“मेरी पत्नी के साथ छेड़खानी की जा रही थी और सड़क पर लगभग 100 से 150 लोग खड़े होकर वीडियो बना रहे थे।“
16 दिसंबर 2012 को हुए निर्भया कांड के बाद देर रात तक दिल्ली में घूमने में ज्यादातर लड़कियों को डर लगता है और नया साल शुरू होने से पहले लड़कियां अपनी सुरक्षा को लेकर सिर्फ सरकार के लंबे-चौड़े वादे सुनती हैं। कुछ ऐसा ही हुआ 28 वर्षीय एक एयर होस्टेस और उसकी दो महिला मित्रों के साथ।
एयर होस्टेस के पति ने रेडियो सिटी की आरजे गिन्नी को दिए इंटरव्यू में बताया कि वो अपनी पत्नी और दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मनाने के बाद घर जाने की तैयारी कर रहे थे और इसी बीच उनके साथ एक घटना घटी। उन्होंने कहा, “वो अपनी पत्नी और दोस्तों के साथ देर रात 1.30 बजे के आसपास श्री अरबिंदो मार्ग के एक कैफे से बाहर निकले थे और कैब का इंतजार कर रहे थे। इतने में ही दो लड़कों ने मेरी पत्नी और उसके दोस्तों पर भद्दी टिप्पणियां करना शुरू कर दिया।“
आगे उन्होंने बताया कि उन्होंने दो पुलिसवालों की सहायता ली और पुलिसकर्मियों ने उन दो लड़कों थप्पड़ लगाकर भगा दिया लेकिन 10 मिनट बाद ही वो दो लड़के अपने साथ 10 लड़के और लेकर आ गए। इसके बाद उन्होंने मार-पिटाई शुरू कर दी। सड़क के बीचों-बीच पीट रहे थे और लोग खड़े होकर देख रहे थे।
Read more: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में तीन तरह के बचत खाते खुलवा सकती हैं आप, जानिए इनकी खूबियां
150 लोग सड़क पर तमाशा देख रहे थे
एयर होस्टेस के पति ने बताया, “10 लड़के मेरी पत्नी और दोस्तों के साथ मार-पिटाई कर रहे थे और सड़क पर खड़े लोग वीडियो बना रहे थे। यहां तक कि उन लड़कों ने मेरी पत्नी को बलात्कार की धमकी भी दी। मेरी पत्नी के शरीर के ऊपरी हिस्से में चोट लगी। मैं, मेरी पत्नी और मेरे दोस्त अभी भी सदमे में हैं।“
उन्होंने बताया, “मेरी एक महिला मित्र भागने में कामयाब रही और पुलिस को बुलाया। पुलिस ने हमें एक टैक्सी लाने में मदद की और हम घर के लिए रवाना हुए। तब तक सभी हमलावर भाग चुके थे।“
यहां आपको बता दें कि मंगलवार सुबह दंपति ने हौज खास पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। धारा 354, धारा 506 (आपराधिक धमकी), धारा 379 (चोरी), धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 34 (आम इरादे) के तहत आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों