How To Save Mobile Data Usage Whatsapp Trick: वॉट्सऐप आज के समय में सबसे ज्यादा यूज होने वाले पर्सनल चैट ऐप्लीकेशन्स में से एक है। रोजाना करोड़ों-अरबों लोग इसका इस्तेमाल मैसेज शेयर करने के लिए करते हैं। वॉट्सऐप ना केवल आपको मैसेजिंग की सुविधा देता है, बल्कि यह वॉइस कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग और ऑनलाइन पेमेंट का भी ऑप्शन एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करता है। वॉट्सऐप आए दिन यूजर्स की जरूरत के हिसाब से खुद को अपडेट करता रहता है और नए फीचर्स लॉन्च करता है। अगर आप वॉट्सऐप का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और सिर्फ इसके ही इस्तेमाल से आपका डाटा बहुत जल्दी खत्म हो जाता है, तो आज हम आपको एक ऐसी शानदार ट्रिक के बारे में बताएंगे, जिससे आप छोटे रिचार्ज में भी आराम से वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर पाएंगे। आइए जानें, किसी सेटिंग की मदद से हम वॉट्सऐप को ज्यादा डाटा खर्च किए बिना भी इस्तेमाल कर सकते हैं?
यह भी देखें- स्टेट्स में टैग से लेकर मैसेज ड्रॉफ्ट तक, व्हाट्सएप के नए फीचर्स हैं कमाल
वॉट्सऐप ना केवल मैसिजिंग की सुविधा देता है, बल्कि इससे कॉल करना भी आसान है। इससे बिना फोन बैलेंस के भी कॉल की जा सकती है। इसके अलावा आप इससे फोटो और वीडियो शेयर कर सकते हैं। यह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की भी सुविधा देता है, जिससे आप बिना किसी डर के अपनी हर बात दूसरे व्यक्ति से वॉट्सऐप पर शेयर कर सकते हैं। अक्सर ज्यादा फोटो या वीडियो शेयर करने और वीडियो-ऑडियो कॉल करने से डाटा जल्दी खत्म हो जाता है। ऐसे में आप एक छोटी-सी सेटिंग ऑन करके कम डाटा में ही वॉट्सऐप चला सकते हैं।
यह भी देखें- WhatsApp पर जल्द ही एक्टिव होने वाला है यह खास फीचर, आप भी जान लें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Her Zindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।