ज्वेलरी पहनना हर किसी को पसंद होता है। इसके लिए लोग ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन हम सभी अलग-अलग प्रकार की ज्वेलरी खरीद कर लाते हैं और अपने बॉक्स में सहेज कर रखती हैं ताकि प्रोग्राम में जाते वक्त उसे वियर कर सकें। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जो डिजाइन हमें पसंद आती वह काफी महंगा होता है या फिर वह मिलती नहीं है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो बता दें आप इन्हें घर पर बना सकती हैं। अगर आपके के पास बुके या बगीचे में फूल है, तो आप इसकी मदद से रियल परमानेंट ज्वेलरी बना सकती है। चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका।
रियल फूलों से परमानेंट ज्वेलरी बनाने के लिए जरूरी सामग्री
- छोटे और सूखे फूल
- रेजिन
- ज्वेलरी बेस
- सिलिकॉन मोल्ड
- ग्लू
- पेंट
- साफ कपड़ा और ब्रश
- सैंडपेपर और पॉलिश
इसे भी पढ़ें-Reuse Ideas: पुराने अखबारों को रद्दी में फेंकने की बजाय ऐसे करें इस्तेमाल
ज्वेलरी बनाने का तरीका
- रियल फूल से ज्वेलरी बनाने के लिए सबसे पहले फूलों को सूखा लें। ध्यान रखें कि सुखाते वक्त वह ज्यादा ध्यान रखें कि वह क्रिस्प और टूटने योग्य न हों। इसके बाद पेपर टॉवेल में लपेटकर कुछ दिनों के लिए दबाकर सूखा सकते हैं। अब फूलों को हल्के ब्रश या सूखे कपड़े से साफ करें।
- इसके बाद एपॉक्सी रेजिन और हार्डनर को 1:1 अनुपात में मिलाएं।
- सिलिकॉन मोल्ड में रेजिन की एक पतली परत डालें और उसे एक मिनट के लिए सूखने और सेट होने के लिए छोड़ दें।
- अब फूलों को मोल्ड में रखें। अगर फूल बड़े हैं तो उन्हें छोटे टुकड़ों में काट लें।
- फूलों को रेजिन से पूरी तरह कवर करें। सुनिश्चित करें कि फूल पूरी तरह से उसमें डूब जाएं।
- फूलों को सुरक्षित करने के लिए फूल को मोल्ड में रखें ताकि वह रेजिन के अंदर सही से सेट हो गए हैं।
- रेजिन को पूरी तरह से सूखने के लिए 24-48 घंटे के लिए छोड़ दें।
- अगर जरूरत हो तो रेजिन की सतह को सैंडपेपर से चिकना करें और फिर पॉलिश करें ताकि ज्वेलरी की सतह पर कोई खरोंच न हो।
- तैयार रेजिन पार्ट को ज्वेलरी बेस जैसे कि अंगूठी सेटिंग, हार क्लिप पर चिपका दें। इसके लिए सुपर ग्लू या और रेजिन का उपयोग करें।
- ज्वेलरी को अत्यधिक गर्मी, नमी या रसायनों से बचाकर सेफ करें। ऐसा करने से यह लंबे समय तक सही रहेगी।
- ज्वेलरी को साफ करने के लिए गीले कपड़े से हल्के से पोंछकर रखें।
इसे भी पढ़ें-Original Flower Earrings Designs: घर पर बनाएं ओरिजिनल फूल से इयररिंग्स, जानें तरीका
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों