गुड़ का एक टुकड़ा बदल सकता है आपकी किस्मत, आजमाएं ये चमत्कारी उपाय

अगर आप धनवान बनना चाहते हैं और घर की समृद्धि बनाए रखना चाहते हैं तो गुड़ के कुछ आसान उपाय कारगर साबित हो सकते हैं।

 

jaggery ke totke

हमारे घर में कई ऐसी चीजें होती हैं जो नकारात्मकता को दूर करने और सकारात्मक शक्तियों को घर में लाने का काम करती हैं। ऐसा माना जाता है कि घर में रखी चीजें समस्याओं को दूर करने में मदद करती हैं और जीवन में समृद्धि का कारक बनती हैं।

ऐसी ही चीजों में से एक है गुड़ का टुकड़ा। ये एक ऐसी वस्तु हे जो हर एक भारतीय किचन का मुख्य हिस्सा होता है। गुड़ में मौजूद कई औषधीय गुणों की वजह से इसे कई तरह की खाने की सामग्रियों में इस्तेमाल किया जाता है।

ज्योतिष की मानें तो गुड़ आपकी कई समस्याओं का निवारण कर सकता है। गुड़ के कुछ आसान टोटकों से जीवन में बदलाव लाया जा सकता है और घर को धन धान्य से सम्पन्न बनाया जा सकता है। आइए Life Coach और Astrologer Sheetal Shapaira से जानें गुड़ के कुछ ऐसे उपायों के बारे में जो धन की वर्षा करने में मदद करते हैं।

धन के लिए गुड़ के उपाय

dhan ke liye gud ke totke

यदि आपके घर में पैसों की तंगी चल रही है या फिर आपका धन व्यर्थ के कामों में जा रहा है तो आप गुड़ का एक छोटा टुकड़ा लें और उसे लाल कपड़े में बांधें, इसके साथ आप एक सिक्का भी रखें और माता लक्ष्मी को अर्पित करें। 5 दिन तक इस पोटली को लक्ष्मी जी के पास रखने के बाद इसे घर के पैसों वाले स्थान पर रख दें।

कर्ज से मुक्ति के लिए गुड़ के उपाय

यदि आपके ऊपर काफी सारा कर्ज है तो इससे मुक्ति के लिए हल्दी की 7 गांठें ले और 1 टुकड़ा गुड़ का लें। इन सभी चीजों को एक पीले कपड़े में बांधकर बृहस्पतिवार के दिन पैसे की तिजोरी में रख दें। इस पोटली को 21 दिन तक रखने के बाद नदी में प्रवाहित कर दें। आपको जल्द ही कर्ज से मुक्ति मिलेगी। इसके अलावा आप बृहस्पतिवार के दिन गुड़ और चने का भोग भगवान् विष्णु को अर्पित करें। इससे भी धन हानि से मुक्ति मिलेगी।

इसे जरूर पढ़ें: शादी में हो रही है देरी तो हल्दी के ये टोटके आएंगे काम

नौकरी पाने के लिए गुड़ के उपाय

jaggery ke upay for money

यदि आप अच्छी नौकरी की तलाश में हैं और बार -बार असफल हो जाते हैं तो बृहस्पतिवार के दिन गाय को गुड़ और रोटी खिलाएं। इसके साथ आप इंटरव्यू में जाने से पहले भी गाय को गुड़ के साथ रोटी खिलाएं। आपको जल्द ही अच्छी नौकरी मिलने के योग बनेंगे। इसके साथ शुक्रवार के दिन संतोषी माता को गुड़ चना अर्पित करें। जल्द ही नौकरी मिलेगी।

विवाह की अड़चनों को दूर करे गुड़ का ये उपाय

jaggery remedies for money by expert

जिन लोगों की शादी में अड़चनें आ रही हैं वो गुड़ के एक टुकड़े को आटे की लोई बनाकर रखें और उसमें एक चुटकी हल्दी डालें और उस लोई की रोटी बनाकर उसमें घी लगाकर गाय को खिलाएं। इस उपाय से जल्द ही आपके विवाह के योग बनेंगे।

इसे जरूर पढ़ें: गंगाजल के ये टोटके विवाह में आ रही अड़चन करेंगे दूर और दिलाएंगे लंबे कर्ज से मुक्ति

इस प्रकार गुड़ के कुछ चमत्कारी उपाय आपके जीवन में सफलता दिला सकते हैं और धन की वर्षा कर सकते हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP