करोड़ों रुपये कमाने वाली हीरोइन्स जो मशहूर फैशन डिज़ाइनर्स के लिए फैशन शो पर रैम्पवॉक करती हैं, असल में वो डिज़ाइनर्स के डुप्लीकेट कपड़े पहनती हैं। नकली कपड़े पहनने का आरोप तो अभी तक फैंस पर ही लगता है लेकिन आपके कई फेवरेट स्टार्स और हीरोइन्स भी हैं जो स्टाइल मारने के लिए महंगे फैशन डिज़ाइनर्स को कॉपी करती हैं और वैसे डुप्लीकेट आउटफिट बनवाकर पहनती हैं। तो ये हीरोइन्स कौन सी हैं और किस हीरोइन ने किस डिज़ाइनर के आउटफिट को कॉपी किया आइए आपको बताते हैं।
सोनम कपूर की शादी के दिन करिश्मा कपूर इस सब्यासाची मुखर्जी फ्लोरल प्रिंट लहंगा में नज़र आयी थी और उसके बाद एशिया की सेक्सिएट वुमेन बनी निआ शर्मा ऐसे ही सेम टू सेम डिज़ाइन वाले लहंगे में दिखी जो ऑरिजनल सब्यासाची मुर्खजी नहीं बल्कि डुप्लीकेट डिज़ाइन था।
शायद आपको एक लुक देखने में समझ ना आए कि दिव्यांका त्रिपाठी ने ऐश्वर्या राय को कैसे कॉपी किया है तो हम आपकी मदद करते हैं। ऐश्वर्या की कमर पर जो डिज़ाइनर बेल्ट पहनी है वो फैशन डिज़ाइनर सब्यासाची मुखर्जी का आइकॉनिक डिज़ाइन है लेकिन जब इसी डिज़ाइनर की मिलती जुलती बेल्ट टीवी की फेवरेट बहू दिव्यांका त्रिपाठी दहिया ने पहनी तो उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया।
दिव्यांका त्रिपाठी ने इंस्ताग्राम पर पहले तो ट्रोलर्स को खरी खोटी सुनायी और उनका मुंह तोड़ जवाब दिया लेकिन बाद में इस बात को एक्प्लेन भी किया कि वो बेल्ट किसी डिज़ाइनर के आइकॉनिक डिज़ाइन की कॉपी है वो इस बात को नहीं जानती थी इसलिए उन्होंने इसे जानबूझकर नहीं किया है।
बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ तो वैसे भी कॉन्ट्रॉवर्सी से घिरी रहती हैं। करीना कपूर की डिज़ाइनर कुर्ती और स्कर्ट की कॉपी ड्रेस जब उन्होंने एक रिेएलिटी शो पर पहनी तो उनका भी सोशल मीडिया पर खूब मज़ाक बना। ब्रोकेट का कुर्ता सेम टू सेम करीना कपूर के कुर्ते की तरह ही था बस थोड़ा सा फ्रेब्रिक डिज़ाइन चेंज था। और करीना की तरह ही नेहा ने भी लहंगा स्टाइल स्कर्ट ही पहनी थी।
जाह्नवी कपूर का ये डिजाइनर लहंगा फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन में से है। जिसे कुछ साल पहले ही जाह्नवी पहनकर अपना फोटोशूट भी करवा चुकी हैं। टीवी की फेवरेट बहू प्रेरणा यानी श्वेता तिवारी के बेटी पलक तिवारी हाल ही में ऐसे मिलते जुलते लहंगे में नज़र आयी। लेकिन पलक का ये लहंगा भले ही दिखने में मनीष मल्होत्रा की तरह हो लेकिन ये किसी दूसरे डिज़ाइनर का है। @soshaibysofi नाम के इस ब्रांड ने फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के डिज़ाइनर लहंगे से इन्सपायर होकर ही ये दूसरा लहंगा तैयार किया जिसे आप डुप्लीकेट मनीष मल्होत्रा लंहगा भी मान सकती हैं।
टीवी की सबसे हॉट और ग्लैमरस हीरोइन मौनी रॉय साल 2018 में जिस ग्लैमरस यैलो ड्रेस में दिखी दरअसल वो साल 2017 में अमेरिकन एक्ट्रेस ब्लैक लिवली की ड्रेस की डुप्लीकेट ड्रेस थी। अमेरिकन एक्ट्रेस की ये ड्रेस Oscar de la Renta ने डिज़ाइन की थी जिसे किसी इंडियन डिज़ाइनर ने कॉपी कर मौनी के लिए ये डुप्लीकेट ड्रेस बनायी थी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।