Viral Video of Sana Khan Husband: एक्ट्रेस रह चुकी सना खान जल्द ही मां बनने वाली हैं। हाल ही में वो अपनी पति मुफ्ती अनस सैयद के साथ बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में पहुंचीं। इसी पार्टी के बाद से एक्ट्रेस के हसबैंड लगातार ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल पार्टी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें मुफ्ती अनस सैयद आगे चल रहे हैं और सना पीछे। इस दौरान सना के हसबैंड ने उनका हाथ पकड़ा हुआ है। लोगों को वीडियो देख ऐसा लगा कि वो उन्हे खींच रहे हैं और इसके बाद से ट्रोलिंग शुरू हो गई।
Bahut Peeda Hui dekh kar
— Zeher Booti (@ZeherBootii) April 16, 2023
😈#sanakhan@ajeetbharti@BHKspeaks@NSO365@AmitLeliSlayer@ExSecularpic.twitter.com/UCzcrb07YB
इसे भी पढ़ेंः Sana Khan Pregnancy: सना खान ने दी फैंस को गुड न्यूज, जल्द ही बनने वाली हैं मां
Mashallah , but ek request hai aapse Haj karte waqt selfie aur videography mat karo please apna time ibaadat ke liye spend Karo . Social media ke liye tho poori zindagi paddi hai
— Syed Rizwan (@SyedRiz87615557) July 6, 2022
ऐसा पहली बार नहीं है कि जब ट्रोलर्स ने सना या उनके हसबैंड को ट्रोल किया हो। उन्होंने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर हज की तस्वीरें शेयर की थी जिसके रिप्लाई में ट्रोलर्स ने लिखा कि सना दिखावा करती हैं और जरूरत से ज्यादा तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर देती हैं।
View this post on Instagram
हम अपनी लाइफ में क्या करना चाहते हैं और क्या नहीं, यह साफ-साफ हमारा फैसला है। ठीक इसी तरह किसी एक्ट्रेस को कब तक इंडस्ट्री में काम करना है और कब इंडस्ट्री छोड़नी है यह पूरी तरह उसका फैसला है। बहरहाल कुछ लोगों के लिए इस बात को पचाना मुश्किल है। कोई सना खान को अनस सैयद से शादी करने के लिए ट्रोल करता है तो कोई उनके पहनावे के लिए। इस वायरल वीडियो को देखकर भी लोगों ने खूब स्टेटमेंट पास किए जिसके बाद सना ने खुद सामने आकर सफाई दी।
इसे भी पढ़ेंःअपने ही बच्चों को किस करने पर ट्रोल हो चुके हैं ये सितारे
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।