इन एक्ट्रेस पर लगा महंगे फैशन डिज़ाइनर्स के डुप्लीकेट कपड़े पहनने का आरोप

करोड़ों रुपये कमाने वाली हीरोइन्स जो मशहूर फैशन डिज़ाइनर्स के लिए फैशन शो पर रैम्पवॉक करती हैं, असल में वो डिज़ाइनर्स के डुप्लीकेट कपड़े पहनती हैं। 

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2019-01-28, 15:02 IST
bollywood actress who wear fashion designer duplicate clothes article

करोड़ों रुपये कमाने वाली हीरोइन्स जो मशहूर फैशन डिज़ाइनर्स के लिए फैशन शो पर रैम्पवॉक करती हैं, असल में वो डिज़ाइनर्स के डुप्लीकेट कपड़े पहनती हैं। नकली कपड़े पहनने का आरोप तो अभी तक फैंस पर ही लगता है लेकिन आपके कई फेवरेट स्टार्स और हीरोइन्स भी हैं जो स्टाइल मारने के लिए महंगे फैशन डिज़ाइनर्स को कॉपी करती हैं और वैसे डुप्लीकेट आउटफिट बनवाकर पहनती हैं। तो ये हीरोइन्स कौन सी हैं और किस हीरोइन ने किस डिज़ाइनर के आउटफिट को कॉपी किया आइए आपको बताते हैं।

निआ शर्मा ने सब्यासाची मुखर्जी का डुप्लीकेट लहंगा पहना

kaprishma kapoor nia sharma duplicate fashion designer outfit

सोनम कपूर की शादी के दिन करिश्मा कपूर इस सब्यासाची मुखर्जी फ्लोरल प्रिंट लहंगा में नज़र आयी थी और उसके बाद एशिया की सेक्सिएट वुमेन बनी निआ शर्मा ऐसे ही सेम टू सेम डिज़ाइन वाले लहंगे में दिखी जो ऑरिजनल सब्यासाची मुर्खजी नहीं बल्कि डुप्लीकेट डिज़ाइन था।

दिव्यांका त्रिपाठी ने सब्यासाची मुखर्जी की डुप्लीकेट बेल्ट पहनी

divyanka tripathi duplicate fashion designer outfit

शायद आपको एक लुक देखने में समझ ना आए कि दिव्यांका त्रिपाठी ने ऐश्वर्या राय को कैसे कॉपी किया है तो हम आपकी मदद करते हैं। ऐश्वर्या की कमर पर जो डिज़ाइनर बेल्ट पहनी है वो फैशन डिज़ाइनर सब्यासाची मुखर्जी का आइकॉनिक डिज़ाइन है लेकिन जब इसी डिज़ाइनर की मिलती जुलती बेल्ट टीवी की फेवरेट बहू दिव्यांका त्रिपाठी दहिया ने पहनी तो उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया।

View this post on Instagram

Sorry guys! I truly wanted to forget yesterday's episode when I was slammed and humiliated (by an insta profile and it's followers) for wearing a belt slightly similar to a branded piece (which I was ofcourse unaware of). But this comment!!!!!! I just couldn't resist putting up your comment on my post! MORE POWER TO YOU GIRL.💪 YOU VERBALISED WHAT I WAS THINKING. EVEN I COME FROM A HUMBLE BACKGROUND! MAKING MOCKERY OF PEOPLE FOR THEIR DRESSING, IS SUCH AN ARROGANT AND HIGH-HANDED, HIGH SCHOOL SNOB ATTITUDE! THANK GOD, THIS HAPPENED WITH ME! ELSE, I WOULD NOT HAVE KNOWN THIS SIDE OF BULLYING WORLD. FEW MAY FEEL EMBARASSED AND KEEP SHUT...BUT I PREFER CALLING A SPADE A SPADE AND BULLYING- BULLYING! NOPE, I AM NOT A REGULAR CELEBRITY! I AM DIFFERENT BECAUSE "I AM NO DIFFERENT FROM PEOPLE WATCHING ME" & GETTING BULLDOZED FOR MY CLOTHING...WELL, NOT ACCEPTABLE! This happened to me and I felt so pressurised suddenly, imagine this happening with people who can't afford great dresses and designs, let alone a stylist or designer. In fact, NOT ALL CELEBRITIES AND STARS ARE RICH in contrast to a common expectation. Few become stars because of their QUALITY OF WORK and NOT WHAT THEY WEAR and HOW MUCH THEY EARN or FOR THEIR KNOWLEDGE OF FASHION WORLD! Everybody has a different forté! Bullying and belittling someone for that is SO DISHONORABLE, MEAN and VAIN! (PS : I could be right or wrong but at least I don't keep shut when being humiliated! It's a lesson for my readers- "Speak up for yourself when oppressors think they are the bosses!")

