज़ ऐसी है जिसे वो कभी अपने आप से दूर नहीं करती और जानते हैं वो क्या है?
कॉफ़ी! जी हाँ, जेनिफ़र कॉफ़ी लवर हैं और चाहे कुछ भी हो जाए अपनी शाम की कॉफ़ी वो कभी मिस नहीं करती। जेनिफ़र ने हमसे ख़ास बातचीत के दौरान यह बताया कि वो दिन भर में 2 कप कॉफ़ी पीती हैं, हालाँकि वो इससे ज्यादा भी पी सकती हैं मगर, दो कप कॉफ़ी से कम तो कभी नहीं पीतीं। आइये और भी कुछ जानते हैं जेनिफ़र के कॉफ़ी लव के बारे में
कॉफ़ी की खुशबू से भी है प्यार
जेनिफ़र को कॉफ़ी ही नहीं इसकी खुशबू से भी बहुत प्यार है। कॉफ़ी बीन्स से भरे प्याले में मोमबत्ती जलाने से कॉफ़ी की खुशबू फैलती है और जेनिफ़र अपने घर पर ऐसा अक्सर करती है। जेनिफ़र ने कहा कि मुझे दूध वाली और बिना दूध वाली, शक्कर और बिना शक्कर वाली... सभी तरह की कॉफ़ी पसंद है। बस मेरे लिए कॉफ़ी का स्ट्रांग होना ज्यादा ज़रूरी है।
कोल्ड कॉफ़ी के साथ आइसक्रीम
जेनिफ़र का कहना है कि कोल्ड कॉफ़ी के साथ चॉकलेट या वनिला आइसक्रीम भी बहुत अच्छी लगती है। मेरे घर पर मैं हमेशा ब्राउनिज़ रखती हूँ जिसे मैं टुकड़ों में अक्सर कोल्ड कॉफ़ी के ग्लास में डाल देती हूँ। चॉकलेट आइसक्रीम और कॉफ़ी का शेक भी बहुत टेस्टी होता है इसके बारे में बात करते हुए भी मेरे मुहं में पानी आ रहा है। मुझे कॉफ़ी फ्लेवर वाली टॉफीज़ भी बहुत अच्छी लगती है। मैं सबकुछ छोड़ सकती हूँ मगर, कॉफ़ी नहीं।
जेनिफ़र ने कहा कि सिर्फ कॉफ़ी नहीं बल्कि, मुझे कॉफ़ी मग्स कलेक्ट करने का भी बहुत शौक है। छोटे और बड़े, हर तरह के, हर कलर के मग्स मेरे पास है। और मैं मग्स खरीदने में भी माहिर हूँ, महीने भर में मैं कम से कम आठ-दस मग्स खरीद लेती हूँ और जो लोग मुझे जानते हैं वो मुझे अक्सर कॉफ़ी मग्स ही गिफ्ट करते हैं। बुरी बात यह है कि ये मग्स मुझसे टूट भी बहुत जल्दी जाते हैं, जब ये मेरे हाथों से गिरते हैं तो मुझे बहुत दुःख होता है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों