बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेत्री अरुणा ईरानी ने अपने इंटरव्यू में अपने करियर से जुड़े काफी दिलचस्प बातों का खुलासा किया था। अरुणा ने बताया था कि 'उन्होंने अपनी हिंदी फिल्म करियर में कई अलग- अलग तरह के किरदार निभाएं हैं। चलिए जानते हैं अरुणा ईरानी ने अपने करियर और अपनी निजी जिदंगी को लेकर क्या खुलासे किए हैं।
संजय दत्त के संग किया था काम
अरुणा ईरानी ने संजय दत्त की पहली फिल्म में उनकी मां का किरदार निभाया था लेकिन अगली फिल्म में उन्होंने संजय दत्त के साथ रोमांस किया था।
चाइल्ड ऐक्टर के तौर पर ऐक्टिंग डेब्यू किया
अरुणा ईरानी ने हिंदी फिल्म इंडस्टी में साल 1961 में फिल्म 'गंगा जमुना' से एक चाइल्ड ऐक्टर के तौर पर ऐक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद एक्ट्रेस ने कई हिट दी थी।
इसे भी पढ़ें :जब सुष्मिता सेन का हाथ पकड़े नजर आए थे संजय दत्त, जानिए इनके प्यार का दिलचस्प किस्सा
रॉकी से किया था बॉलिवुड में डेब्यू
संजय दत्त की बात करें तो उन्होंने फिल्म 'रॉकी' से 1981 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। बता दे कि इसी फिल्म में एक्ट्रेस अरुणा ईरानी ने मां का किरदार निभाया था।
इसे भी पढ़ें :संजय दत्त के हाथों का स्वाद चखा है?
अरुणा ने खुद बताया कि वह संजय दत्त के साथ किया था रोमांस
अरुणा ने हंसते हुए बताती है कि 'जब वह संजय दत्त के साथ उनकी दूसरी फिल्म में काम कर रही थी, तो वह इस फिल्म में संजय दत्त को सिड्यूस कर रही थी।
टीवी सीरियलों में कर रही है काम
अरुणा ईरानी फिल्मों में काम करने के बाद टीवी सीरियलों में भी काम किया है। इनमें मेंहदी तेरे नाम की, देस में निकला होगा चांद, रब्बा इश्क ना होवे और वैदेही जैसे सीरियल शामिल हैं।
1990 में रचाई थी शादी
अरुणा ईरानी ने साल 1990 में फिल्ममेकर कुक्कू कोहली से शादी की थी और उनका कोई बच्चा नहीं है।
आपको बता दें कि अरुणा ने सिनेमा जगत में 100 या 200 नहीं बल्कि 500 से भी ज्यादा फिल्मों में काम करके अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों