अंकिता लोखंडे के 10 फेस्टिवल लुक्‍स से लें फैशन टिप्‍स

फेस्टिवल सीजन के लिए किसी शानदार आउटफिट की तलाश में हैं तो आप अंकिता लोखंडे के इन 10 फेस्टिव लुक्‍स को जरूर देखें।
Anuradha Gupta

फेस्टिवल सीजन बस शुरू ही होने वाला है। महिलाओं ने शॉपिंग की लिस्‍ट भी तैयार कर ली है। इस फेस्टिवल सीजन क्‍या पहना है और लुक कैसा होना चाहिए, इन सभी चीजों की तलाश भी महिलाओं ने शुरू कर दी है। इस तलाश में आपकी मदद करने के लिए आज हम टीवी इंडस्‍ट्री से बॉलीवुड में कदम रख चुकीं एक्‍ट्रेस अंकिता लोखंडे के कुछ फेस्टिव लुक्‍स की झलक आपको दिखाएंगे। 

अंकिता लोखंडे बेहद फैशनेबल और ग्‍लैमरस हैं। आप उनके लुक्‍स को कॉपी भी कर सकी हैं और उन्‍हें आसानी से रीक्रिएट भी करवा सकती हैं। 

All Image Credit: Ankita Lokhande/Instagram 

1 ऑफ व्‍हाइट फ्लोर लेंथ अनारकली सूट

इस तस्‍वीर में अंकिता लोखंडे ने फैशन डिजाइनर Sawan Gandhi का डिजाइन किया हुआ खूबसूरत ऑफ व्‍हाइट फ्लोर लेंथ अनारकली सूट पहना हुआ है। इस सूट के साथ अंकिता ने मैचिंग का दोपट्टा भी कैरी किया है और अपने लुक हैवी झुमकियां पहन कर कंप्‍लीट किया है। अंकिता के इस लुक को आप भी आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं। 

10 पिंक शरारा-कुर्ता

आजकल शरारा का फैशन काफी ट्रेंड में है। इस तस्‍वीर में अंकिता ने भी फैशन लेबल 'कलकी फैशन' द्वारा डिजाइन किया हुआ पिंक कलर का हैवी शरारा-कुर्ता पहना हुआ है। अगर आप भी फेस्टिवल पर हैवी आउटफिट पहनना चाहती हैं। शरारा-कुर्ता अच्‍छा ऑप्‍शन है। 

फैशन से जुड़े और भी टिप्‍स जानने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

 

2 पैनल्‍ड फ्लोर लेंथ अनारकली सूट

फैशन डिजाइनर महक तलरेजा का डिजाइन किया हुआ खूबसूरत ब्‍लू कलर का पैनल्‍ड फ्लोर लेंथ अनारकली सूट अंकिता पर काफी जच रहा है। कुर्ते पर मिनिमल एम्‍ब्रॉयडरी की गई, जो आउटफिट को ग्रेसफुल बना रही है। अंकिता ने इस सूट के साथ नेट फैब्रिक का मैचिंग दुपट्टा भी कैरी किया है। इस तरह के पैनल्‍ड कुर्ते आपको बाजार में कई वैरायटी में मिल जाएंगे, जिससे आपको अंकिता जैसा लुक रीक्रिएट करने में मदद मिलेगी। 

3 रेड एंड गोल्‍डन लहंगा

फेमस फैशन लेबल 'कलकी फैशन' के डिजाइनर लहंगे में अंकिता कमाल की नजर आ रही हैं। स्‍लीवलेस डीप वी-नेक चोली के साथ कलीदार लहंगा अंकिता की खूबसूरती में चार-चांद लगा रहा है। लहंगे पर किया गया गोलड जरी वर्क इसे हैवी और फेस्टिव लुक दे रहा है। अगर आप भी इस फेस्टिवल सीजन लहंगा पहनना चाहती हैं तो अंकिता के इस लहंगे को रीक्रिएट करवा सकती हैं। 

4 आइवरी साड़ी विद गोल्‍डन ब्‍लाउज

इस तस्‍वीर में अंकिता ने फेमस फैशन डिजाइनर नीता लूला की डिजाइन की हुई बेहद खूबसूरत आइवरी कलर की साड़ी पहनी है। इस साड़ी को अंकिता ने हैवी गोल्‍डन एम्‍ब्रॉयडरी वाले ब्‍लाउज के साथ क्‍लब किया है। अंकिता की साड़ी पर मुकेश वर्क किया गया है, जो साड़ी की सुंदरता को और भी बढ़ा रहा है। अंकिता ने साड़ी के साथ मैचिंग पोटली बैग भी कैरी किया है। 

5 क्‍लासिक साड़ी लुक

अंकिता लोखंडे ने इस तस्‍वीर में पीले रंग की साड़ी पहनी है, जिसमें ब्रॉड गोल्‍डन बॉर्डर दिया गया है। साड़ी के साथ अंकिता ने ग्रीन कलर का ब्रोकेड फैब्रिक से बना ब्‍लाउज पहना है। अंकिता का यह साड़ी लुक बहुत ही ट्रेडिशनल लग रहा है। उनके इस लुक को और भी खूबसूरत बनाती है उनकी मराठी नथ। अगर आप भी फेस्टिवल सीजन में साड़ी पहनने का सोच रही हैं तो अंकिता के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। 

6 स्‍कर्ट साड़ी

इस तस्‍वीर में अंकिता ने फैशन डिजाइनर मानसी मल्‍होत्रा की डिजाइन की हुई बेहद स्‍टाइलिश स्‍कर्ट साड़ी पहनी है। साड़ी के साथ अंकिता ने मैचिंग बेल्‍ट भी कल्‍ब की है। अंकिता के इस स्‍टाइलिश अंदाज को आप भी रीक्रिएट कर सकती हैं। 

7 स्‍टाइलिश साड़ी लुक

फैशन डिजाइनर सोफिया गुप्‍ता की डिजाइन की हुई डार्क ग्रीन फ्रिंज डिटेलिंग वाली इस साड़ी में अंकिता बेहद ग्‍लैमरस नजर आ रही हैं। इस साड़ी के साथ अंकिता ने मैचिंग ब्रालेट ब्‍लाउज पहना है। अगर आप भी इस फेस्टिवल सीजन कुछ डिफ्रेंट ट्राई करना चाहती हैं तो अंकिता के इस साड़ी लुक को कॉपी कर सकती हैं। 

8 सिल्‍क लहंगा

इस तस्‍वीर में अंकिता लोखंडे ने फैशन डिजाइनर Sagrika Rai का डिजाइन किया हुआ सिल्‍क लहंगा पहना है। येलो, ऑफ व्‍हाइट और रेड कलर के कॉम्‍बीनेशन से तैयार यह लहंगा सिंपल होने के बावजूद बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है। फेस्टिवल सीजन के लिए अगर आप भी किसी सिंपल-सोवर आउटफिट की तलाश में हैं तो अंकिता का यह लुक आपकी तलाश को पूरा कर देगा। 

9 इंडो-वेस्‍टर्न लुक

फैशन डिजाइनर पूजा श्रॉफ के इस इंडो-वेस्‍टर्न आउटफिट में अंकिता बेहद स्‍टाइलिश नजर आ रही हैं। इस तस्‍वीर में अंकिता ने ब्‍लैक कलर के प्‍लेटेड प्‍लाजो के साथ हैवी एम्‍ब्रॉयडर्ड क्रॉप टॉप और मैचिंग लॉन्‍ग श्रग पहना है। अंकिता का यह लुक आपको पसंद आया हो तो आप भी बाजार में किसी अच्‍छे शोरूम से इस तरह का आउटफिट खरीद सकती हैं। 

Ankita Lokhande Bollywood Divas Fashion Celebrity Fashion Bollywood Actress TV actress