A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) onJan 28, 2019 at 12:05am PST

दिव्यांका त्रिपाठी ने इंस्ताग्राम पर पहले तो ट्रोलर्स को खरी खोटी सुनायी और उनका मुंह तोड़ जवाब दिया लेकिन बाद में इस बात को एक्प्लेन भी किया कि वो बेल्ट किसी डिज़ाइनर के आइकॉनिक डिज़ाइन की कॉपी है वो इस बात को नहीं जानती थी इसलिए उन्होंने इसे जानबूझकर नहीं किया है।

नेहा कक्कड़ ने करीना कपूर का कुर्ता कॉपी किया

neha kakkar duplicate fashion designer outfit

बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ तो वैसे भी कॉन्ट्रॉवर्सी से घिरी रहती हैं। करीना कपूर की डिज़ाइनर कुर्ती और स्कर्ट की कॉपी ड्रेस जब उन्होंने एक रिेएलिटी शो पर पहनी तो उनका भी सोशल मीडिया पर खूब मज़ाक बना। ब्रोकेट का कुर्ता सेम टू सेम करीना कपूर के कुर्ते की तरह ही था बस थोड़ा सा फ्रेब्रिक डिज़ाइन चेंज था। और करीना की तरह ही नेहा ने भी लहंगा स्टाइल स्कर्ट ही पहनी थी।

पलक तिवारी ने मनीष मल्होत्रा का डुप्लीकेट लहंगा पहना

palak tiwari duplicate fashion designer outfit

जाह्नवी कपूर का ये डिजाइनर लहंगा फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन में से है। जिसे कुछ साल पहले ही जाह्नवी पहनकर अपना फोटोशूट भी करवा चुकी हैं। टीवी की फेवरेट बहू प्रेरणा यानी श्वेता तिवारी के बेटी पलक तिवारी हाल ही में ऐसे मिलते जुलते लहंगे में नज़र आयी। लेकिन पलक का ये लहंगा भले ही दिखने में मनीष मल्होत्रा की तरह हो लेकिन ये किसी दूसरे डिज़ाइनर का है। @soshaibysofi नाम के इस ब्रांड ने फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के डिज़ाइनर लहंगे से इन्सपायर होकर ही ये दूसरा लहंगा तैयार किया जिसे आप डुप्लीकेट मनीष मल्होत्रा लंहगा भी मान सकती हैं।

मौनी रॉय ने अमेरिकन एक्ट्रेस की ड्रेस को किया कॉपी

mouni roy duplicate fashion designer outfit

टीवी की सबसे हॉट और ग्लैमरस हीरोइन मौनी रॉय साल 2018 में जिस ग्लैमरस यैलो ड्रेस में दिखी दरअसल वो साल 2017 में अमेरिकन एक्ट्रेस ब्लैक लिवली की ड्रेस की डुप्लीकेट ड्रेस थी। अमेरिकन एक्ट्रेस की ये ड्रेस Oscar de la Renta ने डिज़ाइन की थी जिसे किसी इंडियन डिज़ाइनर ने कॉपी कर मौनी के लिए ये डुप्लीकेट ड्रेस बनायी थी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP