शार्ट ड्रेस को आप हर ओकेजन पर कर सकती हैं कैरी, सनाया के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

अगर आप शार्ट ड्रेस को सिर्फ केजुअल ही नहीं, बल्कि पार्टी यहां तक कि ऑफिस में पहनना चाहती हैं तो आप टीवी एक्ट्रेस सनाया ईरानी के इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

sanaya irani short dress m

इस प्यार को क्या नाम दूं, खतरा खतरा खतरा और किचन चैंपियन जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकी सनाया ईरानी पिछले कुछ समय से टीवी से दूर हैं और अपने हबी के साथ अच्छा वक्त बिता रही हैं। सनाया अपनी लेटेस्ट तस्वीरें अपने फैन्स के साथ शेयर भी करती रहती हैं। वैसे तो सनाया अक्सर टीवी पर सूट या साड़ी में ही नजर आती हैं, लेकिन रियल लाइफ में वह वेस्टर्न वियर पहनना भी काफी पसंद करती हैं। इतना ही नहीं, उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर शार्ट ड्रेस में उनकी एक नहीं बल्कि कई तस्वीरें मौजूद हैं।

हालांकि हर शार्ट ड्रेस में सनाया का लुक अलग ही होता है। अगर आपको भी शार्ट ड्रेस पहनना पसंद है और आपको लगता है कि आप शार्ट ड्रेस को सिर्फ केजुअल्स में ही पहन सकती हैं तो आप गलत हैं। शार्ट ड्रेस को केजुअल के अलावा हॉलिडे, ऑफिस यहां तक कि पार्टी में भी बेहद आसानी से पहना जा सकता है, बस आपका पहनने का तरीका सही होना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें-शॉर्ट हाइट वाले लांग दिखने के लिए अपनाएं ये 16 स्मार्ट फैशन टिप्स

तो चलिए आज हम आपको सनाया के कुछ शार्ट ड्रेस लुक दिखा रहे हैं। इन लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर आप भी अपना वार्डरोब अपडेट कर सकती हैं और शार्ट ड्रेस को कहीं पर भी बेहद आसानी से पहन सकती हैं-

हॉलिडे लुक

sanaya irani short dress holiday look

अगर आप अपने दोस्तों या फैमिली के साथ हॉलिडे पर हैं और वहां पर शार्ट ड्रेस पहनना चाहती हैं तो आप सनाया के इस लुक से इंस्पिरेशन लें। इस लुक में सनाया ने शार्ट स्ट्राइप्ड स्लीवलेस ड्रेस पहनी है, जो देखने में काफी अच्छी लग रही है।

केजुअल लुक

sanaya irani short dress casual look

अगर आप केजुअल में शार्ट ड्रेस को पहनने का मन बना रही हैं तो उसे सनाया की तरह कैरी कर सकती हैं। इस लुक में सनाया ने फ्लोरल प्रिंट की शार्ट ड्रेस पहनी है। अपने इस आउटफिट के साथ सनाया ने शार्ट जैकेट भी पहनी है, जो देखने में काफी अच्छी लग रही है।

डिनरडेट लुक

sanaya irani short dress dinner date look

अगर आप अपने पार्टनर के साथ डिनरडेट पर जा रही हैं और शार्ट ड्रेस कैरी करना चाहती हैं तो सनाया की तरह पिंक कलर की बॉडीकॉन आउटफिट पहन सकती हैं। इस लुक में सनाया ने watermelon pink कलर का आउटफिट कैरी किया है। लाइट मेकअप और ओपन हेयर्स में सनाया यकीनन बेहद ब्यूटीफुल लग रही हैं।

पार्टी लुक

sanaya irani short dress party look

अगर आप पार्टी में शार्ट ड्रेस पहनना चाहती हैं तो सनाया की तरह आउटफिट कैरी कर सकती हैं। इस लुक में सनाया ने printsbyradhika ब्रांड का लाइट ब्लू आउटफिट पहना है। ऑरेंज कलर की टीशर्ट के साथ सनाया ने लाइट ब्लू लॉन्ग जैकेट पहनी है।

जैकेट पर लीफ पैटर्न इसे बेहद स्टाइलिश बना रहा है। इसके साथ सनाया ने acov.official के ईयररिंग्स और anomajaipur के रिंग्स पहने हैं। वहीं फुटवियर में सनाया ने ब्लू व ऑरेंज बूट्स पहने हैं। लाइट मेकअप और ओपन हेयर्स के साथ सनाया बेहद ब्यूटीफुल लग रही हैं।

ऑफिस लुक

sanaya irani short dress office look

आप चाहें तो ऑफिस में भी शार्ट ड्रेस पहन सकती हैं, हालांकि आपको उसकी लेंथ पर थोड़ा ध्यान देना होगा। अगर शार्ट ड्रेस की लंबाई नी लेंथ तक होगी तो देखने में काफी अच्छी लगेगी। सनाया का यह शार्ट ड्रेस लुक ऑफिस के लिए एकदम परफेक्ट है। इस लुक में सनाया ने a.la.modebyakanksha ब्रांड का पिंक कलर आउटफिट पहना है।

इसे जरूर पढ़ें-हर दिन 6 Meals, ये है सनाया ईरानी का डाइट प्लान, मनाती हैं चीट डे भी

इस ड्रेस के नेक पर बो लुक और कफ का लुक इसे बेहद स्टाइलिश बना रहा है। सनाया ने इस लुक के साथ eridani.in ब्रांड के पम्पस पहने हैं और aquamarine_jewellery के रिंग्स कैरी किए हैं। कानों में सनाया ने पर्ल स्टड पहने हैं। वहीं मेकअप में सनाया ने ब्लू आईलाइनर लगाया है और बन हेयरस्टाइल के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP