चाहें घर पर किसी का जन्मदिन हो या फिर किसी की शादी की सालगिरह या फिर कोई भी शुभ मौका, फूलों का गुलदस्ता देने का रिवाज हमारे यहां लंबे समय से रहा है। रंग-बिरंगे और भीनी भीनी खुशबू वाले गुलाब, ट्यूलिप, मैरिगोल्ड, Daisy और Balsam जैसे फूलों को देखकर मन खुशी से भर जाता है, लेकिन यह फूल जब मुरझाने लगते हैं तो यह देखकर अच्छा नहीं लगता। ऐसा फील होता है कि अगर कुछ वक्त और यह फूल तरोताजा दिखाई देते तो कितना अच्छा होता। अगर आप भी अपने घर पर लाए फूलों को लंबे समय तक फ्रेश बनाए रखना चाहती हैं तो इसके लिए घर पर कुछ आसान टिप्स अपना सकती हैं
फूलों की stems काट लें
बहुत से लोग फूलों का Bouquet(गुलदस्ता) मिलने पर उनकी stems नहीं काटते, लेकिन इससे आपके फूल बहुत जल्दी मुरझा सकते हैं। Stems काटने के लिए आप कैंची का यूज कर सकती हैं। इस बात का ध्यान रखें की फूलों की stem हर एक या दो दिन में ट्रिम करें। इससे वे ज्यादा दिन चलेंगे।
इसे जरूर पढ़ें:Exclusive: आशमीन मुंजाल से जानिए क्वारंटाइन के दौरान अपनी स्किन और बालों की देखभाल का तरीका
फूलों की करें छंटाई
अगर आपके गुलदस्ते में फूलों की कुछ पत्तियां खराब होकर पानी में गिर गई हैं है या फूलों की पंखुड़ियां मुरझा गई हैं उन्हें गुलदस्ते से बाहर कर दें। इससे गुलदस्ते में पनपने वाले बैक्टीरिया ग्रोथ को रोकने में मदद मिलेगी। कई फूल जैसे कि गुलाब, गेंदे आदि में कई लेयर में पंखुड़ियां होती हैं। बाहरी लेयर की पंखुड़ियां हटाने पर फूल पूरी तरह खिल जाता है। शुरुआत में छंटाई करने के बाद रोज गुलदस्ते से मुरझाए हुए फूल और पत्तियां हटा दें। इससे गुलदस्ता लंबे समय तक फ्रेश दिखाई देगा।
इसे जरूर पढ़ें:टमाटर की तरह लाल गाल चाहती हैं तो आजमाएं टोमेटो के ये 3 फेसपैक
पानी का छिड़काव इस तरह करें
फूलों के गुलदस्ते को फ्रेश बनाए रखने के लिए ना सिर्फ उसमें नमी बनाए रखने की जरूरत होती है, बल्कि इस बात पर भी ध्यान देना होता है कि पानी के बिना Stems बहुत ज्यादा दिन तक नहीं चल पातीं। पानी में गुलदस्ता रखने के लिए एक Flower vase (फूलदान) लें और उसमें पानी रूम टेंपरेचर पर रखें। इस बात पर भी ध्यान दें vase पूरी तरह से साफ-सुथरा हो और उसमें पानी हर दूसरे या तीसरे दिन बदल दिया जाए।
सूरज की सीधी रोशनी है नुकसानदेह
सूरज की तेज रोशनी में कोमल फूल बहुत जल्दी मुरझा सकते हैं, इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि फूलों को ऐसी जगह रखें, जहां उन पर सूरज की सीधी रोशनी ना पड़े। साथ ही ऐसे इलेक्ट्रॉनिक एप्लायंसेज से भी उन्हें दूर रखें, जिनसे ज्यादा हीट निकलती हो। खुली खिड़कियां, हीटिंग और कूलिंग वेंट्स और पंखों से भी फूलों को दूर रखें, क्योंकि इनसे फूलों की नमी बहुत तेजी से खत्म होती है। आप फलों के पास अपने फूलों को रख सकती हैं। फलों से एथिलीन गैस निकलती है, जिससे फूल लंबे समय तक ताजा बने रहते हैं।
एप्पल साइडर विनेगर से भी फूल रहेंगे फ्रेश
आप फूलों को फ्रेश रखने के लिए उसमें एप्पल साइडर विनेगर और चीनी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए फूलदान में गुलदस्ता लगाने से पहले दो चम्मच एप्पल साइडर विनेगर और दो चम्मच पानी डालें। विनेगर यानी सिरका एंटीबैक्टीरियल एजेंट के तौर पर काम करता है, वहीं चीनी एडिशनल फ्लावर फूड के तौर पर काम करती है। इन दोनों चीजों को मिलाने के बाद आप इसमें पानी डालकर फूलों को रख दें। आप आएंगी कि इससे फूल लंबे समय तक फ्रेश रहेंगे।
ब्लीच रखेगी फूलों को तरोताजा
घर पर कपड़ों की सफाई के लिए अक्सर का ब्लीच का इस्तेमाल किया जाता है। आप यह ब्लीच अपने फूलों को तरोताजा रखने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं। ब्लीच से पानी को साफ रखने में मदद मिलेगी और इससे फूलदान में बैक्टीरिया भी कंट्रोल में रहेंगे। यह पानी को साफ-सुथरा और ताजा रखने में मदद करेगा।
फूलदान में डालें सिक्के
अगर आपके घर में तांबे का सिक्का हो तो आप इसका प्रयोग भी फूलदान में कर सकती है। तांबे के संपर्क में आने से फूल फ्रेश रहते हैं। तांबा एसिडफायर के तौर पर काम करता है, इससे बैक्टीरिया ग्रोथ को कंट्रोल करने मैं मदद मिलती है और फूल धीरे-धीरे खिलते हैं। कई बार तो इससे सातवें दिन तक भी फूल फ्रेश दिखाई देते हैं।
फूलों को फ्रिज में रखें
रात में सोने से पहले अगर आप अपने गुलदस्ते को फ्रिज में रख दें तो भी उसे फ्रेश बनाए रखने में मदद मिल सकती है। इस बात का ध्यान रखें कि 8 घंटे तक फ्रिज में बने रहने पर फूल लंबे समय तक फ्रेश दिखाई देते हैं। इससे फूल 10 दिन तक भी बिल्कुल हेल्दी नजर आते हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों