इस साल स्ट्रीट डांसर 3डी और बागी 3 जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी श्रद्धा कपूर की फैन फॉलोइंग काफी अधिक है। श्रद्धा की खास बात यह है कि वह अपने आउटफिट के साथ-साथ हेयरस्टाइल्स में भी तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। इतना ही नहीं, श्रद्धा हर तरह के आउटफिट व लुक्स को अपना बनाकर कैरी करती हैं और यही कारण है कि उनका हर स्टाइल बेहद खास होता है। स्टाइल के मामले में वह यंग गर्ल्स की इंस्पिरेशन हैं। चूंकि अब पारा बढ़ने लगा है और आपने भी अपने वार्डरोब में कुछ नए आउटफिट एड करने का मन बनाया होगा तो ऐसे में पहले आप श्रद्धा कपूर के कुछ बेहतरीन लुक्स देख सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के कुछ बेहतरीन शार्ट ड्रेस आउटफिट के बारे में बता रहे हैं, जो आपको भी बेहद पसंद आएंगे। श्रद्धा के इन शार्ट ड्रेस आउटफिट से इंस्पिरेशन लेकर आप अपना समर वार्डरोब भी अपडेट कर सकती हैं-
पहला लुक
इस लुक में श्रद्धा का नेचुरल लुक नजर आ रहा है। इस लुक में श्रद्धा ने रेड कलर की टी-शर्ट के साथ ब्लैक शार्ट्स टीमअप किए हैं। यह तस्वीर श्रद्धा ने अपने घर की टेरेस पर वर्कआउट के दौरान क्लिक की है। इस लुक में श्रद्धा नो मेकअप और ओपन हेयर लुक में नजर आ रही हैं। अगर आप भी समर्स केजुअल में शार्ट ड्रेस पहनना चाहती हैं तो श्रद्धा के इस लुक से आईडिया ले सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:लहंगा पहनने का है मन, श्रद्धा कपूर के इन स्टाइल्स से लें इंस्पिरेशन
दूसरा लुक
यह लुक यकीनन किसी भी कॉलेज गोइंग गर्ल को पसंद आएगा। इस लुक में श्रद्धा ने ब्लू कलर की शार्ट ड्रेस पहनी है, जिसके उपर बेहद ही खूबसूरती से व्हाइट प्रिंट्स किया गया है। इसके साथ श्रद्धा ने व्हाइट स्नीकर्स कैरी किए है। वहीं एसेसरीज में श्रद्धा ने हूप्स को जगह दी है। सटल मेकअप और ओपन हेयर लुक में श्रद्धा बेहद ब्यूटीफुल नजर आ रही हैं।
तीसरा लुक
अगर आप शार्ट ड्रेस को किसी खास अवसर पर पहनना चाहती हैं तो ऐसे में आप श्रद्धा ने इस लुक को देख सकती हैं। इस लुक में श्रद्धा ने Pankaj & Nidhi द्वारा डिजाइन की गई holographic ultramarine green-appliqué dress पहनी है। इस आउटफिट के साथ स्टेटमेंट स्लीव्स इसे और भी खास बना रहा है। इसके साथ श्रद्धा ने सटल मेकअप और ओपन हेयर लुक रखा है।
चौथा लुक
श्रद्धा का यह शार्ट ड्रेस लुक समर्स के लिए एकदम परफेक्ट है। इस लुक में श्रद्धा ने येलो कलर की शार्ट ड्रेस पहनी है। जिसके साथ श्रद्धा ने बिग हूप्स कैरी किए है। वहीं अपने लुक में कलर एड करने के लिए श्रद्धा ने Zara ब्रांड के व्हाइट पम्पस पहने हैं। सटल मेकअप और ओपन हेयर लुक में श्रद्धा काफी खूबसूरत लग रही हैं।
इसे भी पढ़ें:श्रद्धा की तरह आप भी इन ग्लासेज की मदद से करें अपने स्टाइल को अपडेट
पांचवां लुक
श्रद्धा का यह शार्ट ड्रेस लुक भी समर्स में आपको लाइट, कंफर्टेबल व स्टाइलिश फील करवाएगा। इस लुक में श्रद्धा ने Kanika Goyal द्वारा डिजाइन की हुई शार्ट ड्रेस पहनी हैं। इस लाइट स्काई ब्लू शर्ट ड्रेस के बॉटम पर फ्रिल और फुलस्लीव्स लुक दिया गया है। साथ ही श्रद्धा ने इस लुक में बिग बेल्ट भी कैरी की है। वहीं एसेसरीज में श्रद्धा ने बिग हूप्स पहने हैं। मेकअप को श्रद्धा ने लाइट रखा है और ओपन हेयर्स से अपने लुक को कंप्लीट किया है।
अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों