Ileana D'Cruz Pregnancy: बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D'Cruz) ने कुछ समय पहले अपने फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिससे पता चलता है कि वो जल्द ही मां बनने वाली हैं। कुछ ही घंटों के अंदर इलियाना का पोस्ट इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस और फ्रेंड्स एक्ट्रेस को लगातार बधाई दे रहे हैं। आइए जानते हैं इलियाना ने सोशल मीडिया पर कैसे गुड न्यूज शेयर की।
इलियाना डिक्रूज ने दी गुड न्यूज (Is Ileana D'Cruz Pregnant)
View this post on Instagram
- एक्ट्रेस ने बेहद की स्वीट फोटोज शेयर की हैं। ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्ट्रेस कितनी खुश हैं। एक फोटो में बेबी के कपड़े नजर आ रहे हैं जिस पर लिखा है कि 'एडवेंचर शुरू हो गया है' और दूसरी फोटो में इलियाना ने एक नेकपीस पहना हुआ है जिसपर 'मम्मा' लिखा हुआ है। इलियाना के फैंस इस न्यूज से बहुत खुश हैं।
- इलियाना की गुड न्यूज शेयर करने के बाद से कुछ लोग बेबी के पिता का नाम पूछ रहे हैं। बता दें कि एक्ट्रेस पहले ऑस्ट्रेलियाई फोटोग्राफर एंड्रयू नीबोन को डेट कर रही थीं, लेकिन दोनों को ब्रेकअप हो गया था। इसके बाद इलियाना का नाम कैटरीना कैफ के भाई सेबस्टियन के साथ भी जोड़ा गया था।
सेलेब्स दे रहे हैं बधाई
View this post on Instagram
काजल अग्रवाल, नरगिस फाकरी, शिबानी अख्तर और फैंस इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लगातार बधाई दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ेंःSana Khan Pregnancy: सना खान ने दी फैंस को गुड न्यूज, जल्द ही बनने वाली हैं मां
एक्ट्रेस कई फिल्मों में कर चुकी हैं काम
View this post on Instagram
इलियाना डिक्रूज के करियर की बात करें तो उन्होंने साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय किया है। एक्ट्रेस मैं तेरा हीरो, रुस्तम, बर्फी, फटा पोस्टर निकला हिरो, बादशाहो, पागलपंती और रेड जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों