आर्टिफिशियल पौधे आपके घर को सजाने का एक शानदार तरीके हो सकते हैं, लेकिन उन्हें धूल और गंदगी से मुक्त रखने के लिए नियमित तौर पर सफाई करना जरूरी है। यहां बताया गया है कि आप इन्हें कैसे साफ कर सकते हैं और इसके लिए आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
आर्टिफिशियल प्लांट्स यानी कृत्रिम पौधे, प्राकृतिक पौधों की नकल होते हैं। इन्हें कमर्शियल या आवासीय सजावट के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इनका इस्तेमाल साइंटिफिक कामों के लिए भी किया जाता है। जैसे कि, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में कांच के फूलों का संग्रह, अमेरिका की वनस्पतियों को दर्शाता है। आर्टिफिशियल प्लांट्स, असली पौधों से बेहतर होते हैं क्योंकि ये मुरझाते, सूखते या मरते नहीं। इन्हें पानी देने, काटने और खाद देने की जरूरत नहीं होती। ये ज़्यादा देखभाल और रखरखाव के बिना सालों तक बरकरार रहते हैं। इसलिए, ये उन लोगों के लिए घर में एक बेहतर हो सकते हैं, जिनके पास समय की कमी है।
इसके अलावा, आर्टिफिशियल प्लांट्स को कम लाइट की जरूरत होती है। इसलिए, ये आपके घर के उन कोनों के लिए बेहतर बन जाते हैं, जहां सूरज की रोशनी नहीं होती। आर्टिफिशियल प्लांट्स, पॉलीथीन या पॉलीप्रोपाइलीन जैसी सिंथेटिक सामग्री से बनाए जाते हैं। इन्हें प्राकृतिक पौधों की तरह दिखने के लिए डिजाइन किया गया है। कई टुकड़े मशीन द्वारा बनाए जाते हैं, लेकिन ज़्यादातर गुणवत्ता वाले आर्टिफिशियल प्लांट्स और फूल हाथ से इकट्ठे किए जाते हैं। हाथ से बने पौधों और फूलों के लिए निर्माता अतिरिक्त शुल्क ले सकते हैं।
यहां कुछ तरीके दिए गए हैं, जो आपको अपने आर्टिफिशियल पौधों को साफ रखने में मदद करेंगी
1. गर्म पानी का इस्तेमाल न करें
गर्म पानी पत्तियों को खराब कर सकता है और उनका रंग बदल सकता है। गर्म पानी से पौधों की प्लास्टिक या रेशमी सामग्री खराब हो सकती है। इसलिए, अच्छे से धूल साफ करें। एक सूखे कपड़े या मुलायम ब्रश का इस्तेमाल करके पौधों पर जमी धूल को धीरे-धीरे साफ करें। छोटे-छोटे हिस्सों में जाएं और सुनिश्चित करें कि आप पत्तियों के बीच की जगहों को भी साफ कर रहे हैं। हमेशा गुनगुने या ठंडे पानी का ही इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें: प्लास्टिक की बोतल में किन पौधों को लगाएं और किन्हें नहीं
2. केवल लिक्विड डिटर्जेंट या कोई अन्य लिक्विड डिग्रीजर का इस्तेमाल करें
कठोर डिटर्जेंट या रसायनों से बचें, क्योंकि ये पत्तियों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। पाउडर डिटर्जेंट या कठोर रसायनों से पौधों की सतह पर खरोंच आ सकती है या उनका रंग फीका पड़ सकता है। लिक्विड डिटर्जेंट ही सुरक्षित और प्रभावी होते हैं। इसलिए, साबुन और पानी का घोल तैयार करें। एक बाल्टी में गुनगुने पानी और लिक्विड डिटर्जेंट मिलाएं। एक मुलायम कपड़े या स्पंज को इस घोल में डुबोएं और फिर पौधों को धीरे से पोंछें। पत्तियों को साफ करने के बाद साफ पानी से कपड़े को रिंस करें और पौधों को फिर से पोंछें ताकि डिटर्जेंट के अवशेष हट जाएं।
इसे भी पढ़ें: होम डेकोरेशन के लिए घर पर ऐसे बनाएं आर्टिफिशियल फ्लावर
3. हाथों से धीरे से रगड़ें
एक सॉफ्ट कपड़े या स्पंज को हल्के डिटर्जेंट के घोल में डुबोएं और धीरे से पत्तियों को रगड़ें। आर्टिफिशियल पौधों की पत्तियां और तने नाजुक होते हैं। उन्हें धीरे-धीरे और सावधानी से साफ करें ताकि वे टूटें या विकृत न हों। इसलिए, स्प्रे बोतल का इस्तेमाल करें। स्प्रे बोतल में पानी और थोड़ा सा लिक्विड डिटर्जेंट मिलाएं। इस घोल को पौधों पर स्प्रे करें और फिर एक सूखे कपड़े से पौधों को पोंछें। सुनिश्चित करें कि आप पानी को अच्छे से पोंछ कर सुखा दें।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों