herzindagi
Urmila Matondkar fashion tips for women

बर्थडे स्पेशल: उर्मिला मातोंडकर के 5 स्टाइलिश लॉन्ग स्कर्ट लुक्स

अगर आपको लॉन्‍ग स्‍कर्ट और स्‍टाइलिश टॉप पहनना है तो आप भी उर्मिला मातोंडकर के इन 5 लुक्‍स से टिप्‍स ले सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-02-04, 10:13 IST

राम गोपाल की फिल्म ‘रंगीला’ तो आपने देखी ही होगी। यही वो फिल्म थी जिसने बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर को फेमस कर दिया था। इस फिल्म का गाना ‘हो जा रंगीला रे’ आज भी लोग गुनगुना लेते हैं। इस गाने में उर्मिला मातोंडकर का लुक बहुत ही बोल्ड रखा गया था। उर्मिला इस गाने में शॉर्ट स्कर्ट पहने नजर आई थीं और उसके बाद से ही फैशन के गलियारों में शॉर्ट स्कर्ट का ट्रेंड चल पड़ा। अब शॉर्ट स्कर्ट का फैशन एवरग्रीन हो चुका है। मगर शॉर्ट के साथ ही फैशन में अब लॉन्ग स्कर्ट भी आ चुकी हैं। आजकल क्रॉप टॉप के साथ डिजाइनर स्‍कर्ट पहनने का ट्रेंड खूब देखा जा रहा है।

लॉन्ग स्कर्ट्स को बहुत सारी स्टाइल से पहन कर स्टाइलिश और फैशनेबल दिखा जा सकता है। उर्मिला मातोंडकर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहुत सारी तस्वीरें मौजूद हैं, जिनमें उन्होंने लॉन्ग स्कर्ट्स स्टाइलिश और ट्रेंडी दिखने वाले टॉप्स के साथ पेयरअप किया हुआ है।

View this post on Instagram

A post shared by Urmila Matondkar (@urmilamatondkarofficial)

आज उर्मिला मातोंडकर का बर्थडे है और वह अपनी उम्र के इस पड़ाव पर भी उर्मिला बेहद स्टाइलिश नजर आती हैं। आज हम आपको उनकी वॉर्डरोब से 5 लॉन्ग स्कर्ट-टॉप लुक्स की झलक दिखाएंगे। आप भी इन लुक्स को खुद पर रिक्रिएट कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: ऑफिस हो या पार्टी, डिफ्रेंट स्टाइल में कहीं भी पहनें ये 5 स्कर्ट

urmila matondkar  parents

पहला लुक

उर्मिला मातोंडकर की यह तस्वीर देखें। इस तस्वीर में उन्होंने फैशन डिजाइनर Amy Billimoria द्वारा डिजाइन की हुई लॉन्ग स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहना है। इस तस्वीर के साथ उर्मिला ने कैप्शन में लिखा है, ‘ मैं हरी रंग की हो गई हूं, बिलकुल जंगल क्वीन की तरह।’ वाकई में उर्मिला मातोंडकर का यह लुक काफी रिफ्रेश करने वाला है। आप भी इस तरह की लॉन्ग स्कर्ट और क्रॉप टॉप लोकल टेलर से रिक्रिएट करवा सकती हैं। अपनी सिंपल सी लॉन्ग स्कर्ट को इन तरीकों से करें स्टाइल

urmila matondkar  husband

दूसरा लुक

अगर आपको किसी पार्टी में जाना है और आप गाउन या फिर कोर्ड स्लिट ड्रेस नहीं पहनना चाहती हैं तो आप उर्मिलामातोंडकर की तरह रॉ सिल्क डार्क नेवी ब्लू स्कर्ट और आइस ब्लू फ्रिल टॉप पहन सकती हैं। उर्मिला इस लुक में काफी ग्रेस फुल नजर आ रही हैं। यह कलर 45 प्लस महिलाओं पर काफी सूट भी करेगा। इस तरह के स्कर्ट के लिए आपको रॉ मटेरियल आराम से किसी भी लोकल मार्केट में मिल जाएगा और आप किसी भी लोकल फैशन डिजाइनर से इसे रिक्रिएट करवा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: ब्लैक पेंसिल स्कर्ट ऑफिस के बाद बन जाएगी पार्टी ड्रेस, बॉलीवुड हीरोइन्स से जानें कैसे

urmila matondkar  marriage

तीसरा लुक

उर्मिला मातोंडकर ने इस तस्वीर में Amy Billimoria का डिजाइन किया हुआ क्रीम एंड गोल्ड लॉन्ग स्कर्ट और फ्रिल टॉप पहना है। अगर आपको किसी शादी में शामिल होना है और आप साड़ी, लेहंगा या सलवार सूट नहीं पहनना चाहती हैं तो आपको उर्मिला मातोंडकर के इस लुक से टिप्स लेने चाहिए और कुछ इसी से मिलता जुलता ड्रेस लोकल डिजाइनर से तैयार करवाना चाहिए।

urmila matondkar  family

चौथा लुक

उर्मिला मातोंडकर की तरह विंटेज लुक चाहिए तो आप भी उनकी तरह नेवी ब्लू शाइनिंग लॉन्ग स्कर्ट और विक्टोरिया कॉलर वाला साटिन ब्लू टॉप पहन सकती हैं। यह आपको बहुत ही एलिगेंट लुक देगा। साथ ही आप उर्मिला की तरह अपने बालों को स्टाइलि करें। इससे आप भी उनकी तरह ग्रेसफुल दिखेंगी।

urmila matondkar  age

पांचवा लुक

आपके घर में यदि कोई फंक्शन है तो आप उर्मिला के इस लुक से इंस्पिरेशन लेकर अपने लिए इसी तरह की ट्रेडिशनल दिखने वाली स्कर्ट बनावा सकती हैं। इस स्कर्ट को आप व्हाइट शर्ट के साथ पेयरअप कर सकती हैं। इस तरह आपको परफेक्ट इंडो-वेर्स्टन लुकमिलेगा।

आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Urmila Matondkar/Instagram (All Images)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।