Imran Khan Arrest: क्रिकेट से लेकर राजनीति तक इन 3 महिलाओं ने इमरान खान के फैसलों को कुछ यूं किया प्रभावित

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से देश में उथल-पुथल का माहौल है। यह पहली बार नहीं है जब इमरान खान चर्चा का विषय बने हैं। अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी उन पर कई सवाल उठे थे।

 
Imran Khan Controversy

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और फिर प्रधानमंत्री बने इमरान खान जब से गद्दी पर बैठे हैं, तभी से उन्हें लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। बता दें कि तोशाखाना मामले में इमरान खान को कोर्ट से झटका लगा और उन्हें दोषी करार कर दिया गया है। उन्हें मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया था और तभी से पूरे देश में हिंसा शुरू हो चुकी है। खैर यह पहली दफा नहीं है जब इमरान खान के कारण पाकिस्तान की सियासत गर्म रही। इससे पहले भी उनके कंट्रोवर्शियल बयानों और रूढ़िवादी विचारधारा ने लोगों को सोचने पर मजबूर किया है।

लेकिन अगर सोचा जाए तो क्या यह कहा जा सकता है कि उनके जीवन में आने वाली 3 महिलाओं ने उनके फैसलों को बड़े स्तर पर प्रभावित किया? एक ऐसा व्यक्ति जो हमेशा अपने खुशमिजाज, स्टाइलिश, कॉन्फिडेंट व्यवहार के लिए जाना जाता था। जिनके चर्चे क्रिकेट की पारी को लेकर ही नहीं, बल्कि अपने अफेयर्स को लेकर भी होते थे, वह आखिर कैसे इतनी रिग्रेसिव सोच के साथ आगे बढ़ रहा है?

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान को एक प्लेबॉय राजनेता के रूप में जाना जाता है। क्रिकेट के दिनों में भी बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों के साथ उनका नाम जुड़ा। इसके बाद उन्होंने 3 महिलाओं से शादी की जिन्होंने शायद उनके फैसलों को प्रभावित किया।

इस आर्टिकल के जरिए चलिए जानते हैं कि इमरान खान के जीवन में आने वाली उन महिलाओं के बारे में। साथ ही जानेंगे कि कैसे इमरान की राजनीतिक विचारधारा इस दौरान बदलने लगी।

इमरान खान के जीवन का वो फेज़ जब उन्हें प्लेबॉय कहा जाता था

Imran khan with wife jemima

1971 से इमरान खान ने क्रिकेट खेलना शुरू किया था। वह पाकिस्तान नेशनल टीम के कप्तान थे और उन दिनों उनकी लोकप्रियता के काफी चर्चे थे। शायद ही ऐसी कोई लड़की होगी, जिसने इमरान खान पर अपना दिल न हारा हो। इमरान भी पूरे आशिक मिजाज थे और बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों के साथ उनका नाम जोड़ा गया था। उस दौरान उनके बेपरवाह अंदाज को पसंद किया जाता था। 1995 में उन्होंने ब्रिटिश सोशलाइट जेमिमा गोल्डस्मिथ से शादी की, तो उनकी छवि एक तेज तर्रार और लिबरल आदमी की नजर आई।

इसे भी पढ़ें: भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी मौजूद है एक लाल किला, जानें कुछ रोचक तथ्य

दूसरी शादी के बाद इमरान का रूढ़िवादी चेहरा दिखा

imran khan with wife reham khan

जेमिमा और इमरान की शादी 9 साल चली थी और साल 2004 में दोनों अलग हो गए थे। इसके लगभग 11 साल बाद उन्होंने पाकिस्तानी पत्रकार और फिल्म निर्माता रेहम खान से निकाह किया। हालांकि ये शादी बस 9 महीने चली और दोनों उसी साल अक्टूबर में अलग भी हो गए, लेकिन इस दौरान उनका रूढ़िवादी चेहरा भी लोगों के सामने आया। कई मीडिया रिपोर्ट्स ने खान को जिहाद के नाम पर आतंकवादियों का समर्थन देने का आरोप भी लगाया।

इमरान खान का अल्ट्रा कंसर्वेटिव विचारधारा वाला फेज

imran khan with wife bushra bibi

साल 2018 में इमरान ने बुशरा बीबी से शादी की और आपको बता दें कि उनकी पत्नी आमतौर पर पर्दा रखती हैं। उनकी शादी के काफी समय बाद बुशरा का चेहरा लोगों के सामने आया। इमरान ने 'द यूएस सन' को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि सूफीवाद में उनकी और उनकी पत्नी की काफी दिलचस्पी रही है, जिसने उन्हें एक-दूसरे से मिलाने में मदद की। इस दौरान यह कहा जाने लगा कि इमरान खान के राजनीतिक और वैचारिक विचार भी अधिक प्रतिगामी हो गए हैं। उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में ऐसे कई बयान दिए, जिन्होंने यह सोचने पर सबको मजबूर किया कि कैसे एक Flamboyant इंसान जिसकी छवि लिबरल थी, इतना पीछे चला गया।

इसे भी पढ़ें: क्‍या सच में रेखा और इमरान खान की होने वाली थी शादी, जानें सच

तीन महिलाओं के साथ इमरान खान की शादियां उनकी राजनीतिक-धार्मिक विचारधारा में बहाव के साथ मेल खाती हैं। आपका इस बारे में क्या ख्याल है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP