मात्र 200 रुपये में लाएं ये इंडोर प्लांट्स

सिर्फ 200 रुपये में इन इंडोर प्लांट्स से आप अपने घर की खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं।

houseplants under rs

पेड़-पौधे ना सिर्फ देखने में खूबसूरत लगते हैं बल्कि वह हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में मदद भी करते हैं। ऐसे कई अध्ययन हैं जो यह साबित करते हैं कि प्लांट्स होने से आपके मानसिक स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है, इसलिए आपके घरों में इंडोर प्लांट्स होने चाहिए।

लेकिन अगर आप महंगे प्लांट्स खरीदने में दिलचस्पी नहीं रखते हैं, तो आपको बता दें कि आप किफायती दामों में प्लांट्स ला सकते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप मात्र 200 रुपये के अंदर कौन-से इंडोर प्लांट्स लाकर अपने घर की खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं।

ऐरेका पाम

कीमत- 170 रुपये से शुरू

areca indoor plant

ऐरेका पाम एक कम रखरखाव वाला पौधा है और अन्य हाउसप्लांट्स के विपरीत आप इसे कभी-कभार अधिक पानी भी दे दें तो उससे यह खराब नहीं होगा। बस इसे जरूरत के हिसाब से ट्रिम करते रहें। यह पौधा आप आसानी से 200 रुपये में खरीद सकती हैं। घर के लिविंग एरिया में यह पौधा बेहद सुंदर लगेगा और साथ ही आपको कई लाभ भी देगा। यह प्लांट्स हवा से एयर पोल्यूटेंट्स को अब्सॉर्ब करके हवा शुद्ध करता है। ऐसा भी माना जाता है कि यह पौधा घर में धन, शांति और समृद्धि लाता है। ऐरेका प्लांट आपके पेट्स के लिए भी सेफ है।

पेपरोमिया ग्रीन प्लांट

कीमत- 200 रुपये से शुरू

peperonium indoor plant

पेपरोमिया ग्रीन एक बेहतरीन हाउसप्लांट है। इसे रेडिएटर प्लांट भी कहा जाता है। यह कम रखरखाव वाला है सुंदर दिखता है और हवा को शुद्ध करता है। नासा के शोध के अनुसार, पेपरोमिया का एक अहम बेनिफिट यह है कि उनके पत्ते हवा को 47 प्रतिशत तक शुद्ध कर सकते हैं। यह पौधा किसी भी परिस्थिति में विकसित होता है। अगर आप इसका सही तरह से ख्याल रखें तो यह पौधा लंबा चल सकता है। इस प्लांट की जड़ का इस्तेमाल घाव को भरने के लिए किया जाता है और यह आपके स्ट्रेस को कम करने में भी आपकी मदद करता है।

लकी बैम्बू

कीमत- 169 रुपये से शुरू

lucky bamboo indoor plant

फेंग शुई और वास्तु के मुताबिक लकी बैम्बू एक अच्छा हाउसप्लांट है, क्योंकि वह गुड लक लाता है। ऐसा माना जाता है कि लकी बैम्बू को घर और ऑफिस में रखने से सौभाग्य, धन और भाग्य की प्राप्ति होती है। इस प्लांट की देखभाल करना बहुत आसान है। लकी बैम्बू प्लांट बिना मिट्टी और सनलाइट के भी विकसित हो सकता है। इतना ही नहीं, आप इसे लोगों को तोहफे में भी दे सकते हैं। यह एक नेचुरल एयर प्यूरीफायर की तरह काम करता है और आपके आसपास की हवा को साफ करता है। इसकी कई वैरायटी भी हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद के मुताबिक खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : सिर्फ 100 रुपये में घर के लिए लाएं ये इंडोर प्लांट्स

सिंगोनियम प्लांट

कीमत- 150 रुपये से शुरू

syngonium indoor plant

यह पौधा भी फेंगशुई प्लांट कहलाता है और सिर्फ आपके कमरे की खूबसूरती ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य को भी प्रभावित करता है। यह अपनी पत्तियों से हवा में मौजूद टॉक्सिन्स को अब्सॉर्ब करते हैं और जड़ों में जाकर न्यूट्रिएंट्स में बदल जाते हैं, जो पौधे के लिए काम करता है। इस तरह से यह हवा को प्यूरीफाई करता है। फेंगशुई के अनुसार, सिंगोनियम तनाव और चिंता को कम करने में भी मदद करत है। इसकी कई वैरायटी हैं, लेकिन आपने ज्यादातर घरों में पिंक सिंगोनियम प्लांट देखा होगा। इसे उगाना और मेंटेन करना भी बहुत आसान है।

इसे भी पढ़ें : घर में पॉजिटिव एनर्जी बनाए रखने के लिए आज ही लाएं ये इंडोर प्लांट्स

पीस लिली

कीमत- 200 रुपये से शुरू

peac lily indoor plant under rs

पीस लिली आपके लिविंग रूम को एक सुंदर और काम लुक देगा। इस फूल की वैसे तो लगभग 40 प्रजातियां होती हैं, लेकिन मुख्यत: पीस लिली, कोबरा लिली, स्पेथ लिली और पाथीफाइलम लिली देखने को मिलती हैं। यह बेस्ट हाउसप्लांट इसलिए है, क्योंकि यह एक लो मेंटेनेंस है और कभी-कभार पानी न देने पर भी विकसित हो सकता है। पीस लिली प्लांट आपकी आसपास की हवा को फिल्टर करने में मदद करता है, आर्द्रता के स्तर को बढ़ाता है, जिससे आपको बेहतर सांस लेने में मदद मिलती है। साथ ही, यह अच्छी नींद में भी मदद करता है क्योंकि यह हवा में उड़ने वाले मोल्ड स्पोर्स को अवशोषित करता है जिसे एलर्जेंस कहते हैं। यह मन और शरीर के तनाव को कम करता है और आपको रिलैक्स महसूस करवाता है।

स्नैक प्लांट

कीमत- 129 रुपये से शुरू

snake plant under rs

स्नेक प्लांट क्लासिक और एक वर्सेटाइल हाउसप्लांट है जिसके पत्ते लंबे तलवार की तरह होते हैं। यह इनडोर वातावरण के लिए एक टॉप एयर प्यूरीफाई प्लांट माना जाता है। यह बीते कुछ समय में काफी कॉमन इंडोर प्लांट इसलिए हुआ है क्योंकि इसकी देखभाल करना बहुत आसान है। ऑक्सीजन रिलीज करके और हवा में मॉइश्चर बढ़ाकर यह धूल और डैंडर जैसे एलर्जेंस के प्रभाव को कम करने में बड़ी मदद करता है। ऐसा माना जाता है कि आप पौधे की पत्तियों का रस घाव, जलन और सूजन पर लगाने से राहत मिलती है। इसे ब्राइट और इनडायरेक्ट सनलाइट में रखना चाहिए। डायरेक्ट सनलाइट इसके पत्तों को जला सकती है।

देखा आपने 200 रुपये के अंदर आप कितने पौधे अपने घरों में लगा सकते हैं। हमें उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और आगे शेयर करने में हमारी मदद करें। ऐसे ही किफायती दामों में अन्य इंडोर प्लांट्स के बारे में जानना चाहते हैं तो विजिट करें हरजिंदगी।

Recommended Video

Image Credit: flipkart, freepik, shopify & mydomaine

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP