ITR Filing AY 2025-26: अप्रैल में करेंगे इनकम टैक्स रिटर्न फाइल तो कब तक मिलेगा रिफंड? जानिए बचत के कुछ Hacks

कई लोग फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत में ही इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर देते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं अप्रैल में इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने से कब तक रिफंड मिल सकता है? अगर नहीं, तो आइए इस बारे में यहां डिटेल से जानते हैं और इसी के साथ जानते हैं कि जल्दी ITR फाइल करने से कैसे बचत हो सकती है। 
Income Tax filing in april

1 अप्रैल से नया फाइनेंशियल ईयर शुरू हो गया है। नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत के साथ ही इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग की जद्दोजहद शुरू हो जाती है। हालांकि, लोगों के बीच ITR को लेकर जुलाई में तेजी आती है। लेकिन, कुछ टैक्सपेयर्स अप्रैल या मई में फाइलिंग शुरू कर देते हैं। ऐसे में फायदा यह होता है कि इन टैक्सपेयर्स को रिफंड जल्दी मिल जाता है। लेकिन, यह प्रोसेस इतना आसान नहीं होता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि इनकम टैक्स रिटर्न यानी ITR फाइलिंग शुरू करने से पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट एसेसमेंट ईयर के लिए ITR फॉर्म्स जारी करता है। फॉर्म्स जारी होने के बाद ही ITR फाइलिंग शुरू होती है।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पिछले साल अप्रैल में 7 अलग-अलग ITR फॉर्म जारी किए थे। ऐसे में टैक्सपेयर्स को ऐसी उम्मीद है कि इस साल भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अप्रैल में 2025-26 एसेसमेंट ईयर के लिए भी फॉर्म जारी कर सकता है। ऐसे में अगर आप भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ITR फॉर्म्स जारी करने और जल्द से जल्द रिटर्न भरने का इंतजार कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। जी हां, यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर अप्रैल या मई में ITR भर ली जाए तो कब तक आपका रिफंड आ सकता है।

अप्रैल में ITR भरने के बाद कब तक मिल सकता है रिफंड?

ITR income tax return

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ITR फॉर्म जारी करने के बाद टैक्स फाइलिंग का प्रोसेस शुरू हो जाता है। इस प्रोसेस को लोग इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग यानी ITR भी कहते हैं। अब सवाल उठता है कि जल्द से जल्द आईटीआर भरने के बाद रिफंड कब मिलता है। तो आइए जवाब के साथ इसके प्रोसेस के बारे में भी यहां जान लेते हैं।

इसे भी पढ़ें: अगर 12 लाख तक इनकम Tax-Free, तो 4–8 लाख पर 5% टैक्स क्यों? आप समझें अपनी सैलरी का गणित, सबसे आसान भाषा में

ITR भरने के बाद जब टैक्सपेयर अपना रिटर्न ई-वेरिफाई कर देता है उसके बाद ही रिफंड का प्रोसेस शुरू होता है। इनकम टैक्स की वेबसाइट के मुताबिक, नॉर्मल इनकम टैक्स रिफंड को टैक्सपेयर के अकाउंट में वापिस आने यानी क्रेडिट होने में 4 से 5 हफ्तों का समय लगता है। वहीं, अगर आपका रिफंड 4 से 5 हफ्तों में नहीं आता है तो आपको स्क्रूटनी चेक करने की जरूरत होगी।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ऐसी सलाह देता है कि अगर किसी टैक्सपेयर का अमाउंट 4 से 5 हफ्तों में नहीं आता है तो उसे सबसे पहले अपने ITR फॉर्म को चेक करना होगा कि कहीं कोई गलती तो नहीं हो गई।

ITR फॉर्म चेक करने के बाद अपना ईमेल अकाउंट चेक करें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से रिफंड को लेकर कोई मेल तो नहीं आया। इसके अलावा आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जाकर अपना रिफंड स्टेटस भी चेक कर सकते हैं। बता दें, कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि इनकम टैक्स का रिफंड कब तक मिल सकता है यह कई चीजों पर निर्भर करता है। जिसमें से रिटर्न फॉर्म कितना सही भरा है, टीडीएस की डिटेल्स और इनकम डिटेल्स फॉर्म 26AS और AIS से मेल खाते हैं या नहीं। इसके अलावा ई-वेरिफिकेशन कब किया गया है और कितना सही है इसपर भी रिफंड कब तक मिल सकता है यह निर्भर करता है।

इन हैक्स से बचा सकते हैं टैक्स

how to save tax

इनकम टैक्स रिटर्न भरने से पहले आपको उन चीजों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए, जिनकी मदद से आप टैक्स बचा सकते हैं। जिसमें सबसे पहले 80C आता है। जी हां, 80C सेक्शन में ELSS, PPF, LIC, EPF और ट्यूशन फीस जैसी चीजों में निवेश करके टैक्स में 1.5 लाख की छूट पाई जा सकती है।

इसे भी पढ़ें: क्या गिफ्ट्स पर भी लगता है इनकम टैक्स, जानें कौन से होते हैं फ्री?

80D में हेल्थ इंश्योरेंस में छूट

अगर आपने लाइफ इंश्योरेंस में इन्वेस्ट किया हुआ है तो भी आप टैक्स में छूट पा सकते हैं। आप सिर्फ खुद की ही नहीं, बल्कि माता-पिता की हेल्थ इंश्योरेंस का प्रीमियम भरते हैं तो भी छूट मिलती है।

होम लोन पर इंटरेस्ट

अगर आपने होम लोन लिया है, तो उस में आप जो इंटरेस्ट दे रहे हैं उससे भी टैक्स में बचत की जा सकती है। सेक्शन 24(b) के तहत होम लोन पर 2 लाख रुपये तक टैक्स बचाया जा सकता है।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • इनकम टैक्स में छूट कितनी है?

    अगर व्यक्ति की सालाना इनकम 12 लाख रुपये से ज्यादा है तो उसे इनकम टैक्स स्लैब के अनुसार टैक्स जमा करना होगा। वहीं, सैलरी वाले लोगों के लिए यह छूट 12 लाख 75 हजार रुपये हो जाती है। 
  • इनकम टैक्स के लिए रिटर्न कैसे फाइल करें?

    इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट eportal.incometax.gov.in पर जाना होगा। यहां यूजर आईडी या पैन/आधार से लॉगिन करना होगा। इसके बाद रिटर्न फाइल का ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा। अब एसेसमेंट ईयर चुनकर आपको डिटेल्स के साथ फॉर्म भरना होगा।