Happy Hug Day: अपने पार्टनर को इन फनी कोट्स और मैसेज के साथ हग डे करें विश

वेलेंटाइन वीक के स्पेशल दिनों में से एक है 'हग डे' जिसे अधिकतर लोग अपने पार्टनर के साथ मनाते हैं। यहां आप हग डे के फनी कोट्स, मैसेज और फोटो देख सकते हैं, साथ ही अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं-

hug day special Main

वेलेंटाइन वीक के खास दिनें में से एक हग डे है, जिसे लव पार्टनर साथ में सेलिब्रेट करते हैं। इस दिन सभी पार्टनर एक दूसरे को हग करते हैं और एक दूसरे के साथ समय बिताते हैं। लेकिन जरूरी तो नहीं कि सभी का कोई लव पार्टनर हो, इस दिन को खास बनाने के लिए आप हग डे के स्पेशल कोट्स, मैसेज और फोटो यहां देख सकते हैं। इतना ही नहीं, अपने फ्रेंड्स, फैमिली और पार्टनर को हग डे पर हंसाने के लिए इन्हें शेयर भी कर सकते हैं। सोशल मीडिया के जरिए दूर रहकर भी पास रहने का एहसास दिलाना आसान है, तो यहां पढ़िए हग डे के फनी कोट्स।

hug day special inside

1- सुना है कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है,

समझ नहीं आ रहा.. आप लोगों ने ऐसा क्या खोया होगा?

जो मुझे पाया.. Happy Hug Day 2021

2- जब से है पप्पू को उसकी

प्रेमिका ने गले लगाया,

उस दिन से वह

आज तक नहीं नहाया।।

इसे जरूर पढ़ें:Valentine Day Love Horoscope : जानें वर्ष 2021 का वैलेंटाइन डे आपके लिए रहेगा कैसा

hug day special inside

3- हग डे पर एक लड़की ने पप्पू को

हग कर ऐसे किया उसका दिल चार्ज,

उस दिन से आज तक पप्पू

करवा रहा गर्लफ्रेंड का मोबाइल रिचार्ज।

4- ये वेलेंटाइन डे, टेडी डे और हग डे,

ये सब शादी के पहले खूब होते हैं...

शादी के बाद तो सिर्फ खाना दे, पानी दे, कंबल दे और सोने दे होते हैं।

Happy Hug Day

इसे जरूर पढ़ें:HZ Real Brides: इस दुल्‍हन से जानें शादी से जुड़े उनके अद्भुत अनुभव

hug day special inside

5- कोई कहे इसे जादू की झप्पी

कोई कहे इसे प्यार

मौका खूबसूरत है

आ गले लग जा मेरे यार

6- अगर आज 'हग डे' है,

तो कायदे से कल 13 feb 'हैंड वॉश डे हुआ'

Happy Hug Day 20201

hug day special inside

7- आज हग डे है,

दिन में 3 बार गुनगुने पानी से

कायम चूर्ण लें

और हल्का हो जाएं

'हेप्पी हग डे'

8- खाती पीती जिंदगी का

बस इतना-सा अफसाना है,

एक बार सुबह

एक बार शाम को

हग डे मनाना है…

Happy Hug Day 2021

9- पप्पू की गर्लफ्रेंड उसे फोन करती है

और बोलती है, 'जादू की झप्पी लेजा तू अभी मिलूंगी फिर न दोबारा'...

Hug Day Special

hug day special inside

10- सभी महिलाओं से अनुरोध है कि हग डे पर अपने पति पर नजर रखें,

'नजर हटी सौतन पटी'

हैप्पी हग डे

11- जब दिल एक था, तो मोहब्बत भी एक से थी,

अब जितने टुकड़े, उतनी मोहब्बतें..

मेरे प्यारे दोस्तों को 'हैप्पी हग डे'

अगर आप अपने पार्टनर को भेजना चाहते हैं, लव मैसेज तो ये हैं बेस्ट कोट्स-

12- लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो न हो शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो न हो…

Wish you Happy Hug Day

hug day special inside

13- बातों बातों में दिल ले जाते हो,

देखते हो इस तरह जान ले जाते हो…

अपनी आदतों से दिल को धड़काते हो,

लेकर बाहों में, तुम सारा जहान भुलाते देते हो…

Happy Hug My Love

14- सिर्फ एक बार गले लगाकर,

मेरे दिल की धड़कन सुनो

फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे…

Hug Day मुबारक

hug day special inside

15- एक ही तमन्ना, एक ही आरजू,

बाँहों की पनाह में तेरे,

सारी जिन्दगी गुजर जाए…

Special Hug Day

16- मुझे बाँहों में बिखर जाने दो,

अपनी खुशनुमा साँसों से महक जाने दो,

दिल मचलता है और सांस रूकती हैं

अब तो सीने में आज मुझे उतर आने दो…

Happy Hug Day Dear

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP