कोई भी रिश्ता सिर्फ प्यार से ही मजबूत नहीं बनता, बल्कि रिश्ते की नींव को मजबूत बनाने व आपसी समझ को बढ़ाने के लिए दोनों ही व्यक्ति को एक-दूसरे को समय देना होता है। लेकिन आजकल देखने में आता है कि हर व्यक्ति अपने काम में इस कदर व्यस्त है कि उसे खुद के लिए भी समय नहीं मिल पाता। ऐसे में अपने रिश्ते व पार्टनर के लिए समय निकाल पाना लगभग असंभव सा लगता है। कई बार यही समय की कमी कपल्स के बीच झगड़े का कारण भी बना जाता है। अगर आप भी घर व बाहर की जिम्मेदारियों में कुछ इस तरह उलझी रहती हैं कि उसका प्रभाव अब आपके रिश्ते पर पड़ने लगा है तो अब आपको सतर्क हो जाने की आवश्यकता है। तो चलिए आज हम आपको ऐसे कुछ आसान व अनोखे तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप बेहद आसानी से अपने पार्टनर के लिए समय निकाल पाएंगी और इससे आपका काम भी प्रभावित नहीं होगा-
इसे भी पढ़ें:Relationship Tips: इन 7 बातों से समझें कि रिलेशनशिप में क्या चाहते हैं पुरुष
करें एक्टिविटी साथ
पार्टनर के साथ समय बिताने का एक सबसे अच्छा तरीका है कि आप कुछ एक्टिविटी साथ में करें। मसलन, अगर आप फिट रहने के लिए जिम जाती हैं या सुबह-सुबह वॉक पर जाती हैं तो कोशिश करें कि उस समय आप पार्टनर के साथ जाएं। इससे आपका काम भी नहीं अटकेगा और आप अपने पार्टनर के साथ कुछ अच्छा वक्त बिता पाएंगी। इसी तरह आप चाहें तो कोई क्लास भी साथ में ज्वाइन कर सकते हैं।
वीकेंड में मस्ती
आजकल कपल्स वर्किंग होते हैं, जिसके कारण उन्हें सप्ताह के बीच में एक-दूसरे के साथ वक्त बिताने का मौका नहीं मिलता। ऐसे में आप वीकेंड को एक-दूसरे के लिए रखें। कोशिश करें कि महीने में एक या दो वीकेंड आप साथ में बिताएं। इन दो दिनों के लिए आप कहीं बाहर भी घूमने जा सकते हैं। इस तरह आपकी पूरे सप्ताह की थकान भी दूर हो जाएगी और आप दोनों एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता पाएंगे।
साथ करें डिनर
पूरा दिन भले ही आप दोनों काम में बिजी हों, लेकिन कोशिश करें कि आप कम से कम दिन का एक मील साथ मंजरूर करें। इस तरह न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ता है। बल्कि साथ में लिया गया मील आपके आपसी प्यार को भी बढ़ाता है और उस दौरान आप एक-दूसरे से अपनी दिनभर की परेशानियों को साझा कर सकते हैं। अक्सर देखा गया है कि जो कपल्स साथ में खाना खाते हैं, उनकी आपसी बाॅन्डिंग काफी मजबूत होती है।
इसे भी पढ़ें:Strong Relationship: पति तनाव और डिप्रेशन में हैं तो इन बातों का खयाल रखने से मजबूत रहेगी रिलेशनशिप
बनाएं शेड्यूल
अगर आपको लगता है कि आप चाहकर भी अपने पार्टनर के लिए समय ही नहीं निकाल पातीं तो बेहतर होगा कि आप अपने लिए एक शेड्यूल तय करें और जिस तरह आप अपनी दिनचर्या में सभी चीजों को जरूरी समझकर शामिल करती हैं, ठीक उसी तरह उसमें कुछ वक्त पार्टनर के लिए अलग से रखें। जब आप अपने रिश्ते को भी अन्य कामों की तरह अहमियत देंगी तो यकीनन कुछ वक्त तो अपने पार्टनर के लिए निकाल ही लेंगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों