डिफरेंट लुक पाने के लिए एथनिक को-ऑर्ड सेट को इस तरह करें स्‍टाइल

आज हम आपको एथनिक को-ऑर्ड सेट को डिफरेंट तरीके से स्टाइल करने के टिप्स बताएंगे। आइए जानते हैं आप इन्हें अलग तरीके से कैसे कैरी कर सकती हैं। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2021-12-31, 14:13 IST
tips to wear ethnic co ord sets in different ways

एथनिक को-ऑर्ड आउटफिट फैशन ट्रेंड में हैं, जो कभी भी आउट ऑफ स्टाइल नहीं होता है। लेकिन अब यह फैशन केवल लंहगे और साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज तक ही सीमित नहीं रहा है। आप एथनिक को-ऑर्ड को कई तरीकों से स्टाइल कर सकती हैं। इन्हें अलग-अलग चीजों के साथ पहन आप नया लुक क्रिएट कर सकती हैं। साथ ही इस तरह के आउटफिट को आप वेडिंग पार्टी से लेकर किसी नॉर्मल पार्टी में भी पहन सकती हैं। तो चलिए जानते हैं आप एथनिक को-ऑर्ड सेट को कैसे डिफरेंट लुक दे सकती हैं।

श्रग के साथ पहनें

shrug style

इस पीच प्री-स्टिच्ड को-ऑर्ड साड़ी सेट में सोनाक्षा सिन्हा बेहद खूबसूरती लग रही हैं। आप भी इस तरह के एथनिक को-आर्ड सेट को अपनी वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। इस तरह की को-ऑर्ड साड़ी किसी वेडिंग या पार्टी के लिए एक दम बेस्ट ऑप्शन है। आप भी सोनाक्षी सिन्हा के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

सोनाक्षी की साड़ी से लेकर श्रग तक सभी चीजों का कलर एक ही है। साथ ही को-ऑर्डस की खासियत भी यही होती है कि वे एक-जैसे कलर और पैटर्न के होते हैं। आप इस तरह की को-ऑर्ड साड़ी सेट के साथ हैवी स्टेटमेंट नेकलेस और कर्ल हेयर स्टाइल कैरी कर सकती हैं। साथ ही आपको इसके साथ लाइट मेकअप करना चाहिए।

शरारा से मिलेगा न्यू लुक

sharara style

शरारा आजकल काफी ट्रेंड में है। साथ ही आप शरारा को किसी पार्टी या वेडिंग फंक्शन में भी पहन सकती हैं। को-ऑर्ड एथनिक लुक क्रिएट करने के लिए आप इसके साथ पेप्लम ब्लाउज पहन सकती हैं। इस तरह का एथनिक आउटफिट बोहेमियन वाइब देता है और आप इस लुक को कंप्लीट करने के लिए इसके साथ बोहो इयररिंग्स और फंकी मिडी रिंग्स के साथ कर्ल हेयर स्टाइल कैरी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:बॉलीवुड स्‍टाइल शरारा कुर्ता की 5 लेटेस्‍ट डिजाइंस, आप भी कर सकती हैं रिक्रिएट


प्रिंटेड साटिन लहंगा को ऑर्ड सेट

satin lehenga style

प्रिंटेड साटिन लहंगा एथनिक को-ऑर्ड सेट है। साथ ही इस तरह का आउटफिट सभी लोगों का ध्यान आपकी ओर खींचने के लिए एक दम बेस्ट है। यह प्रिंटेड साटिन लंहगा तीन कलर्स का कॉम्बिनेशन है। साथ ही आप इस तरह लंहगे के साथ ट्यूल स्लीव्स विद लो-कट ब्लाउज डिजाइन कैरी कर सकती हैं। आप इस तरह के को-ऑर्ड सेट के साथ सिल्वर ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं और इसे डिफरेंट लुक देने के लिए बन हेयरस्टाइल बना सकती हैं।

लॉन्ग स्कर्ट के साथ पहनें

long skirt style

लॉन्ग स्कर्ट को एथनिक लुक देने के लिए आप इसके साथ रेनबो डिजाइन वाले लेसी ट्यूब टॉप पहन सकती हैं। आप चाहें तो इसके साथ स्कर्ट से मिलता -जुलता दुप्पटा भी कैरी कर सकती हैं। रोमांटिक वेडिंग थीम के लिए यह एथनिक को-ऑर्ड सेट आउटफिट एक बेस्ट ऑप्शन है।

इस तरह के एथनिक को-आर्ड सेट में आप किसी प्रिंसेस जैसी दिखेंगी। इस आउटफिट के साथ आप डायमंड का चोकर और इयररिंग्स पहन सकती हैं। साथ ही बात करें हेयरस्टाइल की तो आप इसके साथ पफी हाई पोनी बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:लॉन्ग स्कर्ट को अलग-अलग तरीके से करें स्टाइल और दिखें गार्जियस

केप टॉप के साथ व्हाइट प्लाजो

plazo style

अगर आप कॉकटेल पार्टी में धूम मचाना चाहती हैं तो आपको इस कूल एथनिक को-ऑर्ड सेट को पहनना चाहिए। केप टॉप प्लाजो पैंट के साथ बेहद ही सुंदर लगते हैं। साथ ही आप इसके साथ लॉन्ग कूल जैकेट भी पहन सकती हैं। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए आप खुले बाल और सिंपल मेकअप कर सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: weddingwire.in

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP