त्योहार के मौके पर घर सजाने के लिए कर रही हैं डेकोरेशन आइटम की खरीददारी, तो इन बातों का रखें खास ख्याल

आज के समय लोगों के पास घर सजाने वाले आइटम्स की भरमार है। अक्सर हम एक सामान बाजार लेने जाते हैं और वहां से 10 सामान खरीदकर ले आते हैं। लेकिन बता दें ऐसा करना आपके घर को भरा-भरा रखने के साथ-साथ ही आपकी जेब खर्च पर भारी पड़ता है। चलिए जानते हैं डेकोरेशन आइटम्स खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
image

त्योहार के मौके पर पहले के समय में जहां लोग घर को सजाने के लिए कुछ 2-4 चीजों का उपयोग करते थे। वहीं अब सजावट सामान की वैरायटी काफी बड़ी हो गई है। ऐसे में घर को सजाना आसान होने के साथ काफी डिफिकल्ट भी है। अक्सर लोग घर को खूबसूरत बनाने के लिए फ्लावर पॉट आर्टिफिशियल फूलों के साथ वॉल पेंटिंग और स्टैचू खरीद कर लाते हैं। लेकिन दिक्कत इस बात की आती है उन्हें कहां और किस जगह पर लगाएं। क्या ये आइटम्स घर को सुंदर दिखाएगे। ऐसी तमाम तरह की बातें दिमाग में चलती रहती हैं।

इस बात में कोई शक नहीं है कि घर के साज-सजावट के लिए उपलब्ध सामान की खासियत यह है कि अगर सही चीज का चुनाव किया जाए, तो एक ही डेकोरेटिव आइटम पूरे घर को चमका देता है। हालांकि सामान खरीदते वक्त अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखती हैं, तो आप अपने घर को बेहतर तरीके से सजा सकती हैं। इस लेख में आज हम आपकी कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप डेकोरेशन आइटम खरीदते समय अपना सकती हैं।

चुनें टिकाऊ और मजबूत डेकोरेशन आइटम

easy tips to decoration items for home decor

बाजार में अलग-अलग प्रकार के डेकोरेशन आइटम्स देखने को मिलते हैं, जिसमें से कुछ बेहद ही कमजोर यानी अगर उस पर हल्का सा धक्का लग जाए तो वह टूट जाएंगे। वहीं कुछ सामान ऐसे होते हैं, जो मजबूत होते हैं। ऐसे में अगर आप किसी सामान को खरीदने के लिए एक अच्छा खासा बजट खर्च कर रहे हैं, तो ध्यान रखें कि वह सामान मजबूत और टिकाऊ हो।

इसे भी पढ़ें-घर की सजावट के लिए ऐसे इस्तेमाल करें कंकड़ और पत्थर

फर्नीचर खरीदते समय रखें ध्यान

easy tips to purchase items for home decor

घर को भरा और सुंदर दिखाने के लिए लोग अक्सर डिजाइनर सोफा और फर्नीचर खरीदना पसंद करते हैं। कई बार हम हर काम के लिए अलग-अलग फर्नीचर खरीदते हैं। ऐसे में आप मल्टीपर्पज फर्नीचर का चयन करें। बेड और सोफा अलग-अलग लेने के बजाय सोफा कम बेड का सिलेक्ट करें। इस प्रकार के तमाम फर्नीचर मार्केट में मौजूद हैं, तो आपके बजट और समय दोनों की बचत करते हैं।

इको फ्रेंडली आइटम्स लाएं घर

easy tips to purchase decoration items

डेकोरेशन का सामान खरीदते समय कोशिश करें कि आप ऐसी चीजें खरीदें, जो इको फ्रेंडली हो, जिससे उनके खराब होने पर उन्हें फेंकने पर किसी प्रकार का नुकसान न हो। आप अपने घर के लिए आर्टिफिशियल प्लांट के बजाय रियल इंडोर और आउटडोर प्लांट खरीद कर लाएं।

इसे भी पढ़ें-वेस्ट आइटम्स की मदद से इस तरह करें आउटडोर वॉल डेकोर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP