2 मिनट के स्टेशन हॉल्ट में ही इस मिठाई ने हजारों यात्रियों को बनाया दीवाना, संडीला के लड्डू ने ऐसे लगाई थी अपनी धाक

यूं तो सभी स्टेशन पर ट्रेन कुछ देर के लिए रूकती है। लेकिन क्या आपको पता है कि हरदोई से सटे एक गांव ने 2 मिनट के स्टेशन हाल्ट से पूरी दुनिया में धाक जमा ली थी।   
What is famous in Sandila

बॉलीवुड में भी दिखी संडीला का लड्डूओं की छाप

यूपी के हरदोई जिले से सटा संडीला तहसील अपनी मिठास के लिए फेमस हैं चाहे यहां पर ट्रेन रुके या बस, बेचने वालों की आवाजें गूंजने लगती हैं। संडीला में मिलने वाले लड्डुओं का जिक्र बॉलीवुड की बनने वाली फिल्म जैसे अमिताभ बच्चन की पीहू, सलमान खान की फ़िल्म ‘हम साथ-साथ हैं’में हुआ है।

स्टेशन हाल्ट से जुड़ा लड्डू का किस्सा

Sandila Station Story

लखनऊ से लगभग 56 किमी दूरी पर हरदोई तहसील में गांव संडीला स्थित है। सड़क और रेलवे मार्ग द्वारा बड़े-बड़े से जुड़ा होने के कारण,इस शहर में रोजाना लाखों की बड़ी संख्या में लोग आते हैं। इस शहर का नाम ऋषि शांडिल्य नामक ऋषि के नाम पर रखा गया था उन्होंने शहर की स्थापना की थी। बता दें कि संडीला के ट्रांजिट स्टेशन था एक छोटा सा गांव था, जहां पर वह लोग रुकते थे जो या लखनऊ जा रहे होते थे या फिर मलिहाबाद आम के काम से। यहां पर ट्रेन केवल आउटर के लिए रूका करती थी। इस 2 मिनट के ट्रांजिट ने संडीला की पहचान बदल दी। वहां के हलवाइयों ने एक लड्डू बनाया और उसे कुल्हड़ में पैक कर बेचने लगे। बता दें कि उस कुल्हड़ का साइज मात्र इतना बड़ा हुआ करता था कि वह ट्रेन की खिड़की पर बने दो सरियों के बीच से आसानी से निकल जाता था।

इसे भी पढ़ें- संस्कृत में गोलगप्पे का नाम सुन चकरा जाएगा दिमाग

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP