herzindagi
aashmeen munjal tips for glowing skin main

Exclusive: आशमीन मुंजाल से जानिए क्वारंटाइन के दौरान अपनी स्किन और बालों की देखभाल का तरीका

क्वारंटाइन के दौरान महिलाएं इन्फेक्शन से सेफ रहने के लिए घर में हैं। इस समय बालों और त्वचा की देखभाल के लिए ब्यूटी एक्सपर्ट आशमीन मुंजाल से टिप्स लें।  
Editorial
Updated:- 2020-03-30, 19:37 IST

कोरोनावायरस के इन्फेक्शन के चलते देश की ज्यादातर महिलाएं इस समय में घरों में हैं। बाहर नहीं निकलने और फिजिकल एक्विविटी में कमी आने से त्वचा और बाल भी प्रभावित होते हैं। घर से बाहर निकलने और फिजिकल एक्टिविटीज से शरीर एक्टिव होता है और मेटाबॉलिज्म भी अच्छा बना रहता है। लेकिन इसमें कमी आने पर शरीर में अकड़न आ सकती है, स्किन पर भी डलनेस नजर आ सकती है। इससे बचाव के लिए एक्टिविटीज बहुत जरूरी हैं। घर में रहते हुए अपनी त्वचा और बालों की देखभाल कैसे की जाए, इस बारे में हमने बात की Star Salon n Academy की ओनर और ब्यूटी एक्सपर्ट आशमीन मुंजाल से। उन्होंने हमें घर पर रहने के दौरान त्वचा की देखभाल से जुड़े कई अहम टिप्स दिए आइए उनके इन आसान टिप्स के बारे में जानते हैं-

स्किन पर ग्लो लाने के लिए करें ये एक्टिविटीज

 aashmeen munjal skin tips

आशमीन मुंजाल ने एक्टिव रहने के लिए कुछ आसान टिप्स दिए। उन्होंने बताया, 'अगर आप चाहती हैं कि कम फिजिकल एक्टिविटीज की वजह से आपका मेटाबॉलिज्म प्रभावित ना हो, तो आप सीढ़ियों पर 10 मिनट चल सकती हैं। पहले ऊपर की तरफ, फिर नीचे की तरफ, इससे आपकी अच्छी-खासी कसरत हो जाएगी। अगर आपको डांस करना करना अच्छा लगता है तो कमरे में ही किसी गाने पर डांस कर लें। इससे आपके बालों और स्किन, दोनों अच्छे रहेंगे। सुबह, दोपहर और शाम में कम से कम 20-20 मिनट एक्टिविटी बनाए रखें। इससे शरीर में एंटीऑक्सिडेंट्स की सर्कुलेशन भी बनी रहती है।' 

 

इसे जरूर पढ़ें: Beauty Tips: क्वारंटाइन के दौरान पार्लर नहीं जा पा रही हैं तो घर पर ही करें ये ब्‍यूटी ट्रीटमेंट

 

 

 

View this post on Instagram

In this IGTV, we go over how you can make your own hand/home/objests sanitizer at home with just a few basic items. DO SHARE IT WITH YOUR LOVED ONES 💚 STAY SAFE ⭐ . . . . . . . . . . . #handmadesanitizer #homemadesanitizer #diysanitizer #corona #coronavirus #covid_19 #fightcoronavirus💪 #fightcovid19 #aashmeenmunjaal #indialockdown #askaashmeen

A post shared by ᴀᴀꜱʜᴍᴇᴇɴ ᴍᴜɴᴊᴀᴀʟ ꜱᴛᴀʀ ᴀᴄᴀᴅᴇᴍʏ (@aashmeenmunjaalstaracademy) onMar 24, 2020 at 11:04pm PDT

प्रोसेस्ड फूड से रहें दूर

आशमीन मुंजाल ने बताया कि प्रोसेस्ड फूड स्किन के लिए अच्छा नहीं है। उन्होंने सुझाव दिया, 'फिजिकल एक्टिविटीज कम होने पर प्रोसेस्ड फूड लेने से शरीर और त्वचा, दोनों पर बुरा असर होता है। इसीलिए प्रोसेस्ड फूड जितना हो सके, उतना कम लें। फूड को आप जितना कम ओरिजनल फॉर्म में लें, उतना बेहतर है, क्योंकि यह आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत करेगा, वहीं दूसरी तरफ यह एंटीऑक्सिडेंट्स प्रोड्यूस करने में भी मददगार है, जो इस समय में काफी जरूरी है। इस समय में अगर आप जूस पी रहे हैं, नारियल पानी पी रहे हैं तो यह आपके शरीर के लिए अच्छा है। जितना हो सके, फ्रेश वेजीटेबल्स, फ्रूट्स और सलाद खाएं। कम मसाले वाला हल्का खाना खाएं, यह आपके लिए अच्छा रहेगा, सूप वाली डाइट से भी स्किन और बॉडी हेल्दी रहेगी।' 

इसे जरूर पढ़ें: निखरी और साफ स्किन पाने के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं ये कोरियन Face Mask

स्किन केयर के लिए करें नेचुरल तत्वों का इस्तेमाल

इस समय में स्किन केयर के लिए बाजार के रेडीमेड कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स की बजाय नेचुरल प्रॉडक्ट्स इस्तेमाल करना बेहतर रहेगा। आशमीन बताती हैं, 'आप चाहें तो मेरा आजमाया हुआ नुस्खा अपना सकते हैं। इसके लिए आप एक खीरा, टमाटर और एक आलू। इन तीनों को धोकर मिक्सी में पीस लें। इसका पल्क आप बर्फ की ट्रे में डालकर आइस क्यूब्स बना लें और रोज एक क्यूब लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। सुबह उठकर जब आप किचन का काम शुरू करते हैं, उससे पहले ये क्यूब लगा लें, उसके बाद किचन का काम कर लें और फिर इसे वॉश कर लें। एक ट्रे पूरे परिवार के लिए एक हफ्ते तक चल जाएगी। इससे स्किन दमकती रहेगी। इस समय महिलाएं पार्लर की सर्विसेस अगर ना भी ले पाएं, तो यह घरेलू तरीका अपनाने से त्वचा निखरी हुई नजर आएगी।' 

 

डेड स्किन से ऐसे मिलेगा छुटकारा

aashmeen munjal skin care tips for quarantine

डेड स्किन हटाने के लिए आशमीन सुझाव देती हैं, 'इस समय मौसम बदल रहा है, ऐसे में आप नहाते हुए त्वचा को ग्लोइंग बनाने के लिए बेसन के साथ आधा चम्मच सूजी डालें। अगर घर में चोकर है, तो आधा चम्मच चोकर डालें। अगर स्किन ऑयली है, तो इस मिश्रण में गुलाब जल मिला लें, अगर स्किन नॉर्मल है, तो दही के साथ और अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राई रहती है तो सरसों के तेल के साथ पैक बना लें। स्किन टाइप के हिसाब से सामग्री अलग-अलग रखें, लेकिन इनमें मुख्य रूप से बेसन और सूजी का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें बेसन और सूजी का अनुपात 2:1 का रखें, यानी कि अगर बेसन 2 चम्मच ले रहे हैं तो सूजी एक चम्मच लें। अगर आप पतली हैं तो एक चम्मच बेसन और आधा चम्मच सूजी लें और अपने फिजीक के हिसाब से मात्रा थोड़ी कम या ज्यादा रखें। नहाते वक्त इसे लगाने के बाद गोल-गोल घुमाते हुए इसे हटाना है। आप चाहें तो बीच-बीच में पानी से त्वचा को गीला करके भी इसे छुड़ा सकती हैं। इससे ब्लड सर्कुलेशन ज्यादा अच्छा रहता है, त्वचा ग्लो करती है और डेड स्किन से भी छुटकारा मिलता है।' 

 

बालों को इस तरह से रखें इन्फेक्शन से मुक्त

aashmeen munjal hair care tips

हाथों की तुलना में बालों में मिट्टी, धूल और पॉल्यूशन का असर जल्दी होता है। बालों को बार-बार धोया भी नहीं जा सकता, इसीलिए बालों को इन्फेक्शन से मुक्त रखने के लिए आप उन्हें डिटॉल के हैंडवॉश से साफ करें। आशमीन बताती हैं, 'आप चाहें तो किसी भी हैंडवॉश में 2 चम्मच डिटॉल मिक्स कर लें। इससे सिर वॉश करने पर आपके बालों में किसी तरह का बैक्टीरिया नहीं रहेगा। अगर आप बालों में अपना रेगुलर शैंपू यूज करना चाहें तो उसमें भी आप लिक्विड डिटॉल ( कीटाणुनाशक) मिला लें और उससे अपना सिर धो लें।'  

Image Courtesy: teessideplasmapen, mirrormirrorhouston, indiamart, media.musely

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।