herzindagi

समर में इस तरह करें मेकअप और दिखें कूल

गर्मियों के मौसम में केवल आपकी वॉर्डरोब ही नहीं बल्कि आपका खान-पान से लेकर रहन-सहन तक बदल जाता है। ऐसे में आपको सुंदर दिखना है तो आपको अपने मेकअप करने का अंदाज भी बदलना होगा।

Anuradha Gupta

Updated:- 2019-05-12, 08:40 IST

समर सीजन में तेज धूप और चिपचिपाता पसीना आपकी त्‍वचा को को खराब कर देता है। ऐसे में अगर आप मेकअप का प्रयोग करती हैं तो यह तपती गरमी में मेल्‍ट होने लगेगा। इससे आप जो मेकअप अच्‍छा लुक पाने के लिए कर रही हैं वही मेकअप आपके लुक को बिगाड़ भी सकता है। इसलिए समर सीजन में आपको लाइट मेकअप करना चाहिए। इस सीजन में आपको मेकअप कैसा होना चाहिए इसके लिए आप मेकअप एक्‍सपर्ट रुचिका भाटिया का यह वीडियो जरूर देखें।

  • सबसे पहले आपको अपने चेहरे को मॉइस्‍चराइज करना चाहिए। अगर आप अच्‍छे अपने चेहरे और गर्दन को मॉइस्‍चराइज करेंगी तो मेकअप लगाने के बाद भी आपकी त्‍वचा में नमि बनी रहेगी और मेकअप में पैच नहीं आएंगे।
  • इसके बाद आपको चेहरे के टेक्‍सचर के हिसाब से प्राइमर चुनना चाहिए और इसे अच्‍छे से चेहरे पर लगाना चाहिए। प्राइमर लगाने से आपका मेकअप सटल रहता है और खराब नही होता। प्राइम चुनते वक्‍त अपनी स्किन टोन और टेक्‍सचर का ध्‍यान जरूर रखें।
  • इसके बाद चेहरे को कंसील करें। अगर आप कॉन्‍टोरिंग चाहती हैं तो आप वह भी कर सकती हैं। इसके लिए आपको नीग्रो कलर का कंसीलर लेना होगा। अपके चेहरे पर दाने हैं तो कलर करैक्‍शन भी जरूर करें।
  • ध्‍यान रखें कि जितना कम प्रोडक्‍ट यूज करेंगी उतना ही आपका मेकअप लाइट होगा। इसके साथ ही आपको गरमी के हिसाब से प्रोडक्‍ट चुनने चाहिए।
  • इसके बाद आपको चेहरे पर फाउंडेशन का यूज करना चाहिए। फाउंडेशन का चुनाव भी अपनी स्किन टोन और टेक्‍सचर को ध्‍यान में रखते हुए ही करें। इसे उंगली से लगाएं और ब्‍लैंडर से ब्‍लैंड करें।
  • इसके बाद ट्रांसुलेंट पाउडर लगाएं। इसे लगाने के लिए आप ब्रश का यूज करें। इसे आप जितना कम लगाएंगी उतना अच्‍छा होगा।
  • इसके बाद लिक्‍वेड हाईलाइटर का यूज करें। इसे आप चीक बोन, आई बोन, नोज और चिन पर लगाएं। इसे अच्‍छे ब्‍लैंड करें। समर के हिसाब से हाइलाइटर का कलर चुने। हो सके तो पिंक हाईलाइटर लें।
  • इसके बाद आंखों का मेकअप करें। आप को लाइड शेड का आईशैडो चुनना चाहिए। जितने हल्‍के रंग का प्रयोग करेंगी उतना अच्‍छा होगा।
  • इसके बाद आपको आंखों पर वॉटर प्रूफ आईलाइनर और मस्‍कारा लगाएं। सबसे आखरी में आंखों पर काजल लगाएं।
  • इसके बाद होंठों पर लिप पेंसिल से आउटलाइन बनाएं और मैटकलर की लिपस्टि लगाएं।
More For You
    Most Searched
    Disclaimer

    हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

    Summer makeup tips for cool look by expert In Hindi