हाथों में है फैट? इन 5 स्टाइलिंग टिप्स की मदद से पहनें स्लीवलेस आउटफिट

कई बार महिलाएं अपनी भारी बाजुओं के कारण स्लीवलेस आउटफिट्स नहीं पहन पाती हैं। ऐसे में कुछ स्टाइलिंग टिप्स कारगर साबित हो सकती हैं।

dresses for broad shoulders and fat arms Main

कई महिलाओं की ये समस्या होती है कि वो कैसे अपनी बाजुओं और हाथों के फैट को छुपाएं। कई बार बाकी पूरे शरीर की तुलना में ऊपर का हिस्सा ज्यादा चौड़ा हो जाता है जिससे मोटे नहीं होते हुए भी लोग मोटे लगते हैं। चाहें हम तस्वीरों में देख रहे हों या फिर हम खुद को आइने में ही क्यों न देख रहे हों हमें अपना फैट ज्यादा ही लगता है। अगर आपकी भी ऐसी कोई समस्या है तो उसमें आपकी मदद कर सकती हैं कुछ स्टाइलिंग टिप्स।

सही कपड़े न सिर्फ आपको पतला दिखा सकते हैं बल्कि ये आपके अंदर कॉन्फिडेंस भी जगा सकती हैं। तो चलिए जानते हैं ऐसी ही 5 टिप्स।

1. सही स्ट्रैप बहुत जरूरी है-

अगर आपकी किसी दोस्त के ऊपर नूडल स्ट्रैप ड्रेस अच्छी लग रही है तो ये जरूरी नहीं कि आपके ऊपर भी लगे। दरअसल, अगर आपका प्रॉबलम एरिया बाजुएं हैं तो बेहतर होगा कि आप नूडल स्ट्रैप या ऐसी ही पतली स्ट्रैप से दूर रहें। अगर फिर भी आपको पहनना है तो आप इसे किसी ट्रांसपेरेंट से श्रग के साथ पहन सकती हैं। इससे समस्या नहीं होगी। तस्वीरों में भी हाथ मोटे नहीं आएंगे। टैंक टॉप से दूर ही रहें क्योंकि इससे भी आपके ऊपरी शरीर का फैट ज्यादा उभर कर दिखता है।

does off shoulder make you look fat

इसे जरूर पढ़ें-फेस्टिव सीजन में दिखना है खास तो करीना कपूर के इन दिलकश ब्लाउज डिजाइन से लें इंस्पिरेशन

2. सही ब्रा पहनें-

यकीनन सही साइज की ब्रा पहनना आपके लिए जरूरी है क्योंकि ये आराम का मामला है, लेकिन अगर बात करें पूरे लुक की तो खराब फिटिंग की ब्रा सबसे पहले हाथों और बैक के फैट को उजागर करती है। इससे साइड में फैट दिखता है और अंडर आर्म्स की खूबसूरती खराब होता है। इसलिए बेहतर ये है कि आप अपने लिए बहुत टाइट या बहुत लूज़ ब्रा न चुनें। बेहतर होगा कि अपनी ब्रा की फिटिंग हर 6 महीने में करवाती रहें। आपके कम्फर्ट और लुक्स दोनों का खयाल रखने के लिए होती है ब्रा।

3. पतली एक्सेसरीज जो हाथ को सजाएं-

अगर हाथ का फैट आपकी समस्या है तो यकीनन बेहतर है कि आप मोटे कड़े या ऐसी एक्सेसरीज हाथ में न पहनें जो हाथों को और भी ज्यादा भारी दिखाएं। इसकी जगह पतला ब्रेसलेट या फिर को पतले स्ट्रैप वाली घड़ी आपकी ज्यादा मदद कर सकती है। ये हाथों के मोटापे को कम दिखाती है और ज्यादा ध्यान ऊपरी हिस्से पर नहीं जाता। इसलिए बड़े चूड़े या फिर बाजूबंद जैसी एक्सेसरीज से थोड़ा दूर रहें।

fat arms accesories

इसे जरूर पढ़ें- Skin Care Tips: स्किन है ड्राई और डल तो भूलकर भी ना करें ये 4 गलतियां

4. V नेक टॉप होते हैं बेस्ट-

अगर आप V नेक टॉप पहनती हैं तो ये आपकी कॉलर बोन्स को ज्यादा उजागर करती हैं। ये एक अच्छी स्टाइलिंग टिप है जिसे आप अगर ध्यान में रखें तो एक भ्रम जैसा पैदा कर सकती हैं कि आपका गला पतला औऱ लंबा है। ऐसे में लोगों का ध्यान भी ज्यादा नेकलाइन की तरफ जाएगा। डीप नेक वैसे भी ज्यादा ध्यान नेकलाइन की तरफ ले जाते हैं और V नेक इसमें ज्यादा मदद कर सकता है।

i hate sleeveless shirts

5. टाइट आर्म होल से रहें दूर-

ये वही टिप है जैसी ब्रा के लिए होती है। अगर आप ज्यादा टाइट कपड़े पहनेंगी तो फैट ज्यादा दिखेगा और अगर फैट की पूरी समस्या ही हाथ हैं तो बेहतर होगा कि टाइट आर्म होल से दूर रहें। इससे फैट इकट्ठा होकर दिखता है। ये सही नहीं दिखेगा चाहें आप कोई भी ड्रेस क्यों न पहन रही हों। लूज आर्म होल भी ज्यादा अच्छे जच सकते हैं। अगर कुर्ती आदि पहन रही हैं तो बेहतर होगा कि परफेक्ट फिटिंग की पहनें क्योंकि उसमें तो लूज आर्म होल अच्छे नहीं लगेंगे। यही ट्रिक स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन के लिए भी फॉलो होती है।

इन स्टाइलिंग टिप्स को अपनाएं और अगर आपको लगता है कि ये अच्छी हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP