ICC Champions Trophy 2025: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीमाइनल मुकाबला आज, जानें कब और कहां फ्री में देख सकते हैं मैच

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आज सेमीफाइनल मुकाबला है। यह मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला है। आइए, यहां जानते हैं कि कहां और कैसे आप चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट देख सकते हैं।    
Watch Champions Trophy Online

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए आज करो या मरो वाला मुकाबला है। जी हां, आज चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला है। जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अबतक भारत और ऑस्ट्रेलिया, दोनों ही एक भी मैच नहीं हारी है। ऐसे में दोनों ही टीमों की नजर फाइनल में जगह बनाने पर है। यही वजह है कि आज के सेमीफाइनल मुकाबले के लिए क्रिकेट फैंस में भी जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार 2.30 बजे से दुबई में खेला जाएगा। अगर आज भारत की जीत होती है, तो फाइनल का मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। वहीं, अगर ऑस्ट्रेलिया जीतता है तो फाइनल लाहौर में खेला जाएगा। आइए, यहां जानते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी।

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?

अगर आप भी क्रिकेट के जबरा फैन हैं और ICC चैंपियंस ट्रॉफी का एक भी मैच मिस नहीं करना चाहते हैं, तो इसका लाइव ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर देख सकते हैं। टीवी के अलावा आप ओटीटी पर भी फ्री में चैंपियंस ट्रॉफी के मैच देखे जा सकते हैं। जी हां, जियोस्टार ऐप और वेबसाइट पर फ्री में ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच देखे जा सकते हैं।

जियोस्टार पर पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि किसी ICC टूर्नामेंट को 16 फीड और 9 अलग-अलग भाषाओं में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी की लाइव स्ट्रीमिंग अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, हरियाणवी, बंगाली, भोजपुरी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में होगी।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच कब से शुरू होंगे?

ICC Champions trophy free streaming

ICC चैंपियंस ट्रॉफी के मैच इंडियन स्टैंडर्ड टाइम के अनुसार, दोपहर 2:30 बजे से शुरू होंगे। वहीं, टॉस का समय दोपहर 2 बजे का है। बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है, लेकिन भारत अपने सभी मैच दुबई से खेलने वाला है। वहीं, अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो फिनाले दुबई में होगा। वहीं, अगर ऐसा नहीं होता है तो पाकिस्तान में ही फाइनल मैच खेला जाएगा।

इसे भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेट टीम की 6 महिला क्रिकेटर्स जिन्होंने अपने खेल से बना दिया इतिहास

भारत और पाकिस्तान के बीच कब होगा मैच?

ICC चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान का मैच माना जा रहा है। जी हां, यह मैच 23 फरवरी को होगा। 23 फरवरी का यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स और जियोस्टार पर देखी जा सकती है।

ICC चैंपियंस ट्रॉफी का फॉर्मेट क्या है?

Indian Cricket team

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सभी मैच वनडे हैं। यह सभी मैच 8 टीमों के बीच होने वाले हैं, जिसके लिए दो ग्रुप बनाए गए हैं, जिसमें 4-4 टीमें हर ग्रुप का हिस्सा होंगी। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश हैं और ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला ऐसे तो 19 फरवरी से शुरू हो रहा है, लेकिन 23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान के बाद 2 मार्च से नॉकआउट स्टेज शुरू होगा। 2 मार्च तक ग्रुप स्टेज के 12 मैच खेले जाएंगे, जिसमें हर ग्रुप के 6-6 मैच होंगे। फिर 4 फरवरी को पहला सेमीफाइनल मैच होगा और दूसरा 5 मार्च को खेला जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो, फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा।

इसे भी पढ़ें: क्या आप दे सकते हैं क्रिकेट से जुड़े इन सवालों के जवाब?

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल

19 फरवरी को पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पाकिस्तान के कराची शहर में खेला जाएगा। आइए, यहां देखते हैं कि कौन-सी टीम का मुकाबला किसके साथ कौन-सी डेट और किस जगह पर होने वाला है।

डेट किसका मुकाबला-किसके साथ वेन्यू
19 फरवरी पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड कराची
20 फरवरी बांग्लादेश बनाम भारत दुबई
21 फरवरी अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका कराची
22 फरवरी ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड लाहौर
23 फरवरी पाकिस्तान बनाम भारत दुबई
24 फरवरी बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड रावलपिंडी
25 फरवरी ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका रावलपिंडी
26 फरवरी अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड लाहौर
27 फरवरी अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया लाहौर
1 मार्च दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड कराची
2 मार्च न्यूजीलैंड बनाम भारत दुबई
4 मार्च सेमीफाइनल दुबई
5 मार्च सेफीफाइनल लाहौर
9 मार्च फाइनल लाहौर या दुबई
10 मार्च रिजर्व डे -

क्यों रखा गया है रिजर्व डे?

अगर सेमीफाइनल या फाइनल मैच वाले दिन बारिश हो जाती है और मुकाबला रुक जाता है, तो वह अगले दिन खेला जाएगा। इसी वजह से रिजर्व डे रखा जाता है। ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 10 मार्च का दिन रिजर्व-डे के तौर पर रखा गया है। वहीं, अगर रिजर्व डे पर भी रिजल्ट सामने नहीं आता है, तो ग्रुप स्टेज की प्वाइंट्स टेबल में जो टीम टॉप पर होगी, उसे फाइनल में जाने का मौका मिलेगा।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Jagran.Com and Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कितनी टीमें हैं?

    ICC चैंपियंस ट्रॉफी में 8 टीमें खेल रही हैं, जिन्हें दो ग्रुप्स में बांटा गया है।