IPL 2025: क्रिकेट का महाकुंभ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) शायद इन दिनों देश के सबसे ट्रेडिंग टॉपिक्स में से एक है। क्रिकेट के दीवाने तो इसे पसंद करते ही हैं। लेकिन, आज की डेट में शायद ही कोई ऐसा हो, जो आईपीएल से जुड़ी चर्चा में दिलचस्पी न रखता हो। आईपीएल के मैच, क्रिकेटर्स, ग्राउंड पर होने वाले मूमेंट्स या स्टेडियम में मैच देखने आए फैंस...इस टूर्नामेंट से जुड़ी न जाने कितनी बातें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। सोशल मीडिया पर भी आपको आईपीएल से जुड़ी कई ऐसी रील्स मिल जाएंगे, जिनके कमेंट सेक्शन में लोग अपनी पसंदीदा टीम के लिए लड़ते हुए नजर आएंगे। फिलहाल इंटरनेट पर एक मिस्ट्री गर्ल बहुत वायरल हो रही हैं। बीते दिनों राजस्थान रॉयल्स-चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच हुए मैच में धोनी के आउट होने पर इन्होंने ऐसा रिएक्शन दिया, जो इस तरह वायरल हुआ कि मोहतरता के फॉलोअर्स लगातार बढ़ते जा रहे हैं और यह मैडम रातों-रात सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। वैसे यह पहली बार नहीं है जब इस तरह ऑडियन्स में बैठी कोई मिस्ट्री गर्ल चर्चा में आई है, इससे पहले भी कई आईपीएल मैच में ऐसा हो चुका है। चलिए, आपको बताते हैं डिटेल्स।
चेन्नई सुपरकिंग्स-राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल मैच के बीच वायरल हुई मिस्ट्री गर्ल
Ambati Rayudu right now 😅 #CSKvsRRpic.twitter.com/llbIWTWRSL
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) March 31, 2025
बीते दिनों राजस्थान और चेन्नई के बीच हुए मैच में चेन्नई की टीम को हार का सामना करना पड़ा। टीम को आखिरी ओवर्स में काफी रनों की जरूरत थी। जब महेन्द्र सिंह धोनी क्रीज पर आए, तो सभी को लगा कि शायद वह मैच जिता ही देंगे। लेकिन, उनके आउट होने के साथ ही चेन्नई की टीम और फैंस की उम्मीदें टूट गईं। उसी समय एक फीमेल फैन ने ऐसा गुस्से वाला रिएक्शन दिया, जो कैमरे में कैप्चर हुआ और उसके बाद यह रातों-रात वायरल हो गईं। इनका नाम आर्याप्रिया है और इस मैच के बाद से सोशल मीडिया पर उनके लगभग 2 लाख फॉलोअर्स बढ़ गए हैं। यहां तक कि उनके नाम से कई फेक अकाउंट्स भी बन चुके हैं।
आईपीएल मैच के दौरान पहले भी कई फैंस हो चुकी हैं वायरल
आईपीएल मैच के दौरान धोनी और कैमरामैन की लव स्टोरी तो काफी चर्चा में रहती ही है। लेकिन, लगभग हर सीजन में कोई न कोई फीमेल फैन भी जरूर वायरल होती है। साल 2019 में आरसीबी के मैच के दौरान दीपिका घोष नाम की यह लड़की भी काफी वायरल हुई थी और सोशल मीडिया पर यह काफी वक्त तक ट्रेंड में रही थीं। 2018 में हुए चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस मैच के दौरान दीपक चहर की बहन मालती चहर भी काफी चर्चा में आई थीं। इनकी फोटो वायरल होने के बाद पता चला था कि यह दीपक चहर की बहन हैं। इसके अलावा अदिति हुडिया का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है। यह मुंबई इंडियंस की बहुत बड़ी फैन है और एक मैच के दौरान काफी वायरल हुई थीं। कई रिपोर्ट्स में इन्हें ईशान किशन की एक्स गर्लफ्रेंड भी बताया गया था।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों