herzindagi
urmila matondkar rangeela looks inspiration

फिल्म 'रंगीला' की मिली ने शुरू किया था स्केटर ड्रेस का ट्रेंड, आप भी लें उनसे फैशन इंस्पिरेशन

90 की चर्चित फिल्म 'रंगीला' ने सिर्फ उर्मिला मातोंडकर को स्थापित नहीं किया था, बल्कि कई फैशन ट्रेंड्स भी सेट किए थे। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-06-03, 18:24 IST

'याई रे, याई रे..' गाने में उर्मिला को आपने स्केटर ड्रेस पहने देखा होगा। एब्स्ट्रैक्ट प्रिंट में उर्मिला ने क्या गजब ढाया था। सिर्फ इस गाने में ही नहीं, बल्कि उर्मिला ने इस पूरी फिल्म में जो स्टाइल अपनाया, उसने 90 के फैशन में एक बड़ा बदलाव लाया। यह वो दौर था जब इस फिल्म में उर्मिला ने स्केटर ड्रेसेस से लेकर, को-ऑर्ड सेट्स को पहना।

फ्लोरल और एब्सट्रैक्ट प्रिंट को अपनाया। डंगरी और पिनाफोर जैसी ड्रेसे के साथ शॉर्ट और बॉयफ्रेंड टीशर्ट जैसे फैशनेबल और स्टाइलिश आउटफिट्स का मिक्स हमने देखा। आप भी इन समर्स में 'रंगीला' की मिली से फैशन इंस्पिरेशन ले सकते हैं। वैसे तो इस फिल्म में हर जगह पर उर्मिला बेहतरीन लगी थीं, लेकिन हम उनके 5 बेस्ट लुक लेकर आए हैं, जिनसे आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

स्केटर और ए-लाइन ड्रेस

skater dress urmila fashion inspiration

गर्मियों में स्केटर ड्रेस से बेस्ट और क्या हो सकता है। क्या आपको पता है कि स्केटर ड्रेस की शुरुआत फैशन इंडस्ट्री में इसी फिल्म से हुई थी। फिल्म में कई जगहों पर उर्मिला ने स्केटर ड्रेस पहनी है,बल्कि उन्होंने ज्यादातर ड्रेसेस ही पहनी हैं। एब्स्ट्रैक्ट प्रिंट, नेवी ब्लू और टैंगरीन येलो में वह इन ड्रेसेस में दिखी हैं। उनके इस लुक को आप भी कैरी कर सकती हैं। ड्रेसेस के साथ बूट्स का कॉन्सेप्ट लाने वाली भी हमारी मिली ही थी। उर्मिला को एक सॉन्ग सीक्वेंस में मैरून प्लीटेड वाली ए-लाइन कट स्कर्ट में देखा जा सकता है। इसी तरह एक जगह उन्होंने लॉन्ग बॉटल ग्रीन स्कर्ट पहनी है।

इसे भी पढ़ें : 90 के दशक के इन आउटफिट्स का आज भी बरकरार है जलवा, आप भी लें इंस्पिरेशन

शॉर्ट्स/हॉट पैंट

हाई-वेस्टेड लुक 90 के दशक में बहुत ट्रेंड में था और इसके साथ लूज बॉयफ्रेंड शर्ट का ट्रेंड भी गजब का था। फिल्म में कई दृश्यों में उर्मिला मातोंडकर शॉर्ट्स और हाई पैंट में दिखीं। हाई वेस्ट जीन्स में भी एक दो सीन्स में उन्हें देखा जा सकता है। अगर आप शॉर्ट्स पहनना पसंद करती हैं, तो उनके कॉम्बिनेशन को ट्राई कर सकती हैं। हाई जीन्स पहनना चाहें तो भी उर्मिला से इंस्पिरेशन ली जा सकती है। अब यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप ओवरसाइज्ड टी-शर्ट पहन रही हैं, या फिर फिगर-हगिंग टी-शर्ट। इनके साथ आप बूट्स नहीं पहनना चाहती हैं तो कन्वर्स शूज या हाई एंकल शूज ट्राई किए जा सकते हैं।

को-ऑर्ड सेट्स और बेरे

अगर आप यह फिल्म देखेंगी तो पाएंगी कि उन्होंने कितने सीन्स में को-ऑर्ड सेट्स पहने हैं। उनकी इस फिल्म ने बॉलीवुड के फैशन को बड़े स्तर पर इंफ्लूएंस किया था, इसमें कोई शक नहीं है। कोल्ड-शोल्डर और चोकर्स और तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट में उर्मिला एकदम फैब थीं। उनके व्हाइट को-ऑर्ड्स देखें या रेड को-ऑर्ड सेट्स, सब अपनी जगह परफेक्ट था। आज भी को-ऑर्ड सेट्स काफी चलन में है। आप भी इन्हें अपनी तरह से स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ ही इस फिल्म में हमने उन्हें बेरे हैट को पहने देखा। ब्लैक, रेड, लाइट येलो उन पर बेहद सुंदर लगे। आप भी इन कलर्स को अपनी वॉर्डरोब में शामिल करें और इन्हें समर ड्रेसेस के साथ पहन सकती हैं।

फ्लोरल प्रिंटेड शॉर्ट ड्रेसेस

floral printed short skirt urmila fashion

एक सॉन्ग के सीक्वेंस में उर्मिला शॉर्ट फ्लोरल ड्रेस में हैं, जो बेहद खूबसूरत है। आप भी ऐसे ही फ्लोरल ड्रेस को अपने वॉर्डरोब में शामिल करें। इसे आप दोस्तों के संग आउटिंग्स में पहन सकती हैं। इनके नीचे व्हाइट कन्वर्स शूज बेहद शानदार लगते हैं। आप इनके साथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी भी पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : र्मिला मातोंडकर के 5 स्टाइलिश लॉन्ग स्कर्ट लुक्स

डेनिम शर्ट्स

denim shirt urmila fashion looks

हमने फिल्म में उर्मिला को स्कर्ट में देखा, साड़ी-सूट, शॉर्ट ड्रेसेस, ए-लाइन ड्रेसे, स्केटर ड्रेसेस, बेरे हैट्स, पिनाफोर ड्रेसेस, डंग्री आदि शर्ट सब में देख लिया। अब बस डेनिम शर्ट बचा था और वो भी उन्होंने उसमें स्टाइल की हुई है। डेनिम शर्ट को उन्होंने पेट पर नॉट स्टाइल में बांधा है। रस्ट पैंट्स, चोकर और इस तरह की बिंदास स्टाइलिंग से आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं। डेनिम शर्ट को किस तरह से डार्क शेड की पैंट के साथ पहना जा सकता है, यह उर्मिला मातोंडकर ने दिखाया है।

इसके अलावा और भी ऐसे कई लुक्स हैं, जिन्हें आप रिक्रिएट कर सकती हैं। अगर आपने यह फिल्म न देखी हो तो इस वीकेंड देखकर ले लें फैशन इंस्पिरेशन!

हमें उम्मीद है कि ये ड्रेसेस आपके वॉर्डरोब में भी शामिल होंगी और अगर ऐसा नहीं है तो इन्हें ट्राई जरूर करें। अगर यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फैशन संबंधी ऐसे लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit : Instagram@iyanamjad, muhammadqasimiftikhar, google searches

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।