क्या दिशा पटानी लॉकडाउन में टाइगर श्रॉफ के साथ रह रही हैं? पढ़ें पूरी खबर

क्या लॉकडाउन में दिशा पटानी, टाइगर श्रॉफ और उनकी फैमिली के साथ रह रही हैं? इसके जवाब में बहन कृष्णा श्रॉफ ने क्‍या कहा जानें। 

tiger and disha patani main

हालिया रिपोर्ट में कहा गया कि दिशानी पटानी कोरोनोवायरस लॉकडाउन के बीच टाइगर श्रॉफ और उनके परिवार के साथ रह रही है। अब, एक और हालिया चैट में, टाइगर की बहन, कृष्णा इन इस बारे में खुलासा किया है। आइए जानें इस बारे में उनका क्‍या कहना है। जी हां कोरोनावायरस लॉकडाउन के बीच हालिया रिपोर्टों में कहा गया है कि दिशा पटानी टाइगर श्रॉफ और उनकी फैमिली के साथ रह रही हैं। जबकि दिशा और टाइगर के रिश्‍ते को लेकर अफवाहें लंबे समय से आ रही हैं, इस बारे में बागी-2 के सितारों ने कहा है कि वे अच्छे दोस्त हैं और एक दूसरे के साथ घूमना पसंद करते हैं। इतना ही नहीं दिशा ने टाइगर की बहन कृष्णा और मॉम आयशा श्रॉफ के साथ भी एक अच्‍छा बॉन्ड है। अक्सर, दिशा और कृष्णा इंस्टाग्राम पर अपने फनी पोस्‍ट डालते रहते हैं, इससे भी टाइगर और पटानी के रिश्ते के बारे में लोग अनुमान लगाते हैं।

इसे जरूर पढ़ें:डांस के जरिये मेंटेन करती हैं दिशा पटानी अपनी फिटनेस, वर्कआउट और डाइट पर भी की खुलकर बात

tiger and disha patani IN

अब, दिशा के टाइगर और उसकी फैमिली के साथ रहने की खबरें वायरल होने के बाद, बागी-3 स्टार की बहन कृष्णा ने हाल ही में स्पष्ट किया। जी हां मुंबई मिरर के साथ एक इंटरव्‍यू में, कृष्णा ने इस बारे में बोला। हाल ही में एक फोटो में दिशा को उनके मेकअप के बारे में बताने के बारे में पूछे जाने पर, कृष्णा ने स्पष्ट किया कि लॉकडाउन होने के बाद दिशा उनकी फैमिली के साथ नहीं रहती हैं लेकिन पास में ही रहती हैं लेकिन वह एक साथ किराने की खरीदारी करने जाते हैं।

कृष्णा ने कहा, "वह (दिशा) नहीं है, लेकिन वह करीब रहती है। हम कभी-कभी किराने की खरीदारी करते हैं।'' इसके अलावा, कृष्णा ने दिशा के साथ अपने बॉन्‍ड के बारे में बात की और उल्लेख किया कि चूंकि टाइगर को कुंवारा माना जाता था, अगर वह दिशा के साथ दोस्ती करता था, तो निश्चित रूप से इसका मतलब था कि वह एक शांत लड़की है। कृष्णा ने कहा, “वह और दिशा काफी समय से अच्‍छे दोस्त हैं। हम फिटनेस से जुड़े हुए है। चूंकि टाइगर कुंवारा है, मुझे लगा कि वह एक मस्त लड़की है अगर मेरा भाई उसके साथ इतना समय बिता रहा है।''

इसे जरूर पढ़ें:दिशा पाटनी को पसंद है ये तीन प्रकार के सलाद, स्वीट-फ्रूट सलाद तो है उनका फेवरेट

View this post on Instagram

This is how we do it #quarintinelife @kishushroff 👭🤣

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) onMar 24, 2020 at 2:01am PDT

खैर, लॉकडाउन के दौरान के बाद दिशा और कृष्णा के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, फैंस ने अनुमान लगाया कि मौजूदा समय से पहले श्रॉफ के पास साथ चली गई होंगी। हालांकि, अब, टाइगर की बहन ने इस तरह के सभी दावों का खंडन किया है। कृष्णा ने यहां तक उल्लेख किया कि लॉकडाउन की अवधि ने उन्हें भाई टाइगर के साथ बिताने का समय दिया। उसने उल्लेख किया कि वे एक साथ बोर्ड गेम खेलते हैं और रात के खाने पर साथ पर बैठते हैं। इस बीच, कृष्णा हाल ही में लॉकडाउन से पहले ब्वॉयफ्रेंड इबान हायम्स के साथ 2 महीने लंबी नॉर्थ ईस्ट ट्रिप से लौटी थी।

Image credit: Instagram.com (@kishushroff & dishapatani)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP