सिर्फ 100 रुपये में घर के लिए लाएं ये इंडोर प्लांट्स

अगर आप अपने घर के लिए सिर्फ 100 रुपये में इंडोर प्लांट्स खरीदना चाहते हैं, तो हमारा यह आर्टिकल जरूर पढ़ें।

 
house plants under rs

इंडोर प्लांट्स घर के खाली स्पेस को एक अलग तरह की वाइब्स और खूबसूरती से परिपूर्ण करते हैं। प्लांट्स न सिर्फ आपके घर को हरा-भरा और सुंदर दिखाते हैं, बल्कि कई तरह से आपके स्वास्थ्य को भी प्रभावित करते हैं। इसी कारण आपके घरों में प्लांट्स जरूर होने चाहिए। मगर प्लांट्स महंगे आते हैं और बार-बार महंगे प्लांट्स लाना क्या आपको फिजूल खर्च लगता है।

हम आपको बता दें कि आपके आसपास नर्सरी या ऑनलाइन भी आप ऐसे कई प्लांट्स खरीद सकते हैं, जो कम कीमत में हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आप मात्र 100 रुपये में कौन-से इंडोर प्लांट्स खरीद सकते हैं। ऐसे में आपको ज्यादा पैसे खर्च होने का गम भी नहीं होगा और आपका खाली स्पेस भी हरे-भरे प्लांट्स से भर जाएगा। तो चलिए जानते हैं कि मात्र 100 रुपये में कौन-से प्लांट्स को लाया जा सकता है।

मनी प्लांट

money plant under rs

कीमत- 70 रुपये से शुरू

कहते हैं मनी प्लांट गुड लक लेकर आता है। इसके साथ ही यह आसपास की आबोहवा को शुद्ध करता है और पॉजिटिविटी लेकर आता है। इसके एक नहीं बल्कि कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं। अगर आपको लगता है कि यह पौधा बहुत महंगा आता है तो आपको बता दें कि आप केवल 100 रुपये में इसे खरीद सकते हैं। कई अलग वैरायटी के मनी प्लांट्स अलग-अलग कीमतों में आते हैं, जिन्हें आप खरीद सकती हैं। तो चलिए अब जल्दी से मनी प्लांट का पौधा लाकर उससे अपने घर की शोभा बढ़ाइए।

रोजमर्क सकुलेंट

rosemerc succulents

कीमत- 75 रुपये से शुरू

सकुलेंट्स छोटे प्लांट्स होते हैं, जो आपने डेस्क या टेबल पर देखे होंगे। यह प्लांट्स आपके घर में सुंदरता बढ़ाने के अलावा आपकी प्रोडक्टिविटी, एकाग्रता और ध्यान को बढ़ाने में मदद करते हैं। इतना ही नहीं, इनडोर सकुलेंट्स ऑक्सीजन का उत्पादन करते हैं, हवा की गुणवत्ता और स्वास्थ्य लाभ में और सुधार करते हैं। सबसे खास बात यह है कि इसे बहुत ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है। इस पौधे के सैपलिंग और सीड्स दोनों खरीदे जा सकते हैं। आप अलग-अलग रंग में लाकर इसे अपने लिविंग रूम में रख सकते हैं। ये आपके स्पेस को कलरफुल वाइब्स से भरपूर रखेंगे।

ड्रैसीना प्लांट

dracaena plants under rs

कीमत- 100 रुपये से शुरू

इन पौधों की पत्तियां लंबी, हरी और पीले रंग की होती हैं, जो बेहद सुंदर दिखती हैं। यह पौधे लो सनलाइट में नहीं उग पाते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि आप इसे घर में नहीं उगा सकते। बस इसे अच्छी रोशनी वाली जगह पर रखें। घर में इन्हें रखने से हवा साफ और शुद्ध होती है और यह आपके कंसंट्रेशन और फोकस को बढ़ावा देता है। इसकी कई सारी वैरायटी आती हैं, जिनकी अलग-अलग कीमत होती है। यह पौधा थोड़ा सा महंगा हो सकता है, लेकिन अगर आप स्वास्थ्य लाभों के साथ घर में रौनक बढ़ाना चाहते हैं, तो इसे जरूर लगाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें : घर में पॉजिटिव एनर्जी बनाए रखने के लिए आज ही लाएं ये इंडोर प्लांट्स

डेजर्ट रोज

dessert rose plants under rs

कीमत- 100 रुपये से शुरू

अब गुलाब उगाने के लिए आपके पास अच्छा-खासा एरिया होना चाहिए और उन्हें आप इंडोर भी नहीं लगा सकते हैं। लेकिन डेजर्ट रोज ऐसा इंडोर प्लांट है, जिसे इंडोर भी लगाया जा सकता है। यह बोनसाई प्लांट्स की तरह ही होता है और इसका इस्तेमाल कई हेल्थ और ब्यूटी रिलेटेड समस्याओं के लिए भी किया जाता है। इन्हें खूब धूप की जरूरत होती है। थोड़े हाई मेंटेनेंस प्लांट होने के कारण यह महंगे भी होते हैं। इसकी 9 कॉमन और रेयर वैरायटी होती है। ऐसा नहीं कि आप इसे कम कीमत में नहीं खरीद सकते, बस खरीदते वक्त इसकी पत्तियों पर ध्यान दें।

जेड प्लांट

jade plant under rs

कीमत- 87 रुपये से शुरू

इसकी कई सारी वैरायटी होती हैं और इसे लकी प्लांट, मनी प्लांट और मनी ट्री भी कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि यह पौधा घर में धन और सौभाग्य लाता है। इनकी सबसे खास बात यह है कि यह लाइफटाइम तक चल सकते हैं और सकारात्मकता फैलाते हैं। जेड या क्रसुला का पौधा घर में रहने वाले सभी लोगों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए बहुत अच्छा होता है। ऐसा कहा जाता है कि यह घर को नकारात्मक ऊर्जा से शुद्ध करता है। इसकी कीमत 85 रुपये से शुरू होती है और वैरायटी के आधार पर कीमत बढ़ सकती है।

इसे भी पढ़ें : अपने 'होम ऑफिस' में रखेंगी ये 6 प्लांट्स तो दिमाग रहेगा 'कूल-कूल'

चाइनीज एवरग्रीन प्लांट

chinese evergreen indoor plant

कीमत- 100 रुपये से शुरू

अगर आप एक बिगिनर भी हैं, तो भी यह पौधा उगाना और उसकी देखभाल करना आपके लिए बहुत आसान है। यह पौधा लो लाइट कंडीशन में भी आसानी से उग जाता है और इसे पानी की भी ज्यादा जरूरत नहीं होती। इसे ओवरवॉटरिन्ग करने से बचें, बस मिट्टी को नम रखें। यह पौधा हवा को शुद्ध करता है और टॉक्सिन्स को खत्म करने में मदद करता है। यह पौधा होम डेकोर के लिए भी काफी अच्छा है। इसके कई तरह की वैरायटी होती हैं, जिन्हें आप खरीद सकते हैं।

इसके अलावा भी ऐसे कितने पौधे हैं, जिन्हें आप 100 रुपये के अंदर खरीद सकते हैं। हमें उम्मीद है इंडोर प्लांट्स के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit : amazon, indiamart

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP