सोफे की सफाई के लिए आजमाएंगी ये टिप्स तो सालों साल लगेगा नया जैसा

सोफे की सफाई के लिए आप क्या करते हैं? फैब्रिक यदि ज्यादा गंदा हो जाए, तो आखिर में उसे बदलने का ही ऑप्शन रहता है। आज चलिए आपको बताएं कि आप घर पर सोफे को ड्राई क्लीन कैसे कर सकती हैं। 

 
can baking soda clean fabric sofa

Sofa Dry Cleaning Tips: लिविंग एरिया की शानदार लुक साफ-सुथरे सोफे से ही आता है। हालांकि, कुछ समय बाद सोफा अपनी चमक खोने लगता है। क्या आपने कभी सोफे की सफाई घर पर ही करने के बारे में सोचा है? हमें यकीन है कि आपने भी सोचा होगा कि आखिर फैब्रिक के सोफे को घर पर कैसे साफ किया जा सकता है? क्या ऐसे कई तरीके हैं, जिनसे इन्हें साफ रखा जा सकता है? इसी तरह कुछ लोगों के यहां नकली लेदर या रेक्सीन का सोफा होता है। उसे कैसे साफ किया जा सकता है? अगर यह सवाल आप हमसे पूछें, तो हमारे पास ऐसे कई सॉल्यूशन हैं। आज चलिए आपको ऐसे ट्रिक्स बताएं, जिसे आजमाकर आपका सोफा सालों साल नया जैसा लगेगा।

सोफे में लगे दाग और गंदगी को कैसे साफ करें

remedy to clean sofa

सोफे में बैठकर टीवी देखना। सोफे पर बैठकर मीटिंग्स अटेंड करना। कई बार तो सोफे को ही बिस्तर बनाकर सो जाना, हम सब करते हैं। सुबह की कॉफी से लेकर शाम चाय तक, सब सोफे पर बैठकर ही करते हैं। इसी चक्कर में कुछ न कुछ सोफे में गिरता रहता है। ऐसे में किसी भी दाग को तुरंत साफ करें। दाग फैब्रिक के अंदर तक जम जाए, उससे पहले उसमें टेलकम पाउडर डालकर छोड़ दें और फिर तुरंत साफ करें। इसके अलावा इन तकनीकों को आजमाकर देखें।

1. कपड़े के सोफे को ब्रश से करें साफ

खिड़की दरवाजे खुले हों, तो घर में धूल, मिट्टी और गंदगी हो ही जाती है। अपने सोफे को रोजाना साफ करें। आप सॉफ्ट ब्रिसल वाले ब्रश की मदद से सोफे को साफ करें। कई बार पेट्स के बाल भी सोफे में चिपक जाते हैं, उन्हें हटाने में भी यह सॉफ्ट ब्रिसल वाला ब्रश काम करेगा।

हालांकि, ध्यान रखें कि किसी बी ब्रश का उपयोग न करें। अगर ब्रश पर लगे ब्रिसल्स बहुत सख्त हैं तो आपको फायदे की बजाय नुकसान हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: Cleaning Tips: माइक्रोफाइबर सोफा की सफाई करने के अपनाएं ये आसान तरीके

2. बेकिंग सोडा से करें सोफे के ब्रश को साफ

अगर आपके सोफे से बहुत गंदी बदबू आ रही है, तो उसे साफ करने के लिए बेकिंग सोडा अच्छा साबित होगा। अपने सोफे को बेकिंग सोडा से साफ करने के लिए पहले बेकिंग सोडा छिड़कें। इसे 30 मिनट तक रहने दें और फिर वैक्यूम क्लीनर से सोफे की सफाई कर लें। वैक्यूम क्लीनर से सोफे के कोने-कोने को साफ करना आसान होगा।

how to clean sofa with baking soda

3. स्टीम क्लीनर से साफ करें सोफा

आप स्टीम क्लीनर से भी सोफे की सफाई कर सकें। वैसे तो वैक्यूम क्लीनर (वैक्यूम क्लीनर की सफाई) से भी स्टीम क्लीन किया जा सकता है, लेकिन अगर आपके पास वैक्यूम क्लीनर नहीं है, तो आप स्टीमर आयरन से सफाई से कर सकते हैं। स्टीमिंग फंक्शन वाला आयरन भी सोफे पर अच्छी तरह से काम करेगा। इसके लिए पहले सोफे के गंदे एरियो को स्टीम करें और छोटे एरिया से शुरुआत करें। इससे किसी तरह की गंदगी को निकालना आसान होगा।

4. घर पर बने सोफा क्लीनर की मदद से निकालें दाग

आपको बाजार से महंगा क्लीनर खरीदने की आवश्यकता नहीं है। आप घर पर भी इसे बना सकते हैं। एक स्प्रे बोतल में 1/2 कप कंडीशनर, 1/2 कप विनेगर और बाकी गर्म पानी डालकर मिला लें। इसे सोफे पर स्प्रे करके थोड़ी देर के लिए छोड़ें और फिर किसी कपड़े या सॉफ्ट ब्रिस्टल वाले ब्रश से साफ कर लें।

how to clean leather sofa

5. रबिंग अल्कोहल से साफ करें सोफे में लगी फंगस

अभी नमी के कारण लेदर या रेक्सीन में फंगस और फफूंदी लगने लगती है। उसे साफ करने के लिए आप पहले सोफे को साफ कपड़े से पोंछ लें। इसके बाद एक दूसरा कपड़ा लें और उस पर थोड़ा सा रबिंग अल्कोहल (रबिंग अल्कोहल के इस्तेमाल) डालें। फफूंदी और गंदगी को हटाने के लिए इस कपड़े से सोफे को साफ करें। हां, रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल करने से पहले स्पॉट टेस्ट जरूर करें।

इसे भी पढ़ें: बिना धोए इस तरह से करें सोफा सेट की सफाई, कम समय में हो जाएगा काम

6. गीले स्पंज से साफ करें पॉलिएस्टर काउच

लेदर, रेक्सीन और फैब्रिक की तरह पॉलिएस्टर को साफ नहीं करना चाहिए। यह सोफे को डैमेज करता है। पॉलिएस्टर के सोफे को साफ करने के लिए साफ और हल्के गीले स्पंज का इस्तेमाल करें। इसे दाग की जगह पर हल्के हाथों से रगड़ें। अगर दाग नहीं निकलता है, तो पानी और डिश सोप को लेकर इसे साफ करें।

अब इन तरीकों से आप भी अपने सोफे को साफ करें। अगर इसके बाद भी सोफे में दाग रह जाते हैं, तो आप प्रोफेशनल्स की मदद ले सकते हैं। हमें उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP