IPL General Knowledge Questions: आईपीएल 2025 को लेकर पूरे देश में धूम मची हुई है। क्रिकेट लवर्स के बीच इन दिनों काफी एक्साइटमेंट है। मैच में हर रोज नए रिकॉर्ड बन रहे हैं और चौकों-छक्कों की बरसात हो रही है। हर टीम जीत के लिए संघर्ष कर रही है। क्या आप भी खुद को क्रिकेट और आईपीएल मैच का जबरा फैन मानते हैं? अगर आपको लगता है कि आप आईपीएल के बारे में सबसे ज्यादा जानते हैं, तो आपको आईपीएल से जुड़े सवालों के जवाब तो जरूर पता होंगे।
आज हम आपको लिए आईपीएल से जुड़ी एक ऐसी क्विज लेकर आए हैं, जिसका जवाब सिर्फ क्रिकेट के असली फैंस ही जानते होंगे। अगर आप भी आईपीएल के दीवाने हैं और आपको लगता है कि आपको इसके बारे में सबसे ज्यादा पता है, तो आइए देखें, आईपीएल से जुड़े कुछ सवाल...
यह भी देखें- IPL टिकट खरीदते समय ना करें ये गलतियां, हो सकता है भारी नुकसान...जान लें बुकिंग का सही तरीका
आईपीएल की शुरुआत कब हुई थी?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साल 2008 में आईपीएल की शुरुआत की थी। इसमें विभिन्न शहरों का प्रतिनिधित्व करने वाली फ्रैंचाइज टीम्स शामिल हुईं। आज के समय में आईपीएल मैच सबसे आकर्षक क्रिकेट लीग है। यह दुनियाभर में सबसे लोकप्रिय है। अब तक आईपीएल के कई सीजन आ चुके हैं। 2025 में आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च 2025 से हो चुकी है।
आईपीएल का फुल फॉर्म क्या है?
अगर आप भी आईपीएल के फैन हैं, तो आपको इसका फुल फॉर्म तो जरूर पता होगा। नहीं पता तो जान लीजिए, आईपीएल (IPL) की फुल फॉर्म इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) है। पहली बार आईपीएल टूर्नामेंट का आयोजन साल 2008 में हुई थी।
पहला आईपीएल टूर्नामेंट किसने जीता था?
साल 2008 में पहले आईपीएल टूर्नामेंट में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने जीत हासिल की थी। आईपीएल का पहला शतक ब्रेंडन मैकुलम Brendon McCullum) ने बनाया था।
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए हैं?
आईपीएल मैच के इतिहास में अब तक कई रिकॉर्ड बन चुके हैं। इसी तरह से विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का खिताब हासिल किया है। विराट कोहली साल 2008 से अभी तक कुल 252 आईपीएल मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने बल्ले से 244 पारियों में 8004 रन बनाए हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली टीम कौन-सी है?
आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) है। मुंबई इंडियंस अब तक आईपीएल में कुल 142 मैच जीत चुकी है। इसके बाद चेन्नई सुपरकिंग्स 139 मैच के साथ दूसरे नंबर पर है।
यह भी देखें- IPL मैच में किसी दर्शक को लग जाए बॉल से चोट, तो इलाज की जिम्मेदारी किसकी? जानिए मेडिकल प्रोटोकॉल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:her zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों