लहंगा एक ऐसा परिधान हैं, जिसे हर उम्र की महिलाएं पसंद करती हैं। वैसे भी किसी की शादी हो या कोई त्योहार, लहंगा यकीनन हर किसी पर फबता है। लेकिन अक्सर देखने में आता है कि महिलाएं हैवी लहंगा खरीद लेती हैं और एक बार पहनने के बाद उसे दोबारा पहनने का मन नहीं करता। लेकिन अगर आप चाहती हैं कि आप न सिर्फ लहंगे को पहनकर खूबसूरत लगें, बल्कि उसे बार-बार पहन सकें तो आपको श्रद्धा कपूर के स्टाइल से इंस्पिरेशन लेना चाहिए। प्रभास फिल्म से एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार श्रद्धा कपूर का स्टाइलिंग सेंस काफी अच्छा है। यूं तो श्रद्धा का हर स्टाइल जबरदस्त होता है, लेकिन लहंगे में उनके लुक का कोई मुकाबला नहीं। श्रद्धा हमेशा ऐसे लहंगे पहनना पसंद करती हैं, जो लाइटवेट होने के साथ-साथ बेहद खूबसूरत होते हैं। इतना ही नहीं, श्रद्धा द्वारा पहने गए लहंगे किसी भी ओकेजन पर बेहद आसानी से पहने जा सकते हैं। तो चलिए देखते हैं
इसे भी पढ़ें: बेस्ट ड्रेसेस ऑफ़ द वीक में सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और भी कई एक्ट्रेसेस ने कैरी किया ब्लैक
श्रद्धा कपूर का यह लाइट स्काई ब्लू कलर का लहंगा अबू जानी संदीप खोंसला द्वारा डिजाइन किया गया है। श्रद्धा ने इस लहंगे को स्लीवलेस ब्लाउज के साथ टीमअप किया है। लहंगे पर व्हाइट डिटेलिंग काफी अच्छी लग रही है। इस लहंगे के साथ श्रद्धा ने बोल्ड मेकअप व ओपन हेयर लुक रखा है, जो किसी भी पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है।
कृष बजाज द्वारा डिजाइन किया गया यह ब्राइट ब्लू मॉडर्न कट लहंगा यकीनन हर किसी को काफी पसंद आएगा। चाहे आपकी खुद की शादी हो या फिर आप किसी फ्रेंड की शादी में जाने का मन बना रही हों, यह लहंगा आपकी खूबसूरती को कई गुना निखार देगा। इस लहंगे के साथ श्रद्धा ने न्यूड मेकअप किया है। वहीं वनराज ज़वेरी द्वारा डिजाइन किया गया मांगटीका इस पूरे लुक का सेंटर अट्रैक्शन है, जो बेहद खूबसूरत लग रहा है।
इसे भी पढ़ें: इस तरह Shraddha Kapoor रखती हैं खुद को healthy
अगर आप ट्रेडिशनल लहंगे को एक मॉडर्न ट्विस्ट के साथ पहनना चाहती हैं तो श्रद्धा के इस लुक से इंस्पिरेशन लें। इस लुक में श्रद्धा ने लंहगे को स्ट्राइप्ड प्लाजो के साथ पहना है। श्रद्धा ने स्ट्राइप प्लाजो को स्ट्राइप दुपट्टे व bustier ब्लाउज के साथ टीमअप किया है। श्रद्धा के इस स्टाइल को अर्पिता मेहता ने डिजाइन किया है। इस लुक को किसी भी ओकेजन पर बेहद आसानी से पहना जा सकता है।
श्रद्धा कपूर का यह मल्टीकलर लहंगा आयशा राव द्वारा डिजाइन किया गया है। इस लहंगे का लुक एकदम यूनिक है। इस लहंगे में फ्लेयर्ड टच है, जबकि asymmetrical ब्लाउज में फ्लॉवर, ट्री और लीव्स का पैटर्न है। इसके साथ श्रद्धा ने मिरर ईयररिंग्स व नोजपिन पहनी है। वहीं श्रद्धा ने मेकअप को लाइट और बालों को साइड वेवी लुक दिया है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।