अंकिता लोखंडे से लें बेस्ट ब्लाउज डिजाइन इंस्पिरेशन

अगर आप अपनी साड़ी को परफेक्ट लुक देना चाहती हैं तो आप अंकिता लोखंडे से बेस्ट ब्लाउज डिजाइन के लिए इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-04-21, 18:52 IST
best blouse designs of ankita lokhande

अंकिता लोखंडे का नाम सुन हर किसी को पवित्र रिश्ता शो की याद आ जाती है। अंकिता लोंखडे ने काफी कम समय में टीवी इंडस्ट्री में अपना नाम कमाया है। आज अंकिता लोखंडे को टॉप एक्ट्रेस में से एक माना जाता है।

अंकिता लोखंडे अपनी दमदार एक्टिंग और स्टाइल को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। हर कोई उनके लुक्स और आउटफिट का दीवाना है। उन्हें अक्सर कई फंक्शन में साड़ी पहने हुए देखा गया है। सिर्फ साड़ी ही नहीं उनके ब्लाउज डिजाइन भी काफी फेमस हैं। अगर आप अपनी साड़ी को परफेक्ट लुक देना चाहती हैं तो आप भी अंकिता लोखंडे से बेस्ट ब्लाउज डिजाइन इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

रेड शिमरी ब्लाउज

ankita lokhande best blouse

इस फोटो में अंकिता लोखंडे रफल्ड साड़ी पहने नजर आ रही हैं। इस रफल्ड साड़ी के साथ उन्होनें शिमरी ब्लाउज पहना है। यह ब्लाउज वी शेप के साथ सिंगल स्ट्रैप वाला है। आप भी अपनी सिंपल साड़ी को एक नया लुक देने के लिए उसके साथ शिमरी ब्लाउज पहन सकती है। ये आपके साड़ी लुक को बिल्कुल चेंज कर देगा। इसके अलावा शिमरी साड़ी और ब्लाउज दोनों ही काफी ट्रेंड में भी है।

फुल स्लीव्स ब्लाउज

ankita lokhande best  blouse designs

अगर आप अपनी साड़ी को एक एलिगेंट लुक देना चाहती हैं तो आप भी फुल स्लीव्स ब्लाउज पहन सकती हैं। अंकिता लोखंडे ने पीच कलर की साड़ी के साथ फुल स्लीव्स विद कड़ाई वाला ब्लाउज पहना है। यह ब्लाउज उनके साड़ी के बॉर्डर से मैच करता है। आप भी अपनी सिंपल साड़ी के साथ फुल स्वीव्स ब्लाउज पेयर कर सकती हैं। साथ ही विंटर सीजन भी चल रहा है, जिसमें इस तरह के ब्लाउज आपको ठंड से बचाने के काम भी आएंगे। इसलिए फुल स्लीव्स ब्लाउज को अपनी वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें।

फर ब्लाउज

ankita lokhande white furr blouse designs

फर ब्लाउज किसी भी साड़ी को एक नया लुक देने के लिए बेस्ट ब्लाउज डिजाइन है। आप भी अकिंता लोखंडे से फर ब्लाउज डिजाइन के लिए इंस्पिरेशन ले सकती हैं। अंकिता ने व्हाइट कलर की साड़ी के साथ सिल्वर फर वाला ब्लाउज पहना है। फर वाले ब्लाउज काफी क्लासी ब्लाउज होते हैं। इस ब्लाउज डिजाइन से आपका लुक काफी डिफरेंट लगेगा। इस तरह के डिफरेंट लुक के लिए आपको अपने वॉर्डरोब में फर ब्लाउज जरूर शामिल करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:अंकिता लोखंडे की इन साड़ियों से आप भी ले सकती हैं इंस्पिरेशन, दिखें और भी ज्यादा स्टाइलिश


हाफ स्लीव्स सिंपल ब्लाउज

most trendy blouse of ankita lokhande

इस फोटो में अंकिता लोखंडे रेड कलर का लहंगा पहने हुए नजर आ रही हैं। जो कल्कि फैशन द्वारा डिजाइन किया गया एंब्रॉयडरी लहंगा है। इस लंहगे को उन्होनें सिंपल ब्लाउज के साथ पेयर किया है। इस लंहगे पर जरी वर्क किया गया है। अंकिता ने हाफ स्लीव ब्लाउज और शीर दुपट्टे के साथ अपने इस लुक को कंप्लीट किया है। बात करें मेकअप की तो उन्होनें नॉर्मल मेकअप के साथ कुंदन नेक पीस और मांग टिक्का पहना है। इस पूरे आउटफिट में वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आप भी अंकिता लोखंडे के इस हाफ स्लीव्स सिंपल ब्लाउज डिजाइन को रिक्रिएट कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:अपनी ड्रेस को बनाना है ख़ास, ट्राई करें हॉल्टर नेक ब्लाउज डिज़ाइन

डीप बैक नेक ब्लाउज

deep neck blouse design of ankita lokhande

इस फोटो में अंकिता लोंखडे ने पीले रंग की साड़ी पहनी हुई है और इस साड़ी को उन्होनें डीप बैक नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया है। इस साड़ी आउटफिट के साथ अंकिता लोखंडे ने गोल्ड नेकलेस, मैचिंग ईयररिंग्स और लाल चूड़ियां पहनी है। साथ ही इसके साथ उन्होनें बन और सबटल मेकअप किया है। आप भी अंकिता लोखंडे के डीप नेक ब्लाउज लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज को आप बार्डर एंब्रॉयडरीवाली साड़ी के साथ पहन सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। फैशन से जुड़े इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP