Orange कलर पहनने का है मन तो पहले देखें इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का शार्ट ड्रेस लुक

अगर आप ऑरेंज कलर को अपने वार्डरोब का हिस्सा बनाना चाहती हैं तो डिफरेंट बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के शार्ट ड्रेस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

actresses orange short dress fashhio

ऑरेंज एक ऐसा ब्राइट कलर है, जो आपके लुक को पूरी तरह बदल देता है। हालांकि इस कलर को बेहद सोच-समझकर वार्डरोब में एड करना होता है। अगर इस कलर को कैरी करते समय थोड़ी सी भी गलती हो जाए तो इससे पूरा लुक ही बिगड़ जाता है। वैसे सिर्फ आम लड़कियां ही नहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस भी ऑरेंज कलर पहनना काफी पसंद करती हैं और यही कारण है कि कई दिग्गज बॉलीवुड एक्ट्रेस के वार्डरोब में आपको ऑरेंज कलर देखने को मिलेगा। वैसे तो ऑरेंज कलर को कई तरह से कैरी किया जा सकता है।

लेकिन, अगर आप सेफ प्ले करना चाहती हैं, साथ ही एक स्टाइलिश लुक भी कैरी करना चाहती हैं तो ऑरेंज कलर को शार्ट ड्रेस में पहना जा सकता है। हालांकि अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप ऑरेंज शार्ट ड्रेस को किस तरह पहनें, तो इसके लिए आप बॉलीवुड एक्ट्रेस के लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको कई बॉलीवुड एक्ट्रेस के ऑरेंज शार्ट ड्रेस लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपको भी यकीनन काफी अच्छे लगेंगे-

कैटरीना कैफ

actresses orange short dress looks inside

कैटरीना ने ऑरेंज कलर की शार्ट ड्रेस को एक बेहद ही एलीगेंट तरीके से कैरी किया है। इस लुक में कैटरीना ने ऑरेंज कलर की बॉडीकॉन स्टाइल शार्ट ड्रेस पहनी है। जिसके साथ एसेसरीज में उन्होंने हूप्स टीमअप किए है। वहीं मेकअप को कैटरीना ने नेचुरल लुक दिया है और हेयर्स को ओपन रखा है।

इसे भी पढ़ें:पिंक कलर में दिखेंगी ब्यूटीफुल, बस पहनें बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह

शिल्पा शेट्टी

actresses orange short dress looks inside

शिल्पा शेट्टी ने ऑरेंज शार्ट ड्रेस को बॉडीकॉन स्टाइल में कैरी किया है। हालांकि इस शार्ट ड्रेस को और भी स्टाइलिश बनाने के लिए इसमें कट लुक दिया गया है। इस लुक में शिल्पा ने ohpolly द्वारा डिजाइन किया गया आउटफिट पहना है। जिसके साथ उन्होंने gehnajewellers @diamantinafinejewels ब्रांड की एसेसरीज टीमअप की है। वहीं jimmychoo के मल्टीकलर हील्स शिल्पा के लुक को और भी खास बना रहे हैं। लाइट मेकअप और ओपन हेयर में शिल्पा बेहद ही ब्यूटीफुल लग रही हैं।

भूमि पेडनेकर

actresses orange short dress looks inside

भूमि पेडनेकर ने ऑरेंज शार्ट ड्रेस को बेहद ही स्टाइलिश अंदाज में कैरी किया है। ब्राइट ऑरेंज शार्ट ड्रेस को चेन लुक दिया गया है। इसके साथ भूमि ने ब्लैक बेल्ट भी टीमअप की है। वहीं ट्रांसपेरेंट हील्स और ब्लैक गॉगल्स से भूमि ने अपने लुक को कंप्लीट किया है। मेकअप को भूमि ने सटल रखा है और हेयर्स में मैसी पोनीटेल बनाया है।

इसे भी पढ़ें:ग्रीन कलर को बनाना है वार्डरोब का हिस्सा, एरिका फर्नांडिस के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन


स्वरा भास्कर

actresses orange short dress looks inside

अगर आप यंग गर्ल हैं और अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं तो ऐसे में आप स्वरा भास्कर के इस ऑरेंज शार्ट ड्रेस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस लुक में स्वरा ने bhaane ब्रांड की ऑरेंज शार्ट ड्रेस पहनी है। इस हाईनेक शार्ट ड्रेस में नेक पर येलो कलर को शामिल किया है। इसके साथ स्वरा ने dune_london ब्रांड के व्हाइट हील्स कैरी किए है। लाइट मेकअप और ओपन हेयर में स्वरा बेहद ब्यूटीफुल नजर आ रही हैं।

हमें कमेंट बॉक्स में यह जरूर बताएं कि आपको किस बॉलीवुड एक्ट्रेस का ऑरेंज शार्ट ड्रेस लुक सबसे अच्छा लगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के फैशन संबंधित अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@theshilpashetty,bhumipednekar,katrinakaif,Insta)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP