90 के दशक में में शानदार अभिनय और बोल्डनेस से सभी का दिल जीतने वाली अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर आज किसी पहचान की मोहताज नही हैं। चाइल्ड एक्टर के तौर पर बॉलीवुड में काम करने वाली उर्मिला आज किसी पहचान की मोहताज नही है। वही बात बीते दिनों की करें तो वह बॉलीवुड से ज्यादा राजनीति में सक्रिय हैं।
उर्मिला मातोंडकर का जन्म 1974 में हुआ था। अभिनेत्री ने 90 की दशक में कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। 1983 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अभिनेत्री ने कई फिल्मों में काम किया है। फिल्म ‘चमकत्कार’ में अभिनेत्री ने बतौर मुख्य एक्ट्रेस बॉलीवुड में काम करना शुरु किया था। उनकी इस फिल्म में भी दर्शकों ने उन्हें काफी ज्यादा पसंद किया था।
उर्मिला मातोंडकर का राम गोपाल वर्मा के संग जुड़ा था नाम
उर्मिला मातोंडकर ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें कुछ खास पहचान नही मिली। वही बात रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'रंगीला' की करें तो 'रंगीला' ने उर्मिला मातोंडकर को इतना हिट किया कि उनकी रातों-रात बड़ी अभिनेत्रियों में गिनती होने लगी। बताया जाता है कि उर्मिला के करियर को टॉप पर पहुंचाने में राम गोपाल वर्मा ने काफी मदद की थी। उर्मिला ने रामगोपाल वर्मा के साथ कुल 13 फिल्मों में काम किया था।
इसे जरूर पढ़ें- उर्मिला ने 9 साल छोटे बिजनेमैन से गुपचुप तरीके से की थी शादी, ये थी वजह
9 साल छोटे मॉडल से रचाई थी शादी
उर्मिला मातोंडकर ने 42 साल की उम्र में खुद से 9 साल छोटे मॉडल और बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड मोहसिन मीर अख्तर के साथ शादी की थी। मोहसिन बॉलीवुड फिल्म ‘लक बाई चांस में भी नजर आ चुके हैं। वही वह फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए फैशन मॉडलिंग भी कर चुके हैं।
इसे जरूर पढ़ें- फिल्म 'रंगीला' की मिली ने शुरू किया था स्केटर ड्रेस का ट्रेंड, आप भी लें उनसे फैशन इंस्पिरेशन
उर्मिला मातोंडकर सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव
आपको बता दें कि उर्मिला मातोंडकर अब भी बेहद खूबसूरत है। वह आएं दिन अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। उनकी तस्वीरों को देखकर यह कहना मुश्किल हो सकता है वह 48 साल की हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर किया करती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
freepik: instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों