लॉन्ग स्कर्ट एक बेहद ही वर्सेटाइल आउटफिट है। आमतौर पर लड़कियां समझती हैं कि इंडियन वियर में इसे बतौर लहंगे के रूप में ही पहना जा सकता है। जबकि ऐसा नहीं है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि लॉन्ग स्कर्ट को स्टाइल करने के बहुत सारे तरीके हैं। वहीं कुछ लड़कियां सोचती हैं कि लॉन्ग स्कर्ट केवल लंबी लड़कियों के लिए हैं, तो मैं आपको बता दूं कि आप गलत हैं। यह हर बॉडी टाइप को सूट करता है और बिल्कुल ट्रेंडी है। इतना ही नहीं, अगर आप इसे सही तरह से स्टाइल करती हैं तो कम हाइट के बावजूद आपको लंबा होने का अहसास होता है। बस जरूरत है खुद के साथ एक्सपेरिमेंट करने की। चूंकि हमें रोजमर्रा की लाइफ में लॉन्ग स्कर्ट पहनने की आदत नहीं होती है, इसलिए अक्सर यह समझ नहीं आता है कि इसे किस तरह अलन-अलग तरीके से स्टाइल किया जाए और एक गार्जियस लुक पाया जाए। अगर आप भी इसी कशमकश में हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस के कुछ बेहतरीन लॉन्ग स्कर्ट स्टाइल के बारे में बता रहे हैं, जिनसे इंस्पिरेशन लेकर आप खुद का स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं-
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट का लॉन्ग स्कर्ट स्टाइल काफी सूदिंग है और अगर आप बहुत अधिक बोल्ड लुक नहीं चाहती हैं तो ऐसे में आलिया के लुक से इंस्पिरेशन लें। इस लुक में आलिया ने लाइट कलर की शर्ट के साथ स्ट्राइप्ड लॉन्ग स्कर्ट को टीमअप किया है। लाइट मेकअप और झूमके से उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया है। अगर आप डे टाइम में लॉन्ग स्कर्ट पहनना चाहती हैं तो आलिया के इस लुक को कॉपी किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें:Orange कलर पहनने का है मन तो पहले देखें इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का शार्ट ड्रेस लुक
रकुल प्रीत सिंह
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने लॉन्ग स्कर्ट को एक अलग अंदाज में पहना है। उन्होंने स्लीवलेस टॉप के साथ व्हाइट एंड ब्लैक कलर की लॉन्ग पेसिंल स्कर्ट को टीमअप किया है। आमतौर पर पेसिंल स्कर्ट को शार्ट स्कर्ट के रूप में पहना जाता है, लेकिन रकुल ने इसे लॉन्ग स्कर्ट के रूप में पहना। लाइट मेकअप और लॉन्ग स्टेटमेंट ईयररिंग से रकुल ने अपना लुक कंप्लीट किया।
रवीना टंडन
अगर आप लॉन्ग स्कर्ट को एक इंडियन वियर के रूप में पहनना चाहती हैं तो रवीना टंडन का यह लुक देखें। इस लुक में रवीना ने ब्लू एंड गोल्डन कलर की कुर्ती के साथ व्हाइट कलर की प्लेन स्कर्ट को टीमअप किया है, जिसके बार्डर पर गोल्डन पट्टी का यूज किया गया है। इसके साथ रवीना ने चुनरी भी टीमअप की है। अगर आप किसी फैमिली फंक्शन के लिए तैयार हो रही हैं तो रवीना की तरह लॉन्ग स्कर्ट को स्टाइल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:इन एक्ट्रेस पर लगा महंगे फैशन डिज़ाइनर्स के डुप्लीकेट कपड़े पहनने का आरोप
काजोल
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल का स्टाइल के मामले में आज भी कोई जवाब नहीं है। इस लुक में भी काजोल ने लॉन्ग स्कर्ट को एक अलग अंदाज में पहना है। काजोल ने लॉन्ग स्कर्ट को शर्ट के साथ कैरी किया है, जिसमें उनका लुक ऑसम नजर आ रहा है। कपड़ों की कलर कॉन्ट्रास्टिंग भी उनके लुक में कई कलर्स एड कर रही है।
आपको किस बॉलीवुड एक्ट्रेस का लॉन्ग स्कर्ट लुक अच्छा लगा, यह हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर करना बिल्कुल भी ना भूलें। व इसी तरह के फैशन आईडियाज से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए विजिट करती रहें Herzindagi।
Image Credit:(@rakulpreet,kajol,officialraveenatandon)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों