वेस्ट आइटम्स की मदद से इस तरह करें आउटडोर वॉल डेकोर

घर को अंदर के साथ-साथ बाहर से भी खूबसूरत बनाना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में अगर आप आउटडोर वॉल डेकोरेट करना चाहती हैं तो पुरानी वेस्ट आइटम्स की मदद लें। 

 
Creative outdoor wall decor using recycled materials

हम सभी अपने घर को बेहद ही खूबसूरत दिखाना चाहते हैं और इसके लिए कई तरह की डेकोरेटिव्स आइटम्स का इस्तेमाल भी करते हैं। हालांकि, घर सजाते समय सिर्फ उसे अंदर से ही डेकोरेट नहीं करना चाहिए, बल्कि आपको आउटडोर डेकोर का भी उतना ही ख्याल रखना चाहिए। यह देखने में आता है कि लोग घर को अंदर से तो सजा लेते हैं, लेकिन बाहरी दीवारों पर किसी का ध्यान ही नहीं जाता है।

कई बार लोग यह भी सोचते हैं कि बाहरी दीवारों पर डेकोरेटिव मैटीरियल धूप व बारिश के कारण जल्द खराब हो जाएगा। अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोचते हैं, तो अब आपको परेशान होने या फिर अपने पैसे बर्बाद करने की जरूरत नहीं है। अगर आप चाहें तो सिर्फ वेस्ट मैटीरियल की मदद से भी अपने घर की आउटडोर वॉल को डेकोरेट कर सकती हैं। जी हां, ऐसी कई वेस्ट आइटम्स हैं, जो आउटडोर वॉल डेकोर की तरह काम आ सकती हैं, जिसके बारे में आज हम आपको इस लेख में बता रहे हैं

बोतल कैप से बनाएं मोज़ेक

how to decorate wall with cap

अक्सर हम बोतल और उसकी कैप को यूं ही बाहर फेंक देते हैं, लेकिन अगर आप चाहें तो इन बेकार बोतल कैप की मदद से मोजे़क बना सकते हैं। बोतल कैप मोज़ेक बनाने के लिए आपको बोतल कैप के अलावा प्लाईवुड या पुराना फ्रेम, मजबूती से चिपकने के लिए ग्लू की जरूरत होगी। वॉल आर्ट तैयार करने के लिए सबसे पहले प्लाईवुड या फ्रेम पर पैटर्न या डिज़ाइन में बोतल कैप को अरेंज करें, फिर उन्हें जगह पर चिपका दें। इस तरह आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी तरह का डिजाइन बना सकते हैं और अपने घर के आउटडोर वॉल का लुक पूरी तरह से बदल सकते हैं।

पुरानी सीडी से बनाएं विंड चाइम

आज के समय में सीडी से गाने लोग कम ही सुनते हैं। लेकिन हम सभी के घर में कुछ पुरानी सीडी जरूर पड़ी होती है। अब आप उनकी मदद से विंड चाइम बनाकर तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आपको पुरानी सीडी के अलावा स्ट्रिंग, बीड्स और स्टिक्स की जरूरत होगी। इसके लिए सबसे पहले सीडी को छोटे टुकड़ों में काटें या उन्हें पूरा इस्तेमाल करें। अब उन्हें स्ट्रिंग और बीड्स से पिरोएं, फिर उन्हें एक स्टिक या ड्रिफ्टवुड के टुकड़े से लटकाएं। सीडी खूबसूरती से लाइट को रिफलेक्ट करेगी, जिससे आपकी आउटडोर वॉल देखने में बेहद ही खूबसूरत नजर आएगी।

प्लास्टिक की चम्मच से बनाएं फ्लॉवर

how to decorate with spoon

घर की बाहरी दीवार पर एक फ्लॉवर का डिजाइन बनाकर उसे भी हैंग किया जा सकता है। यह देखने में बेहद ही खूबसूरत लगता है। इसके लिए आपको प्लास्टिक चम्मच, पेंट, कार्डबोर्ड व गोंद आदि की जरूरत होगी। फ्लॉवर डिजाइन बनाने के लिए सबसे पहले प्लास्टिक के चम्मचों के हैंडल काटें। अब चम्मच के सिरों को पेंट करें और उन्हें कार्डबोर्ड पर फूल के आकार में अरेंज करें। अब उन्हें जगह पर चिपकाएं और तैयार फूल को दीवार पर लटकाएं।

इसे भी पढ़ें-Real Flower से ऐसे बनाएं परमानेंट ज्वेलरी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP