भारत की गली-गली में क्रिकेट बसता है। गर्मियों की छुट्टियां हों या फिर सर्दियों की दोपहर, हर गली-मोहल्ले में बच्चे क्रिकेट खेलने को तैयार रहते हैं। अगर गलती से किसी दिन टीवी पर इंडिया का मैच आ रहा हो, तो उस दिन लोग अपने आप ही हॉलिडे मनाने लगते हैं। पर क्या ऐसा ही आप महिला क्रिकेट टीम के लिए भी करते हैं? महिलाओं की क्रिकेट टीम भी कुछ कम नहीं है जनाब। आपको शायद पता ना हो, लेकिन हमारी भारतीय क्रिकेट टीम की महिला खिलाड़ियों ने भी अपने नाम कई खिताब दर्ज कर रखे हैं।
वैसे तो इन खिलाड़ियों को पहचान की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन फिर भी आज हम आपको इनके बारे में थोड़ी सी जानकारी दे ही देते हैं।
1. मिताली राज
तापसी पन्नू की फिल्म 'शाबाश मिथू' अगर आपने नहीं भी देखी, तो भी इनका नाम तो सुना ही होगा। मिताली को महिला क्रिकेट टीम का सचिन कहा जाता है। भारतीय क्रिकेट टीम की सर्वश्रेष्ठ बैटर हैं ये। मिताली ने अपने दो दशकों के करियर में सबसे बड़ा अचीवमेंट तो यही हासिल किया है कि इन्होंने दो बार क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल्स में टीम को पहुंचाया है। किसी पुरुष कैप्टन ने भी ऐसा नहीं किया। मिताली ने सितंबर 2019 में टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप से संन्यास ले लिया था और 2022 में उन्होंने क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह दिया था, लेकिन अभी भी उनके रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया।
मिताली एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 7000 रन पार करने वाली एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं। उसके साथ ही एक दिवसीय मैचों में लगातार 7 बार 50 रन बनाने वाली एकमात्र खिलाड़ी। 2019 में मिताली 200 एकदिवसीय मैच खेलने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी थीं और इसी साल उन्होंने क्रिकेट में 20 साल पूरे कर लिए थे। जुलाई 2021 में, वह चार्लोट एडवर्ड्स के 10,273 रनों के रिकॉर्ड को तोड़कर महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गईं।
मिताली का नाम अभी भी दुनिया के सबसे अच्छे क्रिकेट प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल है।
इसे जरूर पढ़ें- भारत की मिताली राज ने क्रिकेट के क्षेत्र में कायम की मिसाल, जानें क्या है पूरी खबर
2. हरमनप्रीत कौर
हरमनप्रीत कौर अपने गुरू वीरेंद्र सहवाग की तरह ही खेल खेलना चाहती हैं। उन्होंने बिग बैश लीग ऑस्ट्रेलिया के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय खिलाड़ी थीं। किसी पुरुष खिलाड़ी ने भी अभी तक यह उपलब्धि हासिल नहीं की है।
2018 में हरमनप्रीत पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सेंचुरी बनाई। वह एकलौती भारतीय महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने टी20 में 3000 रन से ज्यादा बनाए हैं। 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलते हुए वह एकलौती भारतीय खिलाड़ी (पुरुष या महिला) बन गईं जिन्होंने 100 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेले हैं। हरमनप्रीत वाकई ऑलराउंडर हैं।
3. स्मृति मंदाना
जून 2018 में स्मृति को बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) द्वारा 'बेस्ट वुमन इंटरनेशनल क्रिकेटर' का अवॉर्ड मिला था। 2018 दिसंबर में ICC द्वारा भी उन्हें यह अवॉर्ड दिया गया था। 2013 से ही स्मृति के खेल में बेहतरी होने लगी। उन्होंने अक्टूबर 2013 में वन डे गेम में 200 रन से ज्यादा बनाए और ऐसा करने वाली वह पहली महिला क्रिकेटर बन गईं। 2016 में वुमन चैलेंजर ट्रॉफी में भी उन्होंने बहुत शानदार प्रदर्शन किया।
स्मृति ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेजी से 50 रन बनाए और 24 गेंदों में ही रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 2018 में वुमन्स वर्ल्ड टी20 में उन्हें स्टार ऑफ द टीम कहा जा रहा था। इसके अलावा, वह तीसरी ऐसी क्रिकेटर हं जिन्होंने वर्ल्ड टी20 मैचों में 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं।
स्मृति पहली महिला क्रिकेटर बनीं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओडीआई और टेस्ट क्रिकेट में सेंचुरी बनाई।
4. झूलन गोस्वामी
झूलन निशित गोस्वामी के ऊपर भी बॉलीवुड फीचर फिल्म बन चुकी है। 1992 क्रिकेट वर्ल्ड कप देखने के बाद झूलन ने क्रिकेटर बनने का फैसला किया। झूलन और मिताली राज ने मिलकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड में पहली टेस्ट सीरीज जिताई (2006-07)।
2008 में झूलन चौथी महिला क्रिकेटर बनीं जिन्होंने 100 विकेट लिए। 2010 में उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। 2012 में पद्मश्री पाने वाली वह दूसरी महिला क्रिकेटर बनीं। 7 फरवरी 2018 में झूलन पहली महिला क्रिकेटर बनीं जिन्होंने 200 विकेट लिए थे।
5. दीप्ति शर्मा
दीप्ति शर्मा ऑलराउंडर क्रिकेटर हैं जो लेफ्ट हैंड से बैटिंग करती हैं और राइट हैंड से बॉलिंग। 2018 के डाटा के हिसाब से वह ICC क्रिकेट रैंकिंग के ऑलराउंडर की लिस्ट में तीसरे पायदान पर रही हैं। 188 रन के साथ वह तीसरे पायदान पर रही हैं ओडीआई क्रिकेट में इतना हाई स्कोर बनाने के लिए।
दीप्ती शर्मा Women’s Premier League (WPL) में हैट्रिक बनाने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर बनी थीं। आईसीसी वुमन्स वर्ल्ड चैम्पियनशिप में पूनम रावत के साथ मिलकर 320 रनों की शानदार ओपनिंग देने वाली भी दीप्ति शर्मा ही थीं।
इसे जरूर पढ़ें- मिताली राज ने रचा इतिहास, 200 वनडे खेलने वाली विश्व की पहली महिला क्रिकेटर
6. पूनम यादव
पूनम भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने अपने नाम कई खिताब हासिल किए हैं। सितंबर 2018 में पूनम 57 विकेट्स के साथ टी20 इंटरनेशनल में 39 मैच में सबसे तेजी से विकेट लेने वाली भारतीय खिलाड़ी बन गईं। वह अकेली फ्रंट लाइन बॉलर थीं जिन्होंने 2018 का हर टी20 मैच खेला।
उनका बेस्ट बॉलिंग परफॉर्मेंस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहा है जिसमें 4-0 और 19-4 के स्कोर के साथ उन्होंने विकेट लिए हैं।
इस तरह भारतीय क्रिकेट टीम में और भी कई धुरंधर खिलाड़ी हैं जिन्होंने देश के लिए गौरव हासिल किया है। इनमें से कितनों के बारे में आपको पता था? अपने जवाब हमें कमेंट बॉक्स में दें। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों