भारतीय टीवी चैनलों में टीवी एक्टर और एक्ट्रेस को, किसको कितना पैसा मिल रहा है उसका अंदाजा शायद ही लगया जा सकता है। लेकिन हाल में ही कुछ ऐसे टीवी एक्ट्रेस के नाम आए है, जिसके बारे में बताया गया है कि वो एक एपिसोड के लिए कितना पैसा लेती है। टीवी सीरियल 'बेहद' से अपनी पहचान बनाने वाली टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट का नाम भी इसी लीस्ट में है। हाल में ही एक खबर आई है कि बेहद-2 में जेनिफर विंगेट ने अपने एक टीवी एपिसोड के लिए फीस बढ़ा दिया है। तो चलिए जानते हैं क्या सच में जेनिफर विंगेट ने बेहद-2 लिए अपना फीस बढाया और बढ़ा भी है तो कितना-
इसे भी पढ़े:जेनिफर विंगेट अपने बर्थडे के साथ-साथ लाइफ को भी कर रही हैं सेलिब्रेट
जेनिफर विंगेट भारतीय टीवी ऑन-स्क्रीन पर सबसे अधिक पैसा लेने वाले शामिल है। ऐसी खबर है कि 'बेहद' सीरियल के सफलता के बाद 'बेहद 2' सीजन में जेनिफर विंगेट एक एपिसोड के लिए 1.80 से 1.85 लाख ले रही है। हालांकि ये राशि मिल रही है या नहीं मिल रही है इसका जिक्र जेनिफर विंगेट ने अभी तक नहीं किया है। लेकिन सूत्रों की माने तो यह सच है कि 'बेहद' के सफलता के बाद बेहद-2 में उन्होंने अपना फी बढ़ा दिया है। ऑन-स्क्रीन जेनिफर ने माया का किरदार में जो नाम कमाया है उसी की सफलता है कि आज विंगेट को इतना पैसे मिलने की खबर आई है।
सूत्रों ने बताया कि जेनिफर को शो के लिए हर दिन लगभग 1.80-1.85 लाख रुपये मिल रहे हैं। टीवी पर ऑन-स्क्रीन चरित्र के लिए सबसे अधिक और इतनी बड़ी राशि का लेना टीवी एक्ट्रेस के लिए कोई आश्चर्यजनक बात नहीं है। इससे पहले बेपनाह फेम रही जेनिफर विंगेट छोटे पर्दे की सबसे खूबसूरत और बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं। जेनिफर ने अपने शोज में अलग-अलग तरह के किरदार निभाए हैं। चाहे वह यंग डॉक्टर रिद्धिमा का किरदार हो या फिर कुमुद का या सोइकॉटिक माया का, हर किरदार उन्होंने खूबसूरती के साथ निभाया है।
Beyhadh 2 में जेनिफर किरदार तो निभा रही है और उनकी फीस का चर्चा तो है ही साथ में जेनिफर के अपोजिट काम कर रहे टीवी एक्टर शिविन नारंग की भी फी के बारे में जिक्र किया गया है। ऐसी ल्काबर है कि शिविन नारंग को एक एपिसोड के लिए लगभग 85-90 हजार मिल रहे हैं। जेनिफर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह माया के लिए अविश्वसनीय रूप से प्रसन्न और उत्साहित हैं क्योंकि यह एक वैकल्पिक चरित्र है और एक बार में महिलाओं को भारतीय टीवी पर ऐसे जटिल चरित्रों को निभाने का अवसर मिलता है तो बहुत अच्छा है।
इसे भी पढ़े:दुनिया चांद पर पहुंच रही है लेकिन इंडियन टेलीविजन में महिलाएं फ्लाइट में बैठने से डरती हैं..
माया के किरदार में क्या अलग है
एक सवाल में पुच गया कि माया इस बार कैसे अगल है तो उन्होंने कहा- इस बार माया पहले से बेहतर होगी। जेनिफर ने कहा, "हमने अब पूरी तरह से चरित्र का निर्माण कर लिया है और इस बार कहानी चरित्र की तुलना में कहानी पर अधिक केंद्रित है और वहीं इस बार बेहद का दूसरा सीजन प्यार में मिले धोखे के बदले की कहानी है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों