क्रिसमस पर बच्चे को बनाना है सांता क्लॉस, इन छोटी-छोटी बातों पर दें ध्यान

अगर क्रिसमस के मौके पर आप अपने बच्चे सांता क्लॉस की तरह रेडी करना चाहती हैं तो पढ़ें यह लेख।

kids dressed like santa claus m

क्रिसमस का त्योहार सिर्फ बड़ों के ही नहीं, बल्कि बच्चों के मन में भी एक एक्साइटमेंट पैदा करता है। यह एक ऐसा त्योहार होता है, जब बच्चे जमकर धमाल मस्ती करते हैं। इतना ही नहीं, क्रिसमस आने से कई दिन पहले से ही उनके मन में सांता और उनके लाए गिफ्ट को लेकर काफी एक्साइटमेंट होती है। वैसे इस मौके पर अधिकतर बच्चे खुद भी सांता बनकर दूसरों को चॉकलेट, टॉफी व अन्य गिफ्ट आदि देते हैं। क्रिसमस से पहले बाजार में भी संाता की कैप से लेकर उसकी ड्रेस मिलने लग जाती है।

इसे भी पढ़े- क्रिसमस पार्टी में इन 7 एक्ट्रेसेस की तरह रेड ड्रेस में दिखें स्टाइलिश

लेकिन अगर आप अपने बच्चे को पूरी तरह सांता बनाना चाहती हैं, जिसे देखकर खुद आप भी सोचने लग जाएं कि यह आपका बच्चा है या सांता, तो सिर्फ उसके लिए सांता जैसे कपड़े लेना ही काफी नहीं है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बताते हैं कि आप क्रिसमस के मौके पर अपने बच्चे को सांता की तरह किस तरह तैयार करें, ताकि वह एकदम रियल नजर आए-

पहनाएं कपड़े

dress kids like santa claus ()

क्रिसमस के मौके पर अगर आप बच्चे को सांता बनाना चाहती हैं तो आप सबसे पहले मार्केट में मिलने वाले सांता क्लॉस के कपड़ें खरीदें। कोशिश करें कि कपड़े खरीदते समय आप बच्चे को साथ ले जाएं और उसका साइज चेक करें। अधिकतर महिलाएं बच्चे के साइज से एक नंबर बड़ा साइज खरीदती हैं ताकि वह अगले साल भी काम आ जाए। ऐसा ना करें, क्योंकि इससे बच्चे की लुक अच्छी नहीं आती।

ठंड का ख्याल

क्रिसमस के दौरान ठंड काफी बढ़ जाती है, इसलिए बच्चे को सांता क्लॉस के कपड़े पहनाने से पहले अंदर गर्म कपड़े जरूर पहनाएं। हालांकि इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आप जो भी पहना रही हैं, वह अच्छी तरह ढक जाए। बच्चे के इनर के स्लीव्स बाहर से ना दिखें। वैसे तो बच्चे के इनर व अंदर के कपड़ों से ही बच्चा थोड़ा -- दिखेगा। अगर ऐसा नहीं है तो पैडिंग के जरिए उसे रियल सांता दिखा सकती हैं।

जरूरी है बेल्ट

dress kids like santa claus ()

यह एक ऐसा स्टेप है, जिसे अक्सर मम्मी भूल जाती हैं। अगर आप बच्चे को सांता बना रही हैं तो वह पूरी तरह रियल दिखना चाहिए। इसके लिए आप उसे बिग ब्लैक बेल्ट और ब्लैक शाइनी बूट्स पहनाना ना भूलें। आप चाहें तो इसके साथ उसे हाथों में व्हाइट कलर के दस्ताने भी पहना सकती हैं। तभी उसकी लुक सांता जैसी नजर आएगी।

दाढ़ी का इस्तेमाल

dress kids like santa claus ()

वैसे तो बच्चे देखने में काफी क्यूट होते हैं, लेकिन जब आप बच्चे को सांता का गेटअप दे रही हैं तो छोटी से छोटी बात पर ध्यान दें। जैसे कि सांता की दाढ़ी। आजकल मार्केट में अलग से सांता की व्हाइट कलर की दाढ़ी मिल जाती है, जिसे आप बच्चे के चेहरे पर लगा सकती हैं। इसके लिए आपको उसे चिपकाना नहीं पड़ता क्योंकि इसमें रबर लगी होती है।

इसे भी पढ़े- Christmas 2019: बजट में रहकर क्रिसमस पर सजाना है घर, यहां से लें आईडिया

वैसे अगर संभव हो तो आप व्हाइट दाढ़ी के साथ बच्चे को व्हाइट कलर के हेयर्स भी लगाएं। साथ ही उसे चश्मा भी लगाएं। सांता एक बूढ़ा इंसान था और इसलिए चश्मा लगाना अच्छा विचार है।

कैप भी जरूरी

dress kids like santa claus ()

जब सांता के लुक की बात हो तो कैप को किस तरह भूला जा सकता है। आप बच्चे को मार्केट में मिलने वाली सांता की पॉम पॉम वाली कैप पहनाएं। साथ ही एक छोटा रेड कलर का बैग जिसमें दूसरों बच्चों के लिए उपहार हों।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP