बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त बहुत अच्छा खाना बनाना जानते हैं। संजय दत्त को खाना बनाना बहुत पसंद है। फिल्म भूमि की शूटिंग के दौरान भी उन्होंने आगरा में सेट पर सबके लिए कोरमा बनाया था जिसकी तारीफ खुद उनकी को-स्टार अदिति राव हैदरी ने की। खाने की बातें शुरु हुई तो हमने संजय दत्त से कुछ खाने वाले सवाल पूछे और जवाब जानने के बाद हमें उनके एक और टेलेंट के बारे में पता चला।
सबसे पहले संजय दत्त ने हमें exclusively बताया कि- "मैं बहुत अच्छा कूक करता हूं।"
बेटी इकरा के लिए खाना बनाएंगें
संजय दत्त अपनी बेटियों से कुछ ज्यादा ही प्यार करते हैं। जब हमने उनसे पूछा कि क्या वो इकरा के लिए खाना बनाते हैं तो उन्होंने कहा- "मैं इकरा के लिए खाना बनाना चाहता हूं लेकिन अभी वो बहुत छोटी है उसे समझ में नहीं आएगा कि पापा ने क्या बनाया है। इसलिए अभी नहीं लेकिन जब वो बड़ी होगी तब मैं उसके लिए भी खाना बनाऊंगा।"
संजय दत्त ने फिल्म भूमि के सेट पर कोरमा बनाया
संजय दत्त ने फिल्म भूमि के सेट पर सभी लोगों के लिए कोरमा बनाया था। इस फिल्म की शूटिंग आगरा में हुई थी। संजय दत्त कई दिनों तक अपनी पूरी फिल्म की क्रू के साथ आगरा में ही थे। एक साथ काम करते हुए संजय दत्त सभी के इतना करीब आ गए कि उन्होंने सबके लिए वहां खाना बनाया। संजय दत्त ने कहा- "मैने आगरा में अपनी फिल्म के सभी लोगों के लिए कोरमा भी बनाया था।"
अदिति राव हैदरी को परांठे बनाने सीखाए
फिल्म भूमि में अदिति राव हैदरी ने संजय दत्त की बेटी भूमि का रोल प्ले किया है। फिल्म के सीन में संजय दत्त अदिति को परांठे बनाने सीखा रहे हैं। दिल्ली में प्रमोशन के दौरान अदिति ने हमे बताया- "संजय दत्त बहुत अच्छे कूक हैं उऩ्होने मुझे सीन में भी परांठे बनाने सीखाए हैं।"
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों