Union Budget Mobile App: बजट से जुड़ी हर जानकारी पाने के लिए करें ऐसे करें इस सरकारी ऐप का इस्तेमाल

बजट से जुड़ी सारी जानकारी पाने के लिए सरकार ने यूनियन बजट मोबाइल ऐप Union Budget Mobile App भी लॉन्च किया है। यह ऐप फ्री में एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

interim budget  can be accessed  paperless form through union budget mobile app

Union Budget Mobile App: अगर आप वित्त मंत्रालय से आए साल 2024 के बजट के बारे में जानने के लिए मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं या आपको बजट से जुड़ी हाइलाइट्स जानने में किसी किस्म की समस्या हो रही है, तो आप भारत सरकार का बजट ऐप का इस्तेमाल कर के कम समय में सारी जानकारी पा सकते हैं।

भारत सरकार ने 1 फरवरी 2024 को अंतरिम बजट पेश कर दिया है। बजट से जुड़ी सारी जानकारी पाने के लिए सरकार ने यूनियन बजट मोबाइल ऐप Union Budget Mobile App भी लॉन्च किया है। यह ऐप फ्री में एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। इस ऐप को National Informatics Centre यानी NIC ने डेवलप किया है, जिस पर आपको बजट से जुड़ी तमाम डिटेल्स मिलेंगी। आइए जानते हैं कैसे करें इसका इस्तेमाल?

What is the interim budget  through union budget mobile app

प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी के नेतृत्व में ये दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया गया है। अंतरिम बजट 2024-25 को 11 बजे लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया है। सरकार साल 2021 से डिजिटल बजट पेश कर रही है, जो पिछले तीन सालों की तरह ही इस साल का बजट भी पेपरलेस यानी डिजिटल पेश किया गया है। इस बात को ध्यान में रखते हुए 2024 के बजट को आप सरकारी ऐप Union Budget Mobile App पर भी आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Union Budget 2024 Live Updates: लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट 2024, पढ़ें लाइव अपडेट

यूनियन बजट मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए:

  • Android: Google Play Store पर जाएं और "Union Budget Mobile App" सर्च करें।
  • iOS: Apple App Store पर जाएं और "Union Budget Mobile App" सर्च करें।
What the interim budget  through union budget mobile app

यूनियन बजट मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कैसे करें:

  • ऐप खोलें और अपनी पसंदीदा भाषा चुनें, यहां हिंदी या अंग्रेजी दोनो ही भाषा चुन सकते हैं।
  • मेन मेनू से आप बजट का भाषण, बजट के सभी दस्तावेज, बजट हाइलाइट्स और अन्य जरूरी जानकारी देख सकते हैं।
  • आप बजट से संबंधित वीडियो भी देख सकते हैं।
  • आप ऐप में सर्च फीचर का इस्तेमाल करके किसी भी खास जानकारी को भी खोज सकते हैं।

Union Budget Mobile App में क्या विकल्प है शामिल

  • वित्त मंत्री का बजट भाषण
  • एनुअल फाइनेंशियल स्टेटमेंट
  • डिमांड फॉर ग्रांट्स (DG)
  • फाइनेंस बिल
  • FRBM एक्ट के तहत जरूरी स्टेटमेंट्स
  • बजट एक्सपेंडिचर
  • रिसीप्ट बजट
  • एक्सपेंडिचर प्रोफाइल
  • बजट एट ए ग्लांस
  • बजट से मुख्य फीचर्स
  • बजट डॉक्‍यूमेंट्स
  • आउटपुट आउटकम मॉनिटरिंग फ्रेमवर्क
  • फाइनेंस बिल प्रोविजन्स को एक्सप्लेन करते मेमोरेंडम
What is interim budget  through union budget mobile app

इसे भी पढ़ें: Holy Ayodhya App: अब अयोध्या में आसानी से कर पाएंगे रूम बुक, इस सरकारी ऐप से ऐसे मिलेगी मदद

यूनियन बजट मोबाइल ऐप में उपलब्ध जानकारी:

  • बजट भाषण, वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट भाषण का पूरा टेक्स्ट और वीडियो।
  • बजट दस्तावेज, बजट से संबंधित सभी दस्तावेज, जैसे कि किसी भी साल का बजट, बजट अनुमान, बजट at a Glance, और वित्तीय विवरण।
  • बजट हाइलाइट्स, बजट की प्रमुख घोषणाओं का सारांश।
  • अन्य जानकारी, बजट से संबंधित frequently asked questions (FAQs), कॉन्टैक्ट्स और बजट की शब्दावली।
  • अगर आपको ऐप का इस्तेमाल करने में कोई समस्या है, तो आप ऐप में Help सेक्शन में देख सकते हैं
  • या https://www.indiabudget.gov.in/ पर जा सकते हैं।

यूनियन बजट मोबाइल ऐप, बजट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने का एक आसान और सुविधाजनक तरीका है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP