कपल्स के बीच सही उम्र के अंतर के बारे में क्या कहता है साइंस?

क्या कपल्स के बीच उम्र के फासले रखते है मायने, चलिए जानते हैं।

importance of age gap

कहते हैं कि प्यार में उम्र सिर्फ महज नंबर होता है। लेकिन आज भी समाज में उम्र को लेकर कई तरह की बातें होती हैं। सोसाइटी के लोग उन कपल्स को अलग नजर से देखते हैं जिनके बीच में काफी ज्यादा उम्र का फासला होता है।

क्या ये सच है कि रिलेशनशिप में उम्र महत्व नहीं रखता है। लेकिन अगर आप साइंस की बात मानें तो उम्र का ज्यादा फासला होने पर कपल को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। वही रियल लाइफ में देखे तो बालीवुड में कई ऐसे कपल में जिसकी बीच 10 साल से भी ज्यादा उम्र का फासला है। चलिए जानते हैं बालीवुड कपल के बारें में

shahid

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत

शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा राजपूत से 13 साल बड़े हैं। इतना बड़ा उम्र में गैप होने के बाद भी दोनों बालीवुड के बेस्ट कपल की लिस्ट में आते हैं। कपल के बीच उम्र के फासले को लेकर मानना है कि शादी के लिए उम्र का अंतर मायने नहीं रखता।

इसे भी पढ़ें-देखिए रॉयल पटौदी पैलेस में खुशनुमा वक्त बिताते सैफ अली खान, करीना और तैमूर की तस्वीरें

kareena saif ali khan

करीना कपूर और सैफ अली खान

करीना सैफ अली खान से 10 साल छोटी हैं। दोनों की नजदीकियां फिल्म 'टशन' के सेट पर बढ़ी थीं, जिसके बाद दोनों ने लगभग पांच साल तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर करीना और सैफ ने साल 2012 में शादी रचा ली। इतना बड़ा एज गैप होने के बाद भी दोनो बालीवुड के टॅाप कपल के लिस्ट में आते हैं।

इसे भी पढ़ें-संजय दत्त की पहली फिल्म में इस अभिनेत्री ने निभाया था मां का किरदार, दूसरी फिल्म में किया था रोमांस

sanjay dutt gossips

संजय दत्त और मान्यता दत्त

मान्यता अपने पति के बुरे और अच्छे वक्त में साथ खड़ी हुई हमेशा दिखाई दी हैं। ये बात तो सबको पता है संजय दत्त ने मान्यता से शादी अपनी दूसरी पत्नी रिया पिल्लई से तलाक होने के बाद की थी। मान्यता संजय दत्त से 20 साल छोटी हैं। संजय दत्त और मान्यता की जोड़ी बहुत ही प्यारी जोड़ी है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP