herzindagi
best look of vidya balan stylish jacket

जैकेट से अपने लुक को करना है स्पाइस अप, तो विद्या बालन के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

अगर आप जैकेट को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाना चाहती हैं तो विद्या बालन के इन लुक्स से इंस्पिरेशन लें।
Editorial
Updated:- 2020-01-27, 15:56 IST

कुछ समय पहले तक जहां जैकेट को सिर्फ बतौर फार्मल वियर पहना जाता था। अब यह स्टाइल का ही एक हिस्सा बन चुका है। आज के समय में लड़कियां इसे केजुअल वियर से लेकर पार्टी आउटफिट के साथ टीमअप करती हैं। इतना ही नहीं, जैकेट में अलग-अलग लेंथ, फैब्रिक और कलर के इस्तेमाल के जरिए लुक को काफी इंटरस्टिंग बनाया जा सकता है। जैकेट को आउटफिट के साथ कैरी करने के एक नहीं बल्कि कई लाभ होते हैं। जहां एक ओर इससे लुक को स्पाइस अप किया जा सकता है, वहीं आपकी बॉडी चाहे कैसी भी हो, यह आप पर काफी अच्छा लगता है।  

वैसे सिर्फ आम लड़कियां ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने स्टाइल में जैकेट को एड करना पसंद करती हैं और इसलिए अगर आपको समझ में नहीं आ रहा है कि आप जैकेट को किस तरह कैरी करें तो आप बॉलीवुड सेलेब्स के लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। आज हम आपको विद्या बालन के कुछ जैकेट स्टाइल दिखा रहे हैं। विद्या इंडियन वियर साड़ी से लेकर वेस्टर्न वियर तक में जैकेट को पहनती हैं। तो चलिए देखते हैं विद्या के कुछ बेहतरीन जैकेट स्टाइल- 

इसे जरूर पढ़ें- सेलेब्‍स की इन स्‍टाइलिश जैकेट्स पर मिल रहा है हैवी डिस्‍काउंट  

वेस्टर्न आउटफिट-

इस लुक में विद्या ने koasheebyshubhitaa ब्रांड का लैवेंडर कलर का डीप नेक वन पीस आउटफिट कैरी किया है। इसके साथ विद्या ने डार्क ब्लू कलर की जैकेट को टीमअप किया है। इस लुक में विद्या ने aldo_shoes के बूट्स पहने हैं। वहीं एसेसरीज में विद्या ने राउंड हूप ईयररिंग टीमअप किए है। मेकअप में विद्या ने नो मेकअप लुक रखा है और हेयर्स को ओपन स्ट्रैट लुक दिया है। अगर आप भी वन पीस पहन रही हैं तो कलर कॉन्ट्रास्टिंग का जैकेट पहनकर अपने स्टाइल को एन्हॉन्स कर सकती हैं। 

vidya balan saree on jacket

इंडियन आउटफिट- 

इस लुक में विद्या ने इंडियन वियर साड़ी पहनी है, जिसके साथ उन्होंने लॉन्ग जैकेट को टीमअप किया है। विद्या ने aw_mango की ब्लैक साड़ी पहनी हैं, जिस पर गोल्डन वर्क इसे बेहद ही खूबसूरत बना रहा है। इस साड़ी के विद्या ने ब्लैक कलर की लॉन्ग जैकेट भी कैरी की है। वहीं ईयररिंग्स और रिंग के जरिए विद्या ने अपने लुक को कंप्लीट किया है। वहीं लाइट मेकअप और ओपन स्ट्रैट हेयर को विद्या ने अपने इस लुक का हिस्सा बनाया है। 

vidya balan saree jacket indian dress

गाउन स्टाइल-

विद्या ने इस लुक में मोनोक्रोमेटिक स्टाइल कैरी किया है, जो उन्हें एक बेहद यूनिक लुक दे रहा है।

vidya balan stylish jacket style

विद्या ने nikhilthampi द्वारा डिजाइन किया गया ब्राउन कलर गाउन पहना है। इस गाउन को विद्या ने फ्लोर लेंथ ब्राउन जैकेट के साथ टीमअप किया है। वहीं एसेसरीज में विद्या ने लॉन्ग ईयररिंग और रिंग्स पहने हैं। मेकअप में विद्या ने आईज को विंग्ड लुक और ब्राउन लिपस्टिक लगाई है और हेयर्स को बन लुक दिया है। विद्या का यह लुक काफी हटकर है और अगर आप पार्टी में अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं तो आप विद्या के इस लुक से इंस्पिरेशन लें। 

 

इसे जरूर पढ़ें- साड़ी को पहनना है अलग अंदाज में? बॉलीवुड दीवाज की तरह कैरी करें जैकेट 

 

इंडो-वेस्टर्न लुक-

विद्या का यह लुक भी काफी इंस्पायरिंग है। इस लुक में विद्या ने अनामिका खन्ना द्वारा डिजाइन किया हुआ व्हाइट एंड ब्लैक आउटफिट कैरी किया है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) onJan 26, 2020 at 2:31am PST

 

इस आउटफिट में विद्या ने प्रिंटेड ट्यूब टॉप पहनी है, जिसके साथ ब्लैक कलर के धोती स्टाइल बॉटम को टीमअप किया है। इस आउटफिट को जो बेहद इंटरस्टिंग बना रहा है, वह है व्हाइट प्रिंटेड लॉन्ग जैकेट। अपने इस लुक को विद्या ने ब्लैक बूट्स और लॉन्ग स्टेटमेंट ईयररिंग से कंप्लीट किया है। वहीं मेकअप को विद्या ने सटल रखा है और हेयर्स में पोनीटेल बनाया है।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